Bigg Boss14:एजाज के बाद अभिनव शुक्ला बने दूसरे फाइनलिस्ट,इस सदस्य को हराया
इस तरह एजाज खान के बाद अब फिनाले में पहुंचने वाले सेकेंड फाइनलिस्ट बन गए है-अभिनव शुक्ला...
Bigg Boss14:Abhinav Shukla become 2nd finalist by win immunity task
मुंबई:बिग बॉस14(Bigg Boss14) में बीते दिन काफी हंगामा और फुल ऑन ड्रामा देखने को मिला। जहां एक ओर रुबीना दिलाइक ने अपने लड़ने की शक्ति दिखाकर कविता कौशिक को शो छोड़कर(Kavita Kaushik left the bb house) जाने को मजबूर कर दिया,
.@Iamkavitak walks out of the #BB14 house! 😱 #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan #WeekendKaVaar pic.twitter.com/n7HkX6uZZ2
— ColorsTV (@ColorsTV) December 2, 2020
तो वहीं कविता कौशिक ने भी रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के लिए पहले से भी ज्यादा गंदी लैंग्वेज बोलकर अपना ड्रैमेज कंट्रोल करने की जगह और बढ़ा लिया।
.@Iamkavitak aur @RubiDilaik ke beech yeh ladaayi nahi ho rahi khatam, bigad gaya hai ghar ka mausam. #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan #WeekendKaVaar pic.twitter.com/7vrljPpDHE
— ColorsTV (@ColorsTV) December 2, 2020
बिग बॉस14 के फैंस बीती रात के एपिसोड में जहां रुबीना दिलाइक और कविता कौशिक (kavita kaushik)की गंदी लड़ाई देखी तो वहीं इम्यूनिटी टास्क(immunity task)भी देखा, जिसका नाम- बोट एंड शार्क है।
हालांकि एली गोनी और कविता कौशिक के निकलने के बाद यह टास्क रुबीना दिलाइक,अभिनव शुक्ला,जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली के बीच हुआ है।
इम्यूनिटी टास्क से सीधे फिनाले वीक में पहुंचे अभिनव शुक्ला
Bigg Boss14:Abhinav Shukla become 2nd finalist by win immunity task:
घर में एक इम्यूनिटी टास्क बोट एंड शार्क होता है। जिसमें घर के सभी सदस्य भाग लेते है।
इसमें पांच कुर्सी एक बोट में लगाई गई है। जिसमें आवाज के साथ सभी को इन कुर्सियों पर बैठना है।
जो भी इस कुर्सी पर नहीं बैठ सकेगा वो टास्क से बाहर हो जाएगा और कुर्सी कम होती चली जाएंगी। इस टास्क में जो कंटेस्टेंट अंत तक कुर्सी पर बैठा रहेगा,वहीं यह टास्क जीतकर सीधे फिनाले में पहुंचने वाला दूसरा फाइनलिस्ट बनेगा।
फिलहाल एजाज खान फिनाले में पहुंचने वाले पहले फाइनलिस्ट बन चुके है और अब बाकी सदस्यों को इस टास्क को जीतकर फिनाले के लिए अपनी जगह बनानी है।
इस टास्क में जहां सबसे पहले इम्यूनिटी रेस से बाहर कविता कौशिक हुई तो वहीं अब खबर आ रही है कि रुबीना दिलाइक भी बोट एंड शार्क टास्क में आउट हो जाएंगी।
उनके बाद राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन भी इस टास्क में हार जाएंगे।
अंत में यह इम्यूनिटी टास्क केवल दो कंटेस्टेंट्स के बीच होगा- अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली(Nikki Tamboli)।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार, अभिनव शुक्ला इम्यूनिटी टास्क जीत लेंगे।
Bigg Boss14:Abhinav Shukla become 2nd finalist by win immunity task
जी हां, अपने सौम्य व्यवहार और इंटेलिजेंसी के कारण हमेशा निक्की तंबोली के निशाने पर रहने वाले अभिनव शुक्ला निक्की तंबोली को हराकर इम्यूनिटी टास्क जीत (Abhinav Shukla defeated Nikki Tamboli) लेंगे।
इस तरह एजाज खान (EijazKhan)के बाद अब फिनाले में पहुंचने वाले सेकेंड फाइनलिस्ट बन गए है-अभिनव शुक्ला(AbhinavShukla)।
निक्की तंबोली का अभिनव शुक्ला से हारना इसलिए भी ज्यादा शर्मनाक है चूंकि निक्की पूरे सीजन अभिनव शुक्ला को कहती रही है कि वह शो में दिख नहीं रहे, नल्ले है और केवल रुबीना से रिश्ते की बदौलत यहां तक पहुंचे है।
ऐसे में बोट एंड शार्क टास्क में अभिनव शुक्ला का निक्की तंबोली को हराना वाकई रोचक होने वाला है।
Bigg Boss14:Abhinav Shukla become 2nd finalist by win immunity task
गौरतलब है कि सलमान खान(Salman Khan) ने घरवालों को झूठ बोला है कि अगले वीकेंड शो का फिनाले है,जबकि फैंस को पता है कि यह रेस फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए हो रही है।
बिग बॉस14 के कंटेस्टेंट्स को केवल इतना पता है कि इस वीकेंड फिनाले है इसलिए सभी इस टास्क को जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे है
लेकिन घर के सभी सदस्य इम्यूनिटी टास्क हार जाते है और अंत में अभिनव शुक्ला इम्यूनिटी टास्क जीतकर फिनाले में पहुंचने वाले दूसरे फाइनलिस्ट बन जाते है।
फिलहाल हमें बताएं कि आप किस कंटेस्टेंट को फिनाले में जाते देखना चाहते है?
हमें अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा।
Bigg Boss और मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।
Bigg Boss14:Abhinav Shukla become 2nd finalist by win immunity task