टीवी-तड़का

Anupama में मर जाएंगी ये हसीना, मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता!,जानें वजह

जल्द ही अनुपमा शो से एक और कैरेक्टर की छुट्टी हो जाएंगी। पहले जहां इस शो से अनुपमा के बेटे समर शाह यानि पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, तो वहीं अब खबर आ रही है कि अनुपमा से निधि शाह (Nidhi Shah)जोकि किंजल(Kinjal)का रोल प्ले कर रही है

Share

Anupama-Nidhi-Shah-playing-Kinjal-will-died-in-show

TV की दुनिया में टीआरपी क्वीन रुपाली गांगुली(Rupali ganguly) का शो अनुपमा(Anupama)लगातार नंबर वन की पोजिशन पर कायम है।

इस शो में दर्शकों की रुचि बनाएं रखने के लिए मेकर्स हमेशा नए-नए टविस्ट्स और टर्न्स लाते रहते है।

बीते दिनों जहां गौरव खन्ना(Gaurav Khanna)यानि शो में अनुज(Anuj)के किरदार का एक्सीडेंट करवाया गया तो वहीं अब शो से एक ओर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

जल्द ही अनुपमा शो से एक और कैरेक्टर की छुट्टी हो जाएंगी। पहले जहां इस शो से अनुपमा के बेटे समर शाह यानि पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया,

तो वहीं अब खबर आ रही है कि अनुपमा से निधि शाह (Nidhi Shah)जोकि किंजल(Kinjal)का रोल प्ले कर रही (Anupama-Nidhi-Shah-playing-Kinjal-will-died-in-show)है,उन्हें भी मेकर्स बाहर का रास्ता दिखाने वाले(Makers-end-her-character,here-reason)है।

अनुपमा में मर जाएंगी किंजल यानि निधि शाह

जी हां, प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सीरियल अनुपमा को निधि शाह यानि (Nidhi Shah)किंजल छोड़ने वाली (Nidhi-Shah-playing-Kinjal-will-left-show)है। इसलिए मेकर्स उनकी मौत का सीन शो में प्लॉट कर रहे है।

दर्शक देखेंगे कि शो में किंजल की मौत हो जाएंगी। मौत के साथ ही इस शो में किंजल उर्फ निधि शाह का अनुपमा में सफर खत्म हो(Anupama-Nidhi-Shah-playing-Kinjal-will-died-in-show)जाएगा।

हालांकि पहले भी कई बार खबर आती रही है कि निधि शाह अनुपमा शो को अलविदा कह सकती है,चूंकि वह शो में मां का कैरेक्टर प्ले नहीं करना चाहती।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अनुपमा में ऐसे हो जाएंगी किंजल की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल अनुपमा में दर्शक देखेंगे कि जल्द ही अनुज पूरी तरह ठीक हो गया है और इसी खुशी में अनुपमा अपने घर गणपति बप्पा(Ganpati Bappa)का स्वागत करेगी।

इस उत्सव के दौरान अनुपमा की बहू किंजल का वॉटर बैग लीक हो जाएगा। किंजल बुरी तरह लेबर पेन से तड़पेगी।

आनन-फानन में अनुपमा,वनराज और तोषू किंजल को लेकर अस्पताल भागेंगे। किंजल एक बच्चे को जन्म देकर मर जाएगी।

इस तरह शो में किंजल का कैरेक्टर खत्म हो(Anupama-Nidhi-Shah-playing-Kinjal-will-died-in-show)जाएगा।

अनुपमा के अगले एपिसोड की एक झलक

निधि शाह की पारस कलनावत से दोस्ती बनी बाहर जाने की वजह!

शो में अनुपमा के छोटे बेटे समर शाह का पहले किरदार निभा रहे एक्टर पारस कलनावत की अच्छी दोस्त है निधि शाह।

फैंस का मानना है कि निधि शाह और पारस कलनावत एक-दूसरे को डेट कर रहे है और सूत्रों का मानना है कि निधि शाह की पारस कलनावत से नजदीकियां ही उनके अनुपमा से बाहर होने का कारण बनी(Anupama-Nidhi-Shah-playing-Kinjal-will-died-in-show)है।

खैर,सच क्या है इसकी जानकारी तो केवल निधि शाह ही दे सकती है।

चूंकि पारस कलनावत ने भी शो अनुपमा को कलर्स के दूसरे शो झलक दिखला जा में भाग लेने के कारण छोड़ा है। तो ऐसे में निधि शाह ही बता सकेंगी कि उन्होंने अनुपमा को अलविदा क्यों कहा।

 

 

 

 

Anupama-Nidhi-Shah-playing-Kinjal-will-died-in-show

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।