breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

अंकिता लोखंडे का ‘पवित्र रिश्ता’ विक्की जैन के साथ हुआ पक्का, इस दिन होगी शादी

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी(Ankita-Lokhande-Vicky Jain marriage)के कार्ड्स भी छप चुके है और अब जल्द ही दोस्तों-रिश्तेदारों को कार्ड भेजकर आमंत्रित किया जाएगा।

Ankita-Lokhande-to-be-marry-Vicky-Jain-in-December-2021

सुशांत सिंह राजपूत के निधन(Sushant Singh Rajput death) की खबर से आहत हुई उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे अब अपने जीवन में मूव ऑन करने जा रही है।

टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अदाकारा अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande)जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है।

कई बॉलिवुड सेलेब्स की तरह अंकिता लोखंडे के घर भी शहनाई बजने वाली है।

सूत्रों से पता चला है कि अंकिता लोखंडे की शादी की तारीख पक्की हो चुकी(Ankita Lokhande marriage date) है।

Ankita Lokhande to be marry Vicky Jain in December 2021-a

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ जल्द ही इसी साल शादी रचाने जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

अंकिता लोखंडे अब रियल लाइफ में अपना पवित्र रिश्ता विक्की जैन के साथ जोड़ने वाली है।

इस टीवी एक्ट्रेस ने किया सुसाइड-मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट-“माफ कर दो मुझे”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस वर्ष दिसंबर 2021 महीने में ब्याह रचाने वाले(Ankita-Lokhande-to-be-marry-Vicky-Jain-in-December-2021)है।

सूत्रों से पता चला है कि दोनों कपल ने इस वर्ष शादी के लिए 12, 13, 14 की डेट फाइनल कर ली (ankita lokhande-vicky jain wedding date final)है।

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी(Ankita-Lokhande-Vicky Jain marriage)के कार्ड्स भी छप चुके है और अब जल्द ही दोस्तों-रिश्तेदारों को कार्ड भेजकर आमंत्रित किया जाएगा।

अंकिता लोखंडे के फैंस इस खबर को सुनकर खुश है और बेसब्री से अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को विक्की जैन के साथ सात फेरे लेते देखने के लिए बेताब है।

Sushant Singh Rajput: कंगना रनौत ने किया खुलासा,सुशांत की मौत…पर अंकिता…

Ankita-Lokhande-to-be-marry-Vicky-Jain-in-December-2021

आपको बता दें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी इसी वर्ष फाइनल होने से दोनों का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शुमार हो गया है जोकि इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।

Ankita-Lokhande-to-be-marry-Vicky-Jain-in-December-2021

बी टाउन में खबर है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का कथित विवाह भी इस वर्ष दिसंबर में हो सकता है।

Bollywood Breaking : कैटरीना कैफ बनेगी इस स्टार की दुल्हनिया..!

इतना ही नहीं,बॉलिवुड का सबसे हॉट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कूपर भी इस वर्ष शादी रचा सकते है।

इसके साथ ही बीते दिनों खबर आई कि एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा भी शादी करने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजकुमार राव और पत्रलेखा नवंबर में दिवाली के बाद शादी के बंधन में बंधने वाले है।

Bollywood Holi Exclusive-रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी रचाई..! पिता नाराज

यदि ये रिपोर्ट्स सच होती है तो इस बात में कोई शक नहीं रहेगा कि जाते-जाते यह साल कई बॉलिवुड कपल को सात जन्मों के बंधन में बांध देगा और फैंस को एक के बाद एक अपने फेवरेट सेलेब्स कपल की शादी के कार्ड्स देखने को मिलेंगे।

Yeh Rishta…के नैतिक उर्फ करण मेहरा पत्नी संग मारपीट पर गिरफ्तार,मिली जमानत

Ankita-Lokhande-to-be-marry-Vicky-Jain-in-December-2021

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button