
bigg-boss-19-abhishek-bajaj-eviction-fans-blame-pranit-and-makers-बीती रात ‘बिग बॉस 19′(Bigg Boss19) के ‘वीकेंड का वार'(Weekend Ka Vaar) में सीजन का सबसे शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ।
इस बार डबल एविक्शन हुआ जिसमें नीलम गिरी(Neelam Giri) और शो के सबसे चहेते कंटेस्टेंट में से एक अभिषेक बजाज(Abhishek Bajaj)को बिग बॉस 19 से बाहर का रास्ता दिखा दिया(abhishek-bajaj-evicted)गया।
इस डबल एविक्शन से हर कोई हैरान है। नीलम गिरी का जाना तो लोग एक्सेप्ट कर रहे है लेकिन अभिषेक बजाज जिनमें विनर बनने की सारी खूबियां फैंस देख रहे थे,

उन्हें जिस शॉकिंग ट्विस्ट के जरिए फिनाले से महज कुछ दिन पहले बिग बॉस 19 से बाहर किया गया,उससे न सिर्फ अभिषेक बजाज के फैंस बल्कि बिग बॉस फैंस भी खासे नाराज है
और इस नाराजगी के चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने प्रणित मोरे और मेकर्स के खिलाफ गोलबंदी कर दी(bigg-boss-19-abhishek-bajaj-eviction-fans-blame-pranit-and-makers)है।
दर्शक मानने को तैयार नहीं हैं कि ये एक “नॉर्मल एविक्शन” था। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे मेकर्स का “स्क्रिप्टेड गेम” बता रहे हैं।

तो वहीं, कुछ फैंस प्रणित मोरे की तुलना कट्प्पा से कर रहे है और बोल रहे है कि उन्होंने जानबूझकर अशनूर कौर को बचाकर अभिषेक बजाज को एविक्ट किया,ताकि स्ट्रांग कम्पटीशन को रास्ते से हटा दिया जाए।
वहीं प्रणित मोरे(Pranit More)के फैंस भी जमकर सोशल मीडिया पर मेकर्स पर गुस्सा निकाल रहे है कि उन्होंने जानबूझकर इस वीकेंड एविक्शन ऐसा डिजाइन किया कि प्रणित मोरे विलेन लगे,जबकि ये पूरा गेम प्लान मेकर्स का है वो जिसे चाहें शो से बाहर का रास्ता दिखा सकते(bigg-boss-19-abhishek-bajaj-eviction-fans-blame-pranit-and-makers) है।
🎭 वीकेंड का वार में सलमान खान ने ली कड़ी क्लास
शो के होस्ट सलमान खान ने इस बार एक भी कंटेस्टेंट को नहीं बख्शा। उन्होंने अशनूर कौर को फीडबैक देते हुए कहा कि उन्होंने घर में ज्यादा वक्त अभिषेक की छाया में बिताया।
वहीं, अभिषेक बजाज को भी फटकार पड़ी जब उन्होंने तान्या मित्तल पर फ्लर्टिंग का गलत आरोप लगाया था।
💥 प्रणित मोरे के फैसले से अभिषेक बजाज हुए बाहर
जब एविक्शन का समय आया, तो गौरव खन्ना और फरहाना भट सेफ घोषित हुए। बच गए – अभिषेक, नीलम और अशनूर।
घर के कप्तान प्रणित मोरे को एक कंटेस्टेंट को बचाने का मौका मिला और उन्होंने अशनूर को बचा लिया।
इसका परिणाम ये हुआ कि- अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का बिग बॉस19 में सफर यहीं खत्म हो गया।
अशनूर कौर उनकी विदाई पर फूट-फूट कर रो पड़ीं और अभिषेक ने जाते-जाते उन्हें गले लगाकर संभाला।
इतना ही नहीं, अभिषेक बजाज ने जाते-जाते भी अपने कथित दोस्त प्रणित मोरे और गौरव खन्ना को दोस्त न मानने की सलाह अशनूर कौर को दे डाली,जिसे कुछ फैंस बजाज के दिल का कालापन बता रहे है।
🏠Bigg Boss 19 में अब बचे ये 10 सदस्य:
गौरव खन्ना, मालती चाहर, शहबाज बडेशा, आमाल मलिक, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे।
💬 अभिषेक बजाज के बेघर होने पर फैंस के रिएक्शन – “ये शो नहीं, स्क्रिप्टेड ड्रामा है!”
सोशल मीडिया पर #AbhishekBajaj और #PranitMore ट्रेंड कर रहे हैं।
रेडिट और X (Twitter) पर लोगों ने अपनी नाराजगी जताई।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा-मुझे रोना नहीं था,लेकिन…. प्रणित मोरे! तुमने रास्ते से अपना प्रतिद्ंदि हटाया है। जीवनभर याद रहेगा कि तुमने जानबूझकर अपने दोस्त के साथ क्या किया।100 दुश्मन बच जाएं पर तुझ जैसा दोस्त दोस्ती के काबिल नहीं! अनबिटेबल अभिषेक बजाज!
Mujhe rona nahi tha..but…
Pranit More!! You removed a competition! Will remember for life what you did with a friend ‘intentionally’!!
100 dushman bachh jaye par tujh jaisa dost dosti ke kaabil nahi!
Thu!UNBEATABLE ABHISHEK BAJAJ#AbhishekBajaj#Abhinoor pic.twitter.com/kIw8ckhkXR
— Anika (@AsIfICare96) November 9, 2025
एक यूजर ने लिखा —
“मेकर्स पिछले दो हफ्तों से अभिषेक को बाहर करने की कोशिश कर रहे थे। आखिरकार कर ही दिया। ये बहुत गलत है। उसने शो को एंटरटेनिंग बनाया था।”
एक यूजर ने लिखा प्रणित बहुत घटिया है- मेन वेल्यू का सोच रहा था और बजाज की वेल्यू कम है। ओह रियली? तूने बशीर के लिए कहा था’ये बहन के साथ भी कर लेगा’ ‘तूने तान्या-फरहाना के लिए कहा-कचरा इन दोनों लड़कियों से बेहतर है’
piece of shit pranit more: main values ka soch raha thha aur bajaj ki values kam hain
OH REALLY? u saying abt baseer ‘ye toh bahan ke saath bhi kar lega’ u saying abt tanya farrhana ‘kachra in dono ladkiyo se better hai’
DUUB MARR MORE!!! pic.twitter.com/DRO2nopWuc
— rachit (@beingrachit_) November 9, 2025
दूसरे ने कहा —
“अब इस शो में कुछ बचा नहीं। मेरे लिए बिग बॉस 19 यहीं खत्म।”
एक अन्य कमेंट में लिखा गया —
“अभिषेक बजाज वो खिलाड़ी था जिसने ईमानदारी से खेला। वो किसी मेकर्स के इशारे पर नहीं चला, इसलिए टारगेट बन गया।”
💔 फैंस की नाराजगी प्रणित मोरे पर
कई लोगों ने प्रणित को ‘फ्रेंडशिप में गद्दार’ कहा।
एक यूजर ने लिखा —
“प्रणित, तूने दोस्त नहीं, एक कॉम्पिटिशन हटाया है। 100 दुश्मन माफ पर तू जैसा दोस्त नहीं चाहिए!”
वहीं कुछ लोग प्रणित का बचाव करते दिखे —उन्होंने लिखा-प्रणित मोरे को स्पॉट पर डालकर मेकर्स खेल गए। प्रणित अपने परिवार के संस्कार को वेल्यू करता है और उसके ऊपर वो जा नहीं सकता। उसके लिए बहुत कठिन निर्णय था। “उसने वही किया जो उसके संस्कार और दिल ने कहा। अशनूर से उसका इमोशनल कनेक्शन ज्यादा है।”
#PranitMore ko spot pe Dalkar makers khel gaye 😡 ..
Pranit is value his family ke sanskar aur us ke upar wo ja nahi sakta..
Tough decision for him.. #AshnoorKaur is more emotionally connected to him
STAY STROG PRANIT#BiggBoss19 #PranitKiPaltan pic.twitter.com/mIDidXViQr— Halim Shaikh (@halimsh786) November 9, 2025
एक यूजर ने लिखा- रब राखा प्रणित..जितना ज्यादा लोग प्रणित मोरे को टारगेट करेंगे उतना ज्यादा वो मजबूत होगा। वो ऊपर उठेगा और ट्रॉफी भी जीतेगा।
Rab Rakha Pranit 🥳
The more they target Pranit More, the stronger he gets mark my words, he’s gonna rise and freaking win that trophy 🏆🔥 #PranitMore #BiggBoss19 pic.twitter.com/XhLe1oN4yc
— ꋬꋊꀘ꒤ꋪ. (@ylt19) November 9, 2025
इस समय इंटरनेट दो हिस्सों में बंट चुका है —
एक तरफ #UnbeatableAbhishekBajaj, दूसरी तरफ #StayStrongPranit ट्रेंड कर रहे हैं।
🌪️ क्यों है ये एविक्शन इतना विवादित?
अभिषेक बजाज को दर्शक “सच्चा फाइनलिस्ट” मान रहे थे।
वो हर टास्क में एक्टिव, स्ट्रॉन्ग और जोशीले रहे।
कई फैंस का कहना है कि “विनर वही है जो खुद के दम पर खेलता है, न कि स्क्रिप्ट के सहारे।”
खैर, जो भी हो फिलहाल अभिषेक बजाज फिनाले से कुछ दिन पहले ही बिग बॉस 19 से बाहर हो गए है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि घर के डायनामिक्स कैसे चेंज होते है
और क्या अशनूर कौर की पर्सनैलिटी का कोई छुपा हिस्सा दर्शकों के सामने आएंगा या फिर अभिषेक बजाज को कहीं मेकर्स सीक्रेट रूम में तो नहीं रखने वाले। इंटरनेट पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।
आप हमें बताएं कि अभिषेक बजाज के एविक्शन और प्रणित मोरे के निर्णय पर आपकी क्या राय है? मनोरंजन न्यूज और बिग बॉस से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।
आप हमें एक्स यानि ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो,लाइक,सब्सक्राइब कर सकते है और पोस्ट पसंद या नापसंद आने पर कॉमेंट,रीट्विट या लाइक कर सकते है।
Breaking BiggBoss19 Exclusive : ड्रामेबाज-नौटंकी की दुकान नेहल व बसीर दोनों घर से बेघर
(bigg-boss-19-abhishek-bajaj-eviction-fans-blame-pranit-and-makers)







