breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

BiggBoss15-तेजा और प्रतिक से इस मामलें में करण कुंद्रा मार ले गए बाजी,Fan’s को मचेगी जलन

तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल देखते रह गए और हार कर भी करण कुंद्रा ने बताया वो क्यों है टीवी के सरताज

biggboss15 karan-kundra-ki-tejasswi-prakash-aur-pratik-sehajpal se jyadaa-hui-kamai

मुंबई (समयधारा) : इस बार का बिग बॉस (BiggBoss15) TRP में कम और विवादों के चलते ज्यादा सुर्ख़ियों में रहा l 

बिग बॉस (Bigg Boss) टेलीविजन की दुनिया में सुपरहिट पॉपुलर रियलिटी शो में गिना जाता है।

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बिग बॉस के जितने से टीवी की दुनिया के कई नामी-गिरामी सलेब्स को मिर्ची लगी l

इस कड़ी में गौहर खान का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है l पर आज हम बात कर रहे है बिग बॉस से कमाई की l 

Tejasswi Prakash के विनर बनते ही बौखलाई गौहर खान और ये टीवी स्टार्स,मिला मुहंतोड़ जवाब

Tejasswi Prakash के विनर बनते ही बौखलाई गौहर खान और ये टीवी स्टार्स,मिला मुहंतोड़ जवाब

बिग बॉस शो की प्राइस मनी हमेशा से सुर्ख़ियों में रहती है l विजेता को 50 लाख रुपये और कई सारे ऑफर्स मिलते है l

इस शो की तरह इसमें नजर आने वाले कॉन्टेस्टेंट्स भी लगातार लाइमलाइट में रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि बिग बॉस 15 की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश अपने नाम कर चुके हैं।

biggboss15 karan-kundra-ki-tejasswi-prakash-aur-pratik-sehajpal se jyadaa-hui-kamai

इस शो में प्रतीक सहजपाल (Pratik sehajpal) फर्स्ट रनर अप रहे हैं। जबकि करण कुंद्रा (Karan kundra) टॉप 3 में संतोष करना पड़ा है।

हालांकि करण को पूरी उम्मीद थी कि वे बिग बॉस की ट्रॉफी जीत जाएंगे लेकिन वोटों की कमी के कारण उन्हें टॉप 2 से बाहर होना पड़ा।

Teja के खिलाफ जहर उगलने पर गौहर खान को लोगों ने कहा “गोबर खान”, आप का क्या कहना है…

अगर कमाई के मामले में देखें तो कहा जा रहा है कि करण कुंद्रा ने बिग बॉस की प्राइज मनी से अधिक कमाई कर ली है।

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि करण कुंद्रा (Karan kundra) को बिग बॉस के घर में रहने के चलते 4.5 लाख रुपये सप्ताहिक दिए गए हैं।

यानी उन्हें हर हफ्ते 4.5 लाख रुपये का पमेंट दिया गया। कहने का मतलब ये हुआ कि कुंद्रा ने बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकार और प्रतीक सहजपाल से भी अधिक कमाई की है।

यहां तक इस मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि करण कुंद्रा ने बिग बॉस शो से एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

जबकि तेजस्वी को सिर्फ विजेता के तौर पर 40 लाख रुपये मिले हैं।

Tejasswi Prakash के विनर बनते ही बौखलाई गौहर खान और ये टीवी स्टार्स,मिला मुहंतोड़ जवाब

Tejasswi Prakash के विनर बनते ही बौखलाई गौहर खान और ये टीवी स्टार्स,मिला मुहंतोड़ जवाब

कहा जा रहा है कि करण कुंद्रा को विजेता इसलिए नहीं घोषित किया गया, क्योंकि उनकी फीस अन्य कॉन्टेस्ट के मुकाबले अधिक थी।

हालांकि करण विजेता की दौड़ में शामिल थे, लेकिन वोटों की कमी के चलते इन्हें ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा।

