breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

Bigg Boss15:लड़ाई-झगड़ा काम न आया,इस वीक बाहर हुआ ये सदस्य! लेकिन है ट्विस्ट

हालांकि खबर तो यह भी है कि इस बार वीकेंड का वार(Weekend Ka Vaar) में फराह खान बतौर गेस्ट शामिल हो रही है और बिग बॉस15 से इस हफ्ते किसका सफर खत्म हुआ इसका एलान वही करेंगी।

Bigg-Boss-15-weekend-elimination

मुंबई:आज वीकेंड का वार है।बिग बॉस15 का दूसरे हफ्ते का एलिमिनेशन राउंड आज होने वाला(Bigg-Boss-15-weekend-elimination)है।

हमेशा की तरह सलमान खान(Salman Khan)आएंगे और सदस्यों की क्लास लगाएंगे।

इसके बाद बिग बॉस15(Bigg Boss15)का दूसरा एविक्शन होगा और घर में मौजूद सदस्यों में से किसी एक को अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर वापस अपने घर जाना ही होगा।

इस हफ्ते बिग बॉस15 के घर से बेघर होने के लिए जिन कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार सबसे ज्यादा लटक रही है,वो है-आकासा सिंह (Akasa Singh),अफसाना खान (Afsana Khan) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal). 

BiggBoss15:कम वोटों के चलते ये कंटेस्टेंट इस हफ्ते हुआ घर से बाहर,फैंस होंगे मायूस

अब सूत्रों से पता चला है कि इनमें से अभी तक की वोटिंग के अनुसार, ईशान सहगल को सबसे कम वोट मिले हैं।

इसलिए सोशल मीडिया में अफवाह गर्म है कि सलमान खान आज ईशान खान को बिग बॉस15 से बाहर कर सकते(Bigg-Boss-15-weekend-elimination-Ieshaan-Sehgaal evictedrumours-high)है।

हम अफवाह इसलिए कह रहे है चूंकि हमारे सोर्सेज से अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

हालांकि खबर तो यह भी है कि इस बार वीकेंड का वार(Weekend Ka Vaar) में फराह खान बतौर गेस्ट शामिल हो रही है और बिग बॉस15(Bigg Boss15)से इस हफ्ते किसका सफर खत्म हुआ(Who evicted today Bigg Boss15)इसका एलान वही करेंगी।

बिग बॉस 15 के एक फैन पेज ने दावा किया है कि सलमान खान ने ईशान खान को शो से बाहर कर दिया(Bigg-Boss-15-weekend-elimination-Ieshaan-Sehgaal-evictedrumours-high)है।

 Bigg Boss 15 weekend elimination-Ieshaan Sehgaal evicted rumours high

 

तो वहीं, खबर यह भी आ रही है कि इस हफ्ते बिग बॉस 15(Bigg Boss15)के घर में किसी तरह का कोई एलिमिनेशन होगा ही नहीं।

वैसे इस बात में तो सच्चाई है कि अभी तक प्राप्त वोटिंग आंकड़े के अनुसार, ईशान खान को सबसे कम वोट्स मिले हैं लेकिन खबर है कि सलमान खान इस बार उनको एक और मौका देने वाले हैं।

दरअसल बिग बॉस15 में आते ही रोमांस का तड़का लगाने का श्रेय ईशान सहगल को ही जाता है। उन्होंने घर की सदस्य माइशा अय्यर के साथ रोमांस शुरु कर दिया है।

Bigg Boss 15: आज रात से शुरु हो रहा है बिग बॉस15, देखें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

दोनों के कई किसिंग सीन्स भी शो में देखें गए,जिससे सोशल मीडिया(Social media) पर उबाल आ गया और शो को तड़का भी मिल गया।

Bigg Boss-15-Ishaan-Sehgal-Miesha-Iyer

अब ऐसे में संभव है कि मेकर्स ईशान सहगल(Ieshaan Sehgaal) और माइशा अय्यर(MieshaIyer)की लव स्टोरी के सहारे शो को टीआरपी दिलाना चाहे और उनका एलिमिनेशन न हो।

खैर, आप हमें बताएं कि आप किसे इस हफ्ते बिग बॉस15(Bigg-Boss-15-weekend-elimination) से बाहर देखना चाहते है?

अपने जवाब हमें कॉमेंट बॉक्स में जरुर दीजिएगा।

मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।

 

Bigg-Boss-15-weekend-elimination

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button