breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन

जानियें अनुपमा से लेकर Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein सहित टीवी के चर्चित सीरियल के नए चौकाने वाले ट्विस्ट

खतरों के खिलाड़ी 13 से कटा इस हसीना का कटा पत्ता

anupama-gum-hai-kisi-ke-pyar-mein-khatron-ke-khiladi-13-upcoming-twist-tv-serial-updates-starplus-colors-zee

मुंबई (समयधारा) : टीवी सीरियल की दुनिया में इन दिनों कई सारे चौकाने वाले ट्विस्ट जारी है l

इसी के चलते यह शोज  दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहे है l

स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘अनुपमा’ ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे है।

तो वही खतरों के खिलाडी रियल्टी शो से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है l

पहले बात करते है ‘गुम है किसी के प्यार में'(Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) की l

सीरियल में लगातार आ रहे मोड़ ने दर्शकों को तो इससे बांधा हुआ है।

महाभारत’ के ‘शकुनी मामा’ उर्फ़ Gufi Paintal की हालत बेहद गंभीर

महाभारत’ के ‘शकुनी मामा’ उर्फ़ Gufi Paintal की हालत बेहद गंभीर

बीते दिन भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखने को मिला था कि अंबा सई के सामने अपने अतीत के पन्ने खोलती है।

साथ ही सई से वादा लेती है कि वह इस बारे में सत्या को कुछ न बताए। वहीं दूसरी ओर सई अपने काका के दिल का हाल जानने की कोशिश करती है।

चव्हाण परिवार पाई-पाई का मोहताज हो जाएगा। विराट पूरे परिवार को बताएगा कि सीए के बार-बार टोकने पर भी पाखी ने उसकी बात नहीं सुनी।

ऐसे में उनकी कंपनी इतनी कर्ज में डूब गई है कि उसे बेचने की नौबत आ गई है।

इस बात से भवानी बौखला जाएगी और वह अपने जेवर उतारकर विराट को देगी और बेचने के लिए कहेगी।

पिछले 4 दिनों में 7 सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, 2 की मौत रहस्यमय..?

पिछले 4 दिनों में 7 सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, 2 की मौत रहस्यमय..?

वहीं ओमी और निनाद भी नाराजगी जाहिर करेंगे। विराट परिवार को बताएगा कि कंपनी बेचने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है।

anupama-gum-hai-kisi-ke-pyar-mein-khatron-ke-khiladi-13-upcoming-twist-tv-serial-updates-starplus-colors-zee

सई हिम्मत करके विज्येंद्र काका को सच बता देती है। वह उनसे सर्जरी की बात भी कहती है,

लेकिन बताती है कि अगर सर्जरी में उनकी जान बच भी जाती है तो वह अपनी याद्दाश्त खो देंगे।

ऐसे में विज्येंद्र काका सर्जरी कराने से मना कर देते हैं और कहते हैं कि मैं अपने प्यार की यादों के सहारे जिंदगी बिताना चाहता हूं और उसे भूलना नहीं चाहता हूं।

विज्येंद्र काका की बातें सुनने के बाद सई और विराट एक-दूजे की ओर देखने लगते हैंl

सत्या सई को फोन करेगा, लेकिन उसे पता चल जाएगा कि विराट सई के साथ है।

आशीष विद्दार्थी ने 60 की उम्र में रुपाली बरुआ संग की दूसरी शादी,जानें कौन है वो?

दोनों को यूं साथ में देखकर सत्या बौखला जाएगा। वहीं जब सई घर आएगी तो सत्या उससे नाराज होगा।

सई अपने किये के लिए माफी मांगेगी, लेकिन सत्या उसे कहेगा कि तुम्हें मेरी फिक्र करने की जरूरत नहीं है।

लेकिन तुम्हें सवि की तो चिंता करनी चाहिए थी, जो तुम्हारा इंतजार करते-करते सो गई। सत्या उसे खरी-खोटी सुनाकर चला जाता है।

नील भट्ट के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है।

शो में देखने को मिलेगा कि भवानी काकू के साथ-साथ अश्विनी और सोनाली भी अपने गहने बेचने के लिए तैयार हो जाती हैं।

anupama-gum-hai-kisi-ke-pyar-mein-khatron-ke-khiladi-13-upcoming-twist-tv-serial-updates-starplus-colors-zee

लेकिन करिश्मा कुछ भी देने से मना कर देती है और कहती है कि पत्रलेखा भाभी की किये की सजा मैं क्यों भुगतूं।

लेकिन विराट सबसे बताता है कि गहने बेचने के बाद भी फैक्ट्री को बचाना मुश्किल है। उनके पास इसे बचाने का केवल एक ही रास्ता है।

