bigg-boss-15-Shamita-Shetty-becomes-first-captain-of-this-season
मुंबई:विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस15(bigg-boss15) में फुल ऑन ड्रामा जारी है। इसी बीच बिग बॉस15 के घर को उसकी पहली कैप्टेन मिल चुकी है।
जी हां, बिग बॉस15की पहली कैप्टेन शमिता शेट्टी(Shamita-Shetty)बनी है।
इस सीजन में पहली कैप्टेंसी के लिए मुकाबला शमिता शेट्टी,प्रतीक सेहजपाल और निशांत भट्ट के बीच था।लेकिन कैप्टेन चुनने का अधिकार बिग बॉस(Bigg Boss) ने जंगलवासियों को दिया था।
इसके बाद जंगलवासियों ने आपसी सहमति से शमिता शेट्टी को बिग बॉस15 के घर की पहली कैप्टेन बना (bigg-boss-15-Shamita-Shetty-becomes-first-captain-of-this-season)दिया।
बीते एपिसोड में आपने देखा कि तेजस्वी प्रकाश घर में होने वाले पहले कैप्टेंसी टास्क के रुल्स पढ़कर सभी को सुनाती है।
नियमों के अनुसार,घर में कैप्टेन का चुनाव होना है और इसके लिए दावेदारी सिर्फ शमिता शेट्टी,प्रतीक सेहजपाल और निशांत भट्ट के बीच होगी।
लेकिन जंगलवासी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके बाद कैप्टेंसी टास्क शुरु होता है और तीनों दावेदार अपनी कैप्टेंसी दावेदारी को मजबूत करने के लिए जंगलवासियों से बात करते है।
अंत में ज्यादातर जंगलवासी शमिता शेट्टी के नाम पर सहमति बनाते है और फिर शमिता शेट्टी बिग बॉस15की पहली कैप्टेन बन(bigg-boss-15-Shamita-Shetty-becomes-first-captain-of-this-season)जाती है।
उन्हें कैप्टेन बना देखकर निशांत भट्ट और प्रतीक सेहजपाल मायूस हो जाते है।
बिग बॉस शमिता को कैप्टन बनने पर बधाई देते हैं। वह बताते हैं कि शमिता शेट्टी अब घर और जंगल में सभी कार्यों को देखेंगी।
वहीं दूसरी ओर,घर में प्रतीक सेहजपाल और शमिता शेट्टी के बीच लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं लेती है।
दोनों के बीच भयंकर गलतफहमी हुई और इसका फायदा जंगलवासी उठाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
प्रतीक निशांत से शमिता को लेकर बातें करते हैं।
Bigg Boss15 Promo video:सलमान हुए बेघर,कटेंस्टेंट को भी होगी ‘समस्याएं भयंकर’
घर के जंगल में ईशान सगहल और मायशा अय्यर के बीच दोस्ती गहरी होती नजर आती है और दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं।
इस पर घरवाले दोनों की टांग खिचाई करते हैं। वहीं, जंगल के सदस्य किचन में खाना खाते दिखाई देते हैं।
फिर सायरन बजने पर गुफा में सामान लेने पर एक बार फिर जंगलवासियों और घर के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की होती है।
bigg-boss-15-Shamita-Shetty-becomes-first-captain-of-this-season
ईशान सहगल और मायशा अय्यर के बीच रोमांस होता देख अफसाना खान कहती हैं कि यहां अपनी रोमांस वाली फीलिंग को कंट्रोल रखें।
वह कहती हैं कि वह ऐसा इसलिए कह रही हैं कि क्योंकि उनकी भी फीलिंग भी जाग जाती हैं, तो वह फिर क्या करेंगी। वह तो तड़प कर मर जाएंगी। इस पर सभी खूब हंसते हैं।
इतना ही नहीं, विधि पांड्या बाथरूम में नहा रही होती हैं और तभी प्रतीक सेहजपाल बाथरूम का ताला तोड़ देते हैं। जब विधि नहाकर बाहर निकलती हैं और ताला टूटा देखकर हैरान रह जाती हैं।
विधि यह बात अन्य घरवालों को बताती हैं तो सभी प्रतीक पर खूब गुस्सा निकालते हैं।
करन कुंद्रा प्रतीक को धमकी देते हैं, अगर उन्होंने फिर कभी किसी लड़की के साथ ऐसी हरकत की तो अच्छा नहीं होगा।करण कुंद्रा कहते हैं कि अब ऐसा हुआ तो घर में पूरी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाएंगे चाहे फिर कितना भी पैसा देना पड़े।
वहीं, विधि पांड्या भी प्रतीक सेहजपाल पर नाराज होती हैं। इस पर प्रतीक उनसे माफी मांग लेते हैं। विधि फिर भी प्रतीक पर नाराज होती रहती हैं। प्रतीक की इस हरकत पर घर का माहौल गर्म हो जाता है।
प्रतीक सेहजपाल कहते हैं कि उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा नहीं है।
उन्होंने सिर्फ बाथरूम के दरवाजे के पेंच खोलें हैं। प्रतीक निशांत भट्ट से कहते हैं कि इन लोगों को आरोप लगाना हैं, तो लगाएं लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि जनता देख रही है।
विशाल कोटियान प्रतीक सेहजपाल कहते हैं कि अगर उनकी बहन बाथरूम में नहा रही होती और वह ऐसा करते तो उन्हें बुरा लगता।
इस पर प्रतीक कहते हैं कि जिस मंशा से उन्होंने किया और अगर वह भी उसी तरह करते, तो उन्हें बुरा नहीं लगता। घर में इस बात को लेकर चर्चा चलती रहती है।
bigg-boss-15-Shamita-Shetty-becomes-first-captain-of-this-season