breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

BiggBoss16 – अर्चना गौतम की होगी धमाकेदार वापसी..! जल उठेगा बिगबॉस का घर

दर्शकों की भारी मांग इस दिन अर्चना गौतम एक बार फिर से बिग बॉस 16 के घर में रखेंगी कदम।

bigg boss 16 archana gautam will back on salman khans show bb16

मुंबई (समयधारा) : बिग बॉस 16 (BiggBoss) का घर एक बार फिर सुर्ख़ियों में है,

मेकर्स  दर्शकों की मांग को नकार ही नहीं सकते l भारी डिमांड के चलते घर में अर्चना गौतम की होगी धमाकेदार वापसी..!

जिस कारण बिगबॉस का घर जल उठेगा l सभी कंटेस्टेंट्स सकपका जायेगे l शिव ठाकरे(Shiv Thakare) के चेहरे की हवाइयां उड़ जायेगी l 

बिग बॉस के एक फैन पेज की मानें तो इस शुक्रवार के वार में अर्चना गौतम एक बार फिर से बिग बॉस 16 के घर में कदम रखेंगी।

Bigg Boss 16:अर्चना गौतम ने शिव को मार मार बनाया मोर,बिग बॉस ने किया बाहर,भड़के फैंस ने ट्रेंड किया BRING BACK ARCHANA

Bigg Boss 16:अर्चना गौतम ने शिव को मार-मार बनाया मोर,बिग बॉस ने किया बाहर,भड़के फैंस ने ट्रेंड किया-BRING BACK ARCHANA

दावा किया जा रहा है कि अर्चना गौतम जल्द ही बिग बॉस के सेट पर शूटिंग के लिए पहुंचेंगी।

माना जा रहा है कि मेकर्स HMs वोटिंग के जरिए अर्चना गौतम को शो में भेजेंगे। वहीं ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्चना गौतम मेकर्स की मर्जी से सीधा घर पर प्रवेश करेंगी।

अर्चना गौतम के अलावा अर्जुन बिजलानी सनी लियोनी भी बिग बॉस 16 के घर में जाने वाले हैं। इस दौरान सितारे लव टेस्ट देने वाले हैं। 

bigg boss 16 archana gautam will back on salman khans show bb16

बिग बॉस16(Bigg Boss16)अब फुल गेयर में आ चुका है। घर में लड़ाई झगड़ा,रोना धोना फुल ड्रामा चरम पर है।

कंटेस्टेंट्स शो में बने रहने के लिए हर हद पार करने को पूरी तरह से तैयार है और हो भी क्यों न चूंकि इस बार बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट्स के साथ खेल खेल रहे है।

ऐसे में बीती रात बिग बॉस16 में एक ऐसा वाक्या हो गया है,जिसके चलते सोशल मीडिया(Social Media) पर तूफान मचा है।

दरअसल, बिग बॉस16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम(Archana Gautam)और कंटेस्टेंट शिव ठाकरे(Shiv Thakare) के बीच गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई पर उतर आई।

शो में अपने तकिया कलाम मार…मार…के तूझे मोर बना दूंगी से…फेमस हुई अर्चना गौतम ने अपनी कथनी को बीती रात सच कर दिखाया है।

शिव ठाकरे जब अर्चना गौतम को बहस के दौरान प्रवोक करते है तो गुस्से से तिलमिलाई अर्चना गौतम शिव ठाकरे पर हाथ उठा देती(Bigg Boss 16 Archana Gautam eliminated due to physical violence with Shiv thakare fans reacted)है।

जिसके बाद शिव ठाकरे सहित घर के सभी सदस्य खासकर शिव ठाकरे गैंग अर्चना को बिग बॉस 16 के घर से बाहर करने की जमकर मांग करते है।

Bigg Boss 16:Archana Gautam eliminated due to physical violence with Shiv thakare-fans reacted with trend-BRING BACK ARCHANA
अर्चना गौतम बिग बॉस16 से बाहर

