BiggBoss 15 Confirm- जानियें क्यों यह सदस्य घर से हो गया बेघर
Weekend Ka Vaar Elimination : बिग बॉस के घर से आज हो जाएगा इस सदस्य का पत्ता साफ़
biggboss15 akasa singh is eliminated from the house
Mumbai (समयधारा) : इंडस्ट्री के भाईजान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 15 में हमेशा से विवादों में रहा है l
इस शो में आए दिन नई-नई चीजें देखने को मिलती हैं। हर बार की तरह दर्शकों को इस हफ्ते भी वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार है।
दर्शक भी यह देखना चाहते हैं कि सलमान खान आज के अपकमिंग एपिसोड में किस कंटेस्टेंट को लताड़ लगाएंगे और किस कंटेस्टेंट की तारीफ करेंगे।
वही दर्शक हमेशा से यह जानने को बेताब रहते है की कौन सा सदस्य घर से बेघर होगा l
Bigg Boss15:लव-लफड़ा काम आया,मेकर्स ने इस कंटेस्टेंट को बेघर होने से बचाया!
कन्फर्म सूत्रों की मानें तो अकासा सिंह (Akasa Singh) को इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले हैं। और वह घर से बेघर हो गयी है l
हालांकि कई फैंस ने अकासा के एलिमिनेशन पर नाराजगी जताई है।
biggboss15 akasa singh is eliminated from the house
इस खबर की मुहर आज के एपिसोड में लग जायेगी की अकासा सिंह घर से बेघर हो गयी है l
Bigg Boss15:लड़ाई-झगड़ा काम न आया,इस वीक बाहर हुआ ये सदस्य! लेकिन है ट्विस्ट
इस बार वीकेंड का वॉर में आपने देखा की रोहित शेट्टी और कटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का प्रमोशन करते दिखाई दिए l
वही हाल ही में बिग बॉस मेकर्स की तरफ से इस प्रमोशन से जुड़ा एक प्रोमो भी जारी किया गया है।
इस प्रोमो में सलमान खान कटरीना के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रोमो में प्रतिक सेहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच किचन ड्यूटीज को लेकर बहस होती भी दिखाई दी।
इस बहस को लेकर फैंस ने भी तरह तरह के रिएशन्स दिए हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से बाहर हुए कार्तिक यानि मोहसिन खान,भावुक हो बताई वजह