breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

Shocking-Bigg Boss14: एली गोनी हुए BB हाउस से बाहर,जैस्मिन भसीन पर बढ़ा खतरा

...तब एली गोनी जैस्मिन भसीन के लिए त्याग करेंगेऔर इस तरह एली गोनी बिग बॉस14 के घर से बाहर हो जाएंगे

Bigg Boss14:Aly Goni evicted from BB14 house

मुबंई:बिग बॉस14(Bigg Boss14)में अब रेस टू फिनाले वीक शुरू हो चुका है।

जैसाकि सलमान खान(Salman khan)वीकेंड पर बता ही चुके है।

इस वीकेंड तक केवल चार कंटेस्टेंट्स बिग बॉस14 (Bigg Boss 14) में रहेंगे और बाकी सामान पैक करके अपने-अपने घर को जाएंगे।

आज बिग बॉस 14 के आगामी एपिसोड्स में बहुत ही शॉकिंग एविक्शन्स होने वाले है,जिससे सिर्फ घरवाले ही नहीं बल्कि बाहरवाले यानि फैंस भी शॉक्ड रह जाएंगे।

bigg-boss14--jasmin-bhasin-becomes-new-captain-of-bb-house,-aly-goni-supports-her_optimized
जैस्मिन भसीन बिग बॉस के घर की नई कैप्टेन बनी

BB हाउस से बिग बॉस आज रात से ही कंटेस्टेंट्स को आउट करना शुरू कर देंगे।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों से पता चला है कि इस हफ्ते एली गोनी बिग बॉस14 से बाहर हो गए(Bigg Boss14:Aly Goni evicted from BB14 house)है।

जी हां, इस खबर की पुष्टि भी हो चुकी है कि जैस्मिन भसीन को सपोर्ट करने आएं एली गोनी का सफर अब बिग बॉस14(Bigg Boss14) में खत्म हो चुका है।

 

क्यों हुए एली गोनी बिग बॉस14 से बाहर? (Bigg Boss14:Aly Goni evicted from BB14 house)

bigg-boss14-aly-goni-evicted-from-bb14-house-2_optimized

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देते है।

इस टास्क में कंटेस्टेंट्स की चार टीमें बनाई जाएगी। प्रत्येक टीम को इस टास्क में अन्य घरवालों के सवालों के जवाब देने होंगे। दिए गए समय में जो भी टीम इन सवालो के जवाब देगी,वो एलिमिनेटेड होने से बच जाएगी।

इस टास्क में एली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की टीम बनेंगी जोकि हार जाएगी।

हारने के बाद बिग बॉस दोनों को मौका देंगे कि आपसी सहमति कौन अगले नॉमिनेट होना चाहेगा और कौन बिग बॉस के घर से बाहर जाना चाहेगा।

तब एली गोनी जैस्मिन भसीन के लिए त्याग करेंगेऔर इस तरह एली गोनी बिग बॉस14 के घर से बाहर हो जाएंगे।

 

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) पर बढ़ेगा खतरा

bigg-boss14-aly-goni-evicted-from-bb14-house-jasmin-bhasin-in-danger-3_optimized

एली गोनी (Aly Goni) फिर से नॉमिनेट हो जाएंगी। इस तरह से उन पर भी बिग बॉस(bigg boss)से बाहर जाने का खतरा और बढ़ जाएगा।

एली के आने के बाद जैस्मिन भसीन की गेम भले सुधरी लेकिन उनकी इमेज एक वैम्प जैसी बन गई।

पैनल ने जैस्मिन भसीन के गेम को एली गोनी (Aly Goni) के आने के बाद वीक करार दिया है।

अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एली गोनी के साथ ही जैस्मिन भसीन को भी बाहर का रास्ता दिखा जाएगा?

 फिलहाल आप हमें कॉमेंट बॉक्स में दें कि एली गोनी के बिग बॉस से बाहर होने पर आपकी क्या राय है?

 

 

Bigg Boss14:Aly Goni evicted from BB14 house

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button