जिसके चलते बिग बॉस(Bigg Boss)अर्चना गौतम को घर के अहम नियम ‘हिंसक व्यवहार’ का उल्लंघन करने के कारण सजा देते है और अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 के घर से बाहर कर देते(Bigg Boss 16 Archana Gautam eliminated)है।

यह देखकर फैंस भड़के हुए है। bigg boss 16 archana gautam will back on salman khans show bb16

Bigg Boss 16 Archana Gautam eliminated due to physical violence with Shiv thakare fans reacted with trend BRING BACK ARCHANA

फैंस ने जब लाइव फीड में अर्चना गौतम को बिग बॉस16 से बाहर होते देखा तो वे आग बबूला हो गए।

बस फिर क्या था ट्विटर पर अर्चना गौतम को बिग बॉस16 में वापस लाने के लिए एक ट्रेंड चलाया गया #BRINGBACKARCHANA.

BiggBoss के घर से रातों रात बाहर हुई यह बड़ी सदस्य, रो-रो कर हुआ बुरा हाल

Bigg Boss 16 Archana Gautam eliminated due to physical violence with Shiv thakare fans reacted

इतना ही नहीं, फैंस शिव ठाकरे की पिटाई के मजे भी ले रहे है और मेरठ की नेता अर्चना गौतम के तकिया कलाम मार…मार…के…मोर बना दूंगी….की फोटोज पर शिव ठाकरे की पिक्चर लगाकर फन्नी मीम्स बना रहे है और अर्चना को शो से बाहर करने का विरोध भी जता रहे है।

Bigg Boss16:लीक हुई बिग बॉस 16 के घर की फोटोज,सलमान खान के शो की इस बार होगी ये थीम

bigg boss 16 archana gautam will back on salman khans show bb16

https://twitter.com/_no___one______/status/1590306599918501889?s=20&t=pxPJ8yD-RB5FpFg1Eci1rg

Bigg Boss 16 Archana Gautam eliminated due to physical violence with Shiv thakare fans reacted

 

हालांकि इन सबके बीच अभी अभी एक लेटेस्ट अपडेट यह आया है कि सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखकर बिग बॉस मेकर्स अर्चना गौतम को शो में वापस लाने को मजबूर हो जाएंगे।

जी हां, अर्चना गौतम फैंस के लिए यह खुशखबरी हो सकती है चूंकि वह लगातार मांग कर रहे थे कि अर्चना गौतम बिग बॉस16 में सबसे ज्यादा एंटरटेंनिंग है और शो में उन्होंने कोई इतना ज्यादा भी शिव ठाकरे पर हाथ नहीं उठाया है,जिसके चलते मेकर्स ने उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया(Bigg Boss 16 Archana Gautam eliminated due to physical violence with Shiv thakare)है। 

Bigg Boss15 Breaking:तेजस्वी प्रकाश बनी बिग बॉस15 की विजेता,प्रतीक सहजपाल रहे रनरअप

फैंस लगातार शो में अर्चना को वापस लाने की मांग कर रहे है और सूत्रों से पता चला है कि बिग बॉस और मेकर्स को जल्द ही फैंस के आगे झुकना पड़ेगा चूंकि फैंस शो के बॉयकाट की मांग कर रहे है,अगर अर्चना गौतम को वापस नहीं लाया गया।

इसलिए,भले ही फिलहाल के लिए अर्चना गौतम का सफर बिग बॉस16 में खत्म हो गया(Bigg Boss 16 Archana Gautam eliminated due to physical violence with Shiv thakare fans reacted) है लेकिन जल्द ही मेकर्स को फैंस के सैलाब के आगे झुकना पड़ेगा और इस सीजन की एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट अर्चना गौतम एक बार फिर से शो में वापसी करती दिख सकती(Archana Gautam’s comeback in Bigg Boss 16)है। 

हालांकि इस खबर की पुष्टि फिलहाल हम नहीं कर सकते लेकिन बिग बॉस तक नाम के ट्विटर हैंडल के हवाले से दावा किया जा रहा है कि मेकर्स को फैंस की ओर से लगातार ट्रोल किया जा रहा है और शो की टीआरपी बनाएं रखने के लिए आखिरकार मेकर्स अर्चना गौतम को फिर से शो में वापस लेकर आएंगे।

साजिद खान के कारण हुई अर्चना गौतम घर से बाहर भड़के फैंस ने कहा बिग बॉस का दामाम

आपको बता दें कि बिग बॉस16 के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान(Sajid Khan)बिग बॉस 16(Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट गोरी नागोरी के बीच बहस होती है।

इस गहमागहमी में साजिद खान गोरी नागोरी(Gori Nagori)के डांसर होने को लेकर कुछ अपमानजनक लहजे में टिप्पणी कर देते है।

बस फिर क्या था उड़ता तीर अर्चना गौतम लपक लेती है और गोरी नागोरी का बचाव करने इस बहस में उतर जाती है। ऐसे में शिव ठाकरे कहां पीछे रहने वाले थे।

आदत से मजबूर शिव ठाकरे अपने सर साजिद खान(Sajid Khan)का बचाव करने के लिए अर्चना गौतम से भिड़ जाते है और उन्हें प्रवोक करते है।

दोनों के बीच यह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि अर्चना गौतम शिव ठाकरे पर हाथ उठा देती है और बिग बॉस के घर के अहम नियम का उल्लंघन हो जाता है।

जिसके चलते शिव ठाकरे और घरवालों के कहने पर बिग बॉस अर्चना गौतम को सजा देते है और रातोरात बिग बॉस 16 के घर से बाहर का रास्ता दिखा देते(Bigg Boss 16 Archana Gautam eliminated due to physical violence with Shiv thakare fans reacted)है।

https://twitter.com/Rishika1404/status/1590422784358092800?s=20&t=pxPJ8yD-RB5FpFg1Eci1rg

यह सब देखकर अर्चना गौतम के फैंस मेकर्स पर खासे भड़के हुए है और साजिद खान को सपोर्ट करने का आरोप लगा रहे है।

फैंस बिग बॉस को पक्षपाती बता रहे है और कह रहे है कि गलती साजिद खान और अर्चना गौतम दोनों की है तो फिर बिग बॉस ने सजा सिर्फ अर्चना गौतम को इसलिए दी चूंकि साजिद खान बिग बॉस के दामाद है।

उन्हें पहले दिन से ही फेवर किया जा रहा है। इतना ही नहीं, फैंस अपना गुस्सा, शिव ठाकरे, निमृत कौर,अब्दु रोजिक,एमसी स्टेन पर भी निकाल रहे है और इन्हें चुगली गैंग करार दिया है।

https://twitter.com/Shefali_bagga09/status/1590348021304553472?s=20&t=pxPJ8yD-RB5FpFg1Eci1rg

फिलहाल आप हमें बताएं कि आपको क्या लगता है शिव ठाकरे पर हाथ उठाने को लेकर अर्चना गौतम को शो से बाहर करने की सजा जायज है या नहीं?

अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में दीजिएगा अगर आप इस पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर पर पढ़ रहे है और पोस्ट पसंद आने पर शेयर,लाइक और हमें फॉलो जरुर कीजिएगा।

बिग बॉस और मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।

 

 

Bigg Boss OTT Winner दिव्या अग्रवाल का वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद हुआ ब्रेकडाउन? सामने आया सच

 

 

 

 

Video Bigg Boss14:सलमान रोए ज़ार-ज़ार जब जैस्मिन भसीन को किया बिग बॉस से बाहर

 

Bigg Boss 16 Archana Gautam eliminated due to physical violence with Shiv thakare fans reacted

 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button