BB16Finale-शालीन-अर्चना के बाद अब मराठी मानुष शिव भी हुआ घर से बेघर…!
#BiggBoss16GrandFinale में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे है, शालीन भनोट हुए घर से बेघर अरे भय्या-अर्चना गौतम भी हो गयी है घर से बेघर
biggboss16Grandfinale after shalinbhanot-archnagautam shiv-thakare eliminated
मुंबई (समयधारा) : ये हुई न बात..! हमने कहा था न की शालीन भनोट और अर्चना गौतम के बाद अब शिव ठाकरे भी घर से हुए बेघर..!
#बिगबॉस16 ग्रैंड फिनाले (#BiggBoss16GrandFinale) में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे है,
शालीन भनोट हुए घर से बेघर अरे भय्या-अर्चना गौतम भी हो गयी है घर से बेघर l
और अब खबर आ रही है कि अपने आप को कॉमन मैन कहने वाले शिव ठाकरे का भी पत्ता कट गया है..l (इन ख़बरों पर मुहर लगनी बाकी है)
हमने पहले ही कहा था की शालीन भनोट सबसे पहले घर से बेघर होंगे और अब घर से बेघर हुआ है यह सदस्य…!
और अब एक बड़ी खबर आ रही है…
बिगबॉस 16 के घर से अर्चना गौतम का पत्ता भी कट गया है…!!
जी हाँ… शालीन भनोट के बाद अर्चना गौतम (#ArchnaGautamEliminates) भी घर से बेघर हो गयी हैl
अब घर में सिर्फ तीन सदस्य बचे हैl शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, और एम सी स्टेन l
BiggBoss16GrandFinale-शालीन भनोट के बाद अब यह सदस्य हुआ घर से बेघर, नाम जान कर चौक जायेंगे आप
BiggBoss16GrandFinale-शालीन भनोट के बाद अब यह सदस्य हