breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

Bigg-Boss-15:जारी हुआ बिग बॉस15 का पहला प्रोमो,सलमान ने कहा-टीवी पर बैन!

बिग बॉस(Bigg Boss)का यह सीजन ओटीटी(OTT) पर 8 अगस्त से शुरू हो रहा है...

Bigg-Boss-15-first-promo-out-on-Bigg-Boss-OTT-by-Salman-khan

नई दिल्ली:विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss)फिर से कंट्रोवर्सी और धमाल मचाने के लिए तैयार है।

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने इस वर्ष ईद(Eid)के अवसर पर बिग बॉस15(Bigg Boss 15) का पहला प्रोमो वीडियो फैंस के लिए रिलीज कर दिया है।

बिग बॉस15 का पहला प्रोमो वीडियो वूट ओटीटी(#BBOttOnVoot)पर शेयर किया गया (Bigg-Boss-15-first-promo-out-on-Bigg-Boss-OTT-by-Salman-khan)है

इसमें सलमान खान(Salman Khan)अपने उसी शरारती अंदाज में फैंस से रुबरु हो रहे है और बता रहे है कि बिग बॉस15 इतना क्रेजी, इतना ओवर द टॉप हुआ… तो टीवी पर तो बैन हो जाएगा।

वूट ने बिग बॉस15 के प्रोमो को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है।

इस वीडियो में बताया जा रहा है कि बिग बॉस(Bigg Boss) का यह सीजन ओटीटी(OTT) पर 8 अगस्त से शुरू हो रहा है।

Bigg Boss14 विनर रुबीना जब पहुंची घर तो अभिनव शुक्ला ने किया ये सलूक,VIDEO

फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस बार के सीजन में शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट दिखेंगे।

हालांकि शो को लेकर फैंस का मन अभी से बेताब जरुर हो गया है।

बिग बॉस15 का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज

Bigg-Boss-15-first-promo-out-on-Bigg-Boss-OTT-by-Salman-khan

BB15 के पहले प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan)कहते हुए देखे जा सकते है कि “इस बार का बिग बॉस इतना क्रेजी, इतना ओवर द टॉप, टीवी पर तो बैन हो जाएगा।

Bigg Boss14: Confirm! इस हफ्ते घर से बेघर हुए ‘मटर माइंड’ विकास गुप्ता

टीवी पर मैं होस्ट करूंगा, बूट में सूट में ताकि उससे पहले आप देखो वूट(Voot) पे। तो मैं आपसे मिलूंगा टीवी पर।”

सलमान खान के ये सब कहने से ये साफ है कि ओटीटी पर वो शो को होस्ट नहीं करेंगे। बीते दिनों भी इस बात की खबर आई थी कि वो ओटीटी पर होस्ट नहीं करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

TV से पहले बिग बॉस 15 OTT पर करेगा स्ट्रीम

Bigg-Boss-15-first-promo-out-on-Bigg-Boss-OTT-by-Salman-khan

बिग बॉस 15(Bigg Boss15) अपने पहले छह हफ्तों को ओटीटी (voot select) पर स्ट्रीम करेगा, जहां दर्शक वोट देंगे और तय करेंगे कि बीबी 15 के घर में कौन रहेगा, केवल 6-7 कॉमनर्स ही बिग बॉस के घर में प्रवेश कर पाएंगे।

डिजिटल प्रसारण के पूरा होने के बाद शो कलर्स पर आएगा।”

विवादास्पद लेकिन लोकप्रिय रियलिटी शोज में से एक है बिग बॉस

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि यह शो पहली बार डिजिटल होने जा रहा है। इस साल यह अपने रेगुलर टाइम से पहले आ रहा है।

वैसे भी बिग बॉस(bigg boss) हर साल रिलीज होने वाला एक मनोरंजक कार्यक्रम है, जिसके लिये प्रत्येक बीतते वर्ष के साथ दर्शकों का प्‍यार और क्रेज भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

यह भारतीय मनोरंजन जगत के सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित और चर्चित शोज में से एक है।खबर है कि इस वर्ष अनलिमिटेड ड्रामा के साथ बिग बॉस15 और भी बड़ा और भव्‍य होगा।

Bigg-Boss-15-first-promo-out-on-Bigg-Boss-OTT-by-Salman-khan

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button