Aryan Khan को फंसाने की साजिश,शाहरुख से मांगे थे 25 करोड़:CBI ने NCB के पूर्वाधिकारी समीर वानखेड़े पर दर्ज की FIR

अब बात करते है अनुपमा की

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है।

शो में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ देखने को मिल रहे हैं जिसने दर्शकों को हैरान करके रख दिया है।

अनुपमा‘ में अनुपमा और अनुज ने अपने-अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है, जिससे लोगों का दिमाग घूम गया है।

बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि माया अनुज से अनुपमा को तलाक देने के लिए कहती है,

जिसके बारे में सुनकर अनुज भड़क जाता है। अनुपमा सबके सामने ऐलान कर देती है कि दोनों के रास्ते भले ही अलग हो रहे हैं,

लेकिन दोनों के दिल अभी भी एक हैं। हालांकि ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुज अपनी अधूरी प्रेम कहानी का दुख मनाएगा।

Rakul Preet Singh ने -15 डिग्री बर्फीले पानी में बिकनी पहन लगाई आग,Video Viral

anupama-gum-hai-kisi-ke-pyar-mein-khatron-ke-khiladi-13-upcoming-twist-tv-serial-updates-starplus-colors-zee

वह अंकुश से बातचीत के दौरान कहेगा कि वह भले ही दुखी है, लेकिन उसे इस बात की तसल्ली है कि उसने अनुपमा को सारा सच बता दिया।

अनुज अंकुश के सामने कहेगा कि हर प्रेम कहानी का अंत खुशी से नहीं होता, कुछ रिश्ते अधूरे रह जाते हैं।

हमारी भी कहानी अधूरी है, लेकिन प्यार पूरा है। समर की बारात के लिए अनुपमा जोरों-शोरों पर तैयारी करती है।

यहां तक कि वह उसे दूल्हा भी अपने हाथ से बनाती है और उसे पगड़ी भी पहनाती है। समर को दूल्हा बनता देख अनुपमा की आंखों में आंसू आ जाता है।

बा से लेकर काव्या तक समर पर ढेर सारा प्यार लुटाते हैं और उसे खूब सारा आशीर्वाद देते हैं।

काव्या उससे कहती है कि मैं दुआ करूंगी कि तुम्हारी शादी शाह परिवार की बाकी शादियों की तरह बिल्कुल न हो।

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि समर की शादी के लिए अनुपमा बेहद एक्साइटेड होगी।

Full hd bollywood movies free download:मुफ्त में यहां से करें नई मूवी डाउनलोड

वहीं दूसरी ओर डिंपल खुद से बात करेगी कि अब तुझे लड़ना है, लेकिन मुस्कुरा कर।

यहां तक कि बरखा भी उसके कान भरने की कोशिश करेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘अनुपमा’ में शादी के बाद डिंपल समर की जिंदगी नर्क बनाएगी।

इतना ही नहीं, वह शाह परिवार का भी जीना मुश्किल करेगी। anupama-gum-hai-kisi-ke-pyar-mein-khatron-ke-khiladi-13-upcoming-twist-tv-serial-updates-starplus-colors-zee

खतरों के खिलाडी 13 (Khatron Ke Khiladi 13)

 रोहित शेट्टी के धमाकेदार शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है।

सभी खिलाड़ी रेस में आगे बढ़ने और एक-दूजे को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

कुछ ही दिनों में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ टीवी पर भी दस्तक देगा। अभी तक ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से दो लोगों का पत्ता कटा था।

लेकिन दुख की बात तो यह है कि शो से तीसरा एविक्शन भी हो चुका है और इस बार भी टीवी की हसीना पर गाज गिरी है।

Jiah Khan Death Case:सूरज पंचोली हुए बरी,जिया खान सुसाइड केस में थे आरोपी,जानें पूरा मामला

वह हसीना कोई और नहीं बल्कि ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ एक्ट्रेस अंजली आनंद हैं।

 अंजली आनंद रोहित शेट्टी के शो से बाहर हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ-साथ शीजान खान भी डेंजर जोन में थे।

दोनों के बीच एविक्शन स्टंट हुआ था, जिसमें शीजान खान ने जीत हासिल की। लेकिन अंजली आनंद को हार का मुंह देखना पड़ा।

ऐसे में उन्हें रोहित शेट्टी के शो से रातों-रात बाहर भी होना पड़ा। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि अंजली आनंद से पहले अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी को ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।

UttarPradesh-भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने किया सुसाइड

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) से अर्चना गौतम के एविक्शन की भी खबर आई थी। इस बात ने उनके फैंस को हैरान करके रख दिया था।

हालांकि बाद में ये खबर झूठी साबित हुई, जिसके बाद अर्चना गौतम के फैंस ने राहत की सांस ली।

(इनपुट बॉलीवुड लाइफ और एजेंसी से )

 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button