इससे पहले, biggboss15 karan-kundra-ki-tejasswi-prakash-aur-pratik-sehajpal se jyadaa-hui-kamai

किसी भी रियल्टी  शो में कोई एक न एक प्रतिभागी होता है जो अपनी मेहनत और जनता के प्यार से विजयी होते है l

पर उनकी यह जीत कई लोगों को रास नहीं आती और वह आँखे बंद कर अपनी दुनिया में जीते रहते है l

ऐसी ही है गौहर खान जिसने तजस्वी प्रकाश के विनर बनने पर ऐसा रिएक्शन दिया की l

उनके इस एक्शन पर सोशल मीडिया में उनके खिलाफ जहर उगलना शुरू हो गया l

इतना ही नहीं अब लोगों ने उनको गौहर खान की जगह गोबर खान लिखना शुर कर दिया है l 

लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार दर्शकों के भारी सपोर्ट की बदौलत तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi-Prakash)बिग बॉस 15(Bigg Boss 15)की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही।

तेजस्वी ने अपने प्रतिद्व्ंदी प्रतीक सहजपाल को करारी मात देते हुए बिग बॉस15(BiggBoss15) का खिताब अपने नाम किया।

उनकी जीत पर जहां अभिनव शुक्ला(Abhinav Shukla),हितेन तेजवानी,रिया,गौतम गुलाटी,राहुल वैद्य,श्ववेता तिवारी(Shweta Tiwari),रुबीना दिलाइक(Rubina Dilaik)और अदा खान(Ada Khan)

biggboss15 karan-kundra-ki-tejasswi-prakash-aur-pratik-sehajpal se jyadaa-hui-kamai

सहित कई टीवी स्टार्स ने बधाईयां दी,वहीं टीवी सेलेब्स का एक वर्ग ऐसा भी रहा जो तेजस्वी प्रकाश की जीत को अभी तक पचा नहीं पाया और तेजस्वी प्रकाश के बिग बॉस15 का विनर(Bigg-Boss15-winner-Tejasswi-Prakash)बनने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बौखलाहट सबके सामने पेश कर दी।

biggboss15 karan-kundra-ki-tejasswi-prakash-aur-pratik-sehajpal se jyadaa-hui-kamai

 Bigg-Boss15-winner-Tejasswi-Prakash-victory-make-jealous-Gauahar Khan-Kamya-punjabi-Teja-hit-back-celebs

 

इन टीवी सेलेब्स में खुद बिग बॉस शो की पूर्व विनर गौहर खान(Gauahar Khan),काम्या पंजाबी और मुनमुन दत्ता और शेफाली जरीवाला का नाम प्रमुख है।

Breaking-BiggBoss15 Finale में निशांत-प्रतिक का पत्ता साफ़..! इसके हाथ लगी BB15 की ट्राफी

तेजस्वी प्रकाश की जीत से बौखलाई ये दोनों एक्ट्रेस शुरु से ही प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट कर रही थी और जब उनका पंसदीदा कंटेस्टेंट इस रियलिटी शो में तेजस्वी से हार गया तो दोनों ही अदाकारा अपना गुस्सा निकालते नजर आई।

biggboss15 karan-kundra-ki-tejasswi-prakash-aur-pratik-sehajpal se jyadaa-hui-kamai

प्रतीक सहजपाल(Pratik Sehajpal)और तेजस्वी प्रकाश टॉप2 में रहें और अंतत: जनता जनार्दन के भारी वोट्स के सहारे तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस15 की विजेता(Bigg-Boss15-winner-Tejasswi-Prakash)बन गई।

 Bigg-Boss15-winner-Tejasswi-Prakash-victory-make-jealous-Gauahar Khan-Kamya-punjabi-Teja-hit-back-celebs

यह देखकर गौहर खान और काम्या पंजाबी(Kamya-punjabi)इतनी आग-बबूला हो गई कि दोनों ने खेल भावना और अपने सेलेब्रिटी स्टेट्स को दरकिनार करके सोशल मीडिया पर जहर उगलना शुरु कर दिया।

