breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफिल्म रिव्यूबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

Sky Force Movie Review: दर्शकों के यह रिएक्शन..! OMG..!! करें फ्री में Download

अक्षय कुमार की स्काई फ़ोर्स दर्शकों को सिनेमाघरों में खीच लाएगी या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, पर बात करें फिल्म की तो यह साधारण फिल्म बनकर रह गयी है.

Sky Force Movie Review In Hindi Free Movies Download 

नईं दिल्ली (समयधारा) : खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की नयी फिल्म स्काई फ़ोर्स आज सिनेमाघरों में आ गयी l 

बात करे फिल्म की तो यह साधारण फिल्म बनकर रह गईं l दर्शकों को सिनेमाघरों में खीच लाएगी या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l 

अब जान लेते है मूवी का रिव्यु  (Sky Force Movie Review In Hindi )

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर निर्देशित ‘स्काई फोर्स’ में एक्टर अक्षय कुमार, निमरत कौर, वीर पहाड़िया, सारा अली खान के साथ शरद केलकर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी भी मुख्य भूमिका में हैंl

एक्शन ड्रामा फिल्म की कहानी 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के हमले पर आधारित है,

जो भारत की पहली एयर स्ट्राइक थीl आज यानी 24 जनवरी को रिलीज हुई स्काई फोर्स फिल्म का रिव्यू पढ़ें हिंदी मेंl

Sky Force Movie Review In Hindi Free Movies Download 

स्काई फोर्स की कहानी भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध पर आधारित है जिसमें एक स्क्वाड्रन लीडर लापता हो गए थेl

ये स्क्वाड्रन लीडर एबी देवैया थे जिनका किरदार परदे पर वीर पहाडिया ने निभाया हैl

फिल्म की शुरुआत फ्लैशबैक से होती है और शुरुआत में 1971 की जंग आती हैl कहानी के केंद्र में शहीद एबी देवैया हैं,

लेकिन फिल्म में उनकी कहानी बहुत ही कम देखने को मिलती हैl वायु सेना के एक नायक और उसकी जिंदगी को बहुत कम स्पेस मिलता हैl

जबकि ये फिल्म उसी पर बेस्ड हैl यही बात अटकती भी हैl कुछ सीन को छोड़ दिया जाए तो देशभक्ति के रंग में रंगी ये फिल्म रोंगटे खड़े करने का काम नहीं करती हैl

फिर डायरेक्टर का फोकस अक्षय कुमार के जरिये ही कहानी को आगे बढ़ाना रहा हैl बेशक देवैया की कहानी में ओपी तनेजा अहम हैं,

लेकिन फिल्म में अगर थोड़ा देवैया की कहानी ज्यादा होती और अक्षय की कम तो यह फिल्म मारक हो सकती थीl

Sky Force Movie Review In Hindi Free Movies Download 

एक्टिंग के मोर्चे पर वीर पहाड़िया ने ठीक-ठाक काम किया हैl फिर एयरफोर्स की पर बनी फिल्मों में फाइट के दौरान एक्सप्रेशन या एक्टिंग का ज्यादा मौका होता नहीं हैl

अक्षय कुमार हर फ्रेम में एक जैसे हैंl फिर वो चाहे 1965 का हो या फिर 1980 के दशक काl

उनके लंबे लंबे डायलॉग भी असरदार नहीं रहते हैंl अक्षय असर जमाने में चूके हैंl सारा अली खान और निमरत कौर के रोल बहुत ही मामूली हैंl

कुल मिलाकर यह फिल्म दर्शकों पर कोई ख़ास असर नहीं डाल पाएगी l  आइये जानते है जिन दर्शकों ने फिल्म को देखा उनके रिएक्शन कैसे है l 

Sky Force Movie Review In Hindi Free Movies Download 

आज अक्षय कुमार की #SkyForce फ़िल्म देखी, यह फ़िल्म देखकर सच में इस बार अक्षय कुमार की तारीफ़ करने का दिल किया, इस फ़िल्म में देशभक्ति और इमोशंस का बहुत अच्छा मिश्रण है।

इस फ़िल्म में आप अंत तक बंधे रहोगे, इसका क्लाइमैक्स वाकई में आपको सोचने पर मजबूर कर देगा, और रही बात म्यूजिक की तो बी प्राक के गाने जबरदस्त हैं,

बैकग्राउंड म्यूजिक भी दमदार है और VFX भी शानदार हैं। इस 26 जनवरी के मौके पर इस बार एक बेहतरीन फ़िल्म आई है, यह फ़िल्म तगड़े में हल्ला मचाने वाली है।

वही अक्षय कुमार के एक फेन ग्रुप ने यह रिएक्शन x पर पोस्ट किया 

अब बात कर लेते है फ्री में मूवी कहा से डाउनलोड कर सकते है l

1. www,filmyzilla.com

2. www.bolly4u.com 

3. www.worldfree4u.com

4. www.khatrimaza.com New HD Movies Direct Free Download Sites 2024  

5.www.pikashow.com

6.Mydownloadtube.net

7. WatchMoviesFree

बॉलीवुड की फ़िल्में (Bollywood Movies Download ) हो या फिर हॉलीवुड की फ़िल्में (Hollywood Movies Download) या फिर साउथ इंडिया की फ़िल्में (South India Movies Download) कोई भी फ़िल्में (HD Movies Download) हो सब डाउनलोड करें वो भी मुफ्त में l 

नयी फ़िल्में (New Movie Download Free) हो या वेबसीरीज अमेज़न हो या फिर नेटफ्लिक्स सभी शो/सीरियल/सीरीज फ्री में डाउनलोड करें l (Amazon Show Download/ NetFlix Show Download / Web-Series Download)

तमिलरॉकर्स (TamilRockers) के सफल होने के बाद कई सारी वेबसाइट है जिन्होंने फ्री में मूवीज हो या सीरीज सभी को डाउनलोड करने का आप्शन दिया है l 

Sky Force Movie Review In Hindi Free Movies Download 

इन में हर एक के बॉस क़रीब-क़रीब 10 सर्वर होते है जिससे आप आसानी से फिल्मों को डाउनलोड कर सकते है l

नीचे कुछ और हिंदी मूवी डाउनलोड (hindi movie download hd) वेबसाइट बताते है जहां से आप कोई भी बॉलीवुड मूवी समेत हिंदी-मराठी-गुजराती-तमिल-तेलगु-हॉलीवुड मूवी अपने मोबाइल पर फ्री में डाउनलोड कर सकते है  l 

full hd bollywood movies free download 1080p

  • मोबाइलमूवीज.इन्फो…… Mobilemovies.info
  • माईडाउनलोडट्यूब.कॉम…..Mydownloadtube.com
  • एचडीमूवीजएमपी4.ओआरजी….Hdmoviesmp4.org
  • एमपी4मेनिया.कॉम…Mp4mania.com
  • थ्रीजीपीमूवीज.वैपका.कॉम….3gpmovies.wap-ka.com

Full hd bollywood movies free download:मुफ्त में यहां से करें नई मूवी डाउनलोड

Full hd bollywood movies free download:मुफ्त में यहां से करें नई मूवी डाउनलोड

 

ऊपर हमने आपको कुछ बेहतरीन मुफ्त एचडी मूवी डाउनलोड साइटों से परिचित कराया है,

जिनका उपयोग मुफ्त में बड़ी या फिर छोटी फिल्में डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है।

यदि आपके पास इसके बारे में कोई प्रश्न या सुझाव है, तो कृपया हमें contact@samaydhara.com के माध्यम से बताएं या नीचे Comments करें।

Sky Force Movie Review In Hindi Free Movies Download 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button