
Bigg Boss 19-No elimination this WKV-Nehal chudasama evicted-sent to secret room
(समयधारा मनोरंजन डेस्क),नई दिल्ली:सलमान खान(Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस19(Bigg Boss19) में इन दिनों एक्शन,रोमांस,कॉमेडी यानि फुल ऑन ड्रामा जारी है और अब मौका आ गया है वीकेंड के वार का।
इस बार सलमान खान अपने दर्शकों को निराश नहीं करेंगे और इस वीकेंड के वार(Weekend Ka Vaar) कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने भाईजान यानि सलमान खान फिर से एक बार वापस शो में आ रहे है।
ध्यान दें कि अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग के चलते बीते वीकेंड पर सलमान खान नदारद थे और उनकी जगह शो को फराह खान,अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने होस्ट किया था।
खैर अब एक बार फिर से बीबी 19 के वीकेंड(BB19 Weekend Ka Vaar) में सलमान खान किसी सदस्य को घऱ से बाहर का रास्ता दिखाने जा रहे है और साथ ही पूरे हफ्ते भर किस सदस्य ने निराश किया और किसने शो को चलाया इसका रिव्यू भी घरवालों को देंगे।
लेकिन हमेशा की तरह समयधारा और बिग बॉस के दर्शकों को इंतजार इस बात का रहता है कि आखिर इस हफ्ते बिग बॉस 19 के घर से कौन बाहर होने जा रहा(Who evicted today BB19) है।

आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 19 के घर से बेघर होने के लिए अश्नूर कौर(Ashnoor Kaur), अभिषेक बजाज(Abhishek Bajaj), बशीर अली(Baseer Ali),नेहल चुडासमा(Nehal Chudasma) और प्रणित मोरे(Pranit More) नॉमिनेटेड है।
कल रात के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि जहां एक ओर कैप्टेंसी टास्क जीतकर अभिषेक बजाज(Abhishek Bajaj)घर के नए कैप्टेन बन गए है और उन्होंने क्लीन शेव करके घर में नए रिलेशन बनाने की कोशिशे शुरू कर दी है।
तो वहीं गौरव खन्ना(Gaurav Khanna)और बशीर अली(Baseer Ali)के बीच गर्मागर्म बहस हो जाती है। जिसमें बशीर अली शो में गौरव खन्ना के कम योगदान को लेकर उनपर तंज कसते है।
इतना ही नहीं, अमाल,नीलम सहित घर के अन्य सदस्य भी शो में गौरव खन्ना के बैठकर सिर्फ शो रिव्यू करने को लेकर उनके खिलाफ नेरेटिव सेट करने की कोशिश करते दिखते है।
अब आज वीकेंड के वार पर सलमान खान इसी मुद्दे को लेकर गौरव खन्ना को टारगेट करेंगे और साथ ही अभिषेक बजाज व अश्नूर कौर की भी क्लास लगाएंगे।
इसके बाद वो घड़ी आएंगी जिसका सभी को इंतजार है। बिग बॉस19 से चौथे हफ्ते में आखिर कौन सा सदस्य बाहर होने जा रहा है?
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानने को बेताब है तो हम आज आपके लिए इसका जवाब लेकर आएं है।
जैसाकि हम पहले ही बता चुके है कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए अश्नूर कौर, अभिषेक बजाज, बसीर अली, नेहल चुडासमा और प्रणित मोरे नॉमिनेटेड है।
सूत्रों से पता चला है कि इन सदस्यों में से सबसे कम वोट नेहल चुडासमा और प्रणित मोरे को मिले है।
इसलिए टॉप बॉटम में हल चुडासमा और प्रणित मोरे का नाम है और इन दोनों में से एक घर से बेघर हो गया है।
कम वोटों के चलते घर से बेघर हुआ ये सदस्य लेकिन पिक्चर अभी बाकी है
नॉमिनेटेड सदस्यों में से प्रणित मोरे और नेहल चुडासमा(Nehal Chudasama)को सबसे कम वोट मिले है।
सूत्रों से पता चला है कि प्रणित मोरे सेफ(Pranit More safe)है और सलमान खान ने घरवालों के सामने नेहल चुडासमा को बेघर कर दिया(Nehal chudasama evicted with twist)है लेकिन नेहल को शो से बाहर नहीं किया गया है।

जी हां, नेहल के एविक्शन में ट्विस्ट है। बिग बॉस(Bigg Boss)ने नेहल को घरवालों की नजर में बिग बॉस19 के घर से बाहर किया है,लेकिन वह शो में अभी भी बरकरार है चूंकि सूत्रों से पता चला है कि नेहल चुडासमा को सीक्रेट रूम में भेजा(Bigg Boss 19-No elimination this WKV-Nehal chudasama evicted-sent to secret room–Pranit More safe)जाएगा।
यानि नेहल घर से बेघर होकर भी शो में बनी रहेंगी और जैसे पहले फरहाना भट्ट सीक्रेट रूम में थी वैसे ही इस बार यह मौका मेकर्स ने नेहल चुडासमा को दे दिया है।
वहीं घरवालों को लगेगा कि नेहल चुडासमा फाइनली बिग बॉस19 से बाहर हो गई है लेकिन ऐसा कुछ नहीं(Bigg Boss 19-No elimination this WKV-Nehal chudasama evicted-sent to secret room)होगा। चूंकि नेहल को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा।

इस तरह इस वीकेंड के वार बिग बॉस19 से कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हो रहा(Bigg Boss 19-No elimination this WKV)है।
प्रणित मोरे बीते 3 हफ्तों में तो घर में सुस्त ही थे लेकिन इस हफ्ते वो थोड़ा एक्टिव दिखे और अमाल की कैप्टेंसी में उनका झगड़ा भी अमाल और जीशान से हुआ था जिसके बाद वो इस हफ्ते शो में एक्टिव दिखे।
नेहल को सीक्रेट रूम में भेजने का एक कारण यह हो सकता है कि खुद फराह खान ने उनके गेम को लेकर संभावना जताई थी कि वह स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट है बस गलत मुद्दों में उलझ जाती है।
इसलिए शायद मेकर्स ने उन्हें सीक्रेट रूम में भेजकर शो में नए सिरे से,नई अप्रोच के साथ वापसी का मौका दिया है।
आपको बता दें कि नेहल चुडासमा को अमाल मलिक के ऊपर फिजिकल टच का आरोप मढ़ने के चलते बीते हफ्ते फराह खान ने काफी लताड़ लगाई थी और तभी से वो शो में थोड़ा अपसेट और स्लो दिख रही थी।
अब वीकेंड के वार में सलमान खान ने सिर्फ घरवालों की नजर में नेहल को बेघऱ किया है लेकिन वह सीक्रेट रूम में है और इस हफ्ते घर से कोई भी कंटेस्टेंट बिग बॉस 19 से बाहर नहीं(Bigg Boss 19-No elimination this WKV-Nehal chudasama sent to secret room)हुआ।
फिलहाल आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि आप किसे इस हफ्ते बेघर होते देखना चाहते है।
अगर आप हमारी पोस्ट फेसबुक(Facebook),एक्स पूर्व में ट्विटर (X) या इंस्टाग्राम(Instagram) पर पढ़ रहे है तो अपने जवाब कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें और पोस्ट पसंद और नापसंद आने पर अपनी राय हमें कॉमेंट के जरिए जरूर दें। पोस्ट को लाइक,शेयर जरूर करें।
मनोरंजन(Entertainment)जगत से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट और बिग बॉस(Bigg Boss)ब्रेकिंग न्यूज के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।