BB15 Grand Finale-रश्मि देसाई फिनाले से बाहर, यह बंदा ब्रीफकेस लेकर निकला

हालांकि तेजस्वी के फैंस ने दोनों को मुहंतोड़ जवाब भी दिया और दोनों पर लानत भी भेजी कि अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के हारने पर दोनों इतनी बौखला गई है कि खुद बिग बॉस मेकर्स,दर्शकों और खेल भावना को दरकिनार करके तेजस्वी प्रकाश के खिलाफ मिर्ची उगल रही है।

हालांकि अब जीत के बाद तेजस्वी प्रकाश ने भी गौहर खान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

biggboss15 karan-kundra-ki-tejasswi-prakash-aur-pratik-sehajpal se jyadaa-hui-kamai

Shocking..! BiggBoss15 फिनाले से पहले राखी सावंत हुई घर से बेघर.!!

जानें क्या कहा गौहर खान ने?

बिग बॉस7 की विजेता गौहर खान(Gauahar Khan) ने तेजस्वी प्रकाश की जीत से चिढ़ते हुए सोशल मीडिया पर अपनी नफरत जाहिर की और लिखा कि ‘जोर से हंसते हुए….स्टूडियो में पसरे सन्नाटे ने सबकुछ कह दिया। बिग बॉस 15 जीतने का सिर्फ एक हकदार था जिसे पूरी दुनिया ने निखरते देखा।

प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीते। हर कोई जो मेहमान बनकर गया था, तुम उन सबके फेवरेट थे। तुम्हें लोगों ने प्यार दिया। अपना सिर ऊंचा रखो।’

वहीं,काम्या पंजाबी(Kamya Shalabh)ने लिखा कि ‘प्रतीक तुम मेरे विनर हो और हमेशा रहोगे। तुमने बहुत उम्दा खेला।

खेल में तुम्हारा सफर और इसके लिए तुम्हारे जुनून ने दिल जीत लिया। आशीर्वाद, बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।’

प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में राकेश बापट की बहन,गुरमीत चौधी,रोमिल चौधरी ने भी ट्वीट किए।

ये टीवी सेलेब्स तेजस्वी प्रकाश की जीत को पचा नहीं पाएं और खेल भावना का सम्मान करते हुए इन्होंने तेजस्वी प्रकाश को बधाई तक नहीं दी।

गौहर खान का व्यवहार इस मामले में सबसे ज्यादा खराब रहा है। एक रियलिटी शो की विनर होने के नाते जिस प्रकार का ट्वीट उन्होंने तेजस्वी प्रकाश के खिलाफ किया,उससे उनका स्तर ही गिरा है।

 

 

तेजस्वी प्रकाश ने दिया मुहंतोड़ जवाब-Teja-hit-back-celebs

Bigg-Boss15-winner-Tejasswi-Prakash-victory-make-jealous-Gauahar Khan-Kamya-punjabi-Teja-hit-back-celebs-2

खैर,अब बिग बॉस15 की विनर तेजस्वी प्रकाश(Bigg-Boss15-winner-Tejasswi-Prakash)ने भी गौहर खान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और कहा है कि,’इस सीजन के परिणाम पर संदेह करने वालों को पिछले सीजन के परिणामों पर भी रोना चाहिए।’

बिग बॉस15की विनर(Bigg Boss15 winner)बनने के बाद जब टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुए एक इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश से पूछा गया कि उनकी जीत पर कई टीवी स्टार्स ने संदेह जताया है

और उनकी मेहनत को सराहा तक नहीं तो इस पर तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि उन्हें किसी से उनकी जीत की सराहना करने की उम्मीद क्यों करनी चाहिए?

उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार और उनके फैंस खुश हैं कि वह जीत गई और उनकी मेहनत रंग लाई।

वैसे,तेजस्वी ने यह भी बताया कि बहुत से लोगों को उम्मीद नहीं थी कि मैं जीत सकूंगी।

इतना ही नहीं,फिनाले के दिन तक भी मुझे हराने के लिए ये लोग प्रार्थना कर रहे थे।

लेकिन गणपति बप्पा(Ganpati Bappa)के आशीर्वाद और मेरे फैंस के सपोर्ट के बदौलत आखिरकार मैं बिग बॉस15की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही।

ओटीटी से अपने बिग बॉस(Bigg Boss) करियर की शुरुआत करने वाले प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनरअप रहे है।

भले ही कई टीवी सेलेब्स ने उनके गेम को सराहा लेकिन तेजस्वी प्रकाश ने दर्शकों का दिल उनसे कहीं ज्यादा जीता।

जिसका खुलासा न सिर्फ वोटों के बदौलत बल्कि कई सोशल मीडिया(social media) के पोलिंग रिजल्ट से भी हुआ है।

WhatsApp यूनिवर्सिटी की झूठी खबरों से बचें, लता मंगेशकर अभी ICU में है…

WhatsApp यूनिवर्सिटी की झूठी खबरों से बचें, लता मंगेशकर अभी ICU में है…

बिग बॉस 15 (BiggBoss15) की सभी ख़बरें पढ़े :

Bigg Boss15:राखी सावंत के साथ बदसलूकी पड़ी भारी,पति रितेश को सलमान ने किया घर से बाहर 

BiggBoss15 Breaking : जनवरी की इस तारीख को होगा ग्रैंड फिनाले..!,फिसड्डी TRP बना कारण

BB15 : पैसों के लिए राखी सावंत के पति ने पार की सारी हदें, पहले से ही है शादीशुदा, पत्नी पर मारपीट का आरोप

BB 15 Exclusive : जय भानुशाली, नेहा भसीन सहित यह सदस्य भी घर से हुआ बेघर

Confirm BB15 : बिग बॉस का सबसे चेहता यह सदस्य घर से होगा बेघर

Finally BB15 के घर से बेघर हुई शमिता शेट्टी..! biggboss15 karan-kundra-ki-tejasswi-prakash-aur-pratik-sehajpal se jyadaa-hui-kamai

Elimination BiggBoss 15 : जानियें क्यों नहीं होगा कोई भी BB के घर से बेघर

Bigg Boss15:सलमान खान ने माइशा के बाद इस सदस्य को भी किया घर से बेघर

देखें सूर्यवंशी जैसी कई नयी फ़िल्में मुफ्त में, जाने कैसे

देखें सूर्यवंशी जैसी कई नयी फ़िल्में मुफ्त में, जाने कैसे

BiggBoss 15 Confirm- जानियें क्यों यह सदस्य घर से हो गया बेघर

Bigg Boss15:लव-लफड़ा काम आया,मेकर्स ने इस कंटेस्टेंट को बेघर होने से बचाया!

Bigg Boss15:लड़ाई-झगड़ा काम न आया,इस वीक बाहर हुआ ये सदस्य! लेकिन है ट्विस्ट

BiggBoss15:कम वोटों के चलते ये कंटेस्टेंट इस हफ्ते हुआ घर से बाहर,फैंस होंगे मायूस

Bigg Boss15: शमिता शेट्टी बनी इस सीजन की पहली कैप्टेन,प्रतीक-निशांत हुए मायूस

Bigg Boss 15: आज रात से शुरु हो रहा है बिग बॉस15, देखें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

Bigg Boss 15: आज रात से शुरु हो रहा है बिग बॉस15, देखें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

बिगबॉस (BIGGBOSS-BB15)  से जुडी अन्य ख़बरें के लिए नीचे क्लिक करें 

biggboss15 karan-kundra-ki-tejasswi-prakash-aur-pratik-sehajpal se jyadaa-hui-kamai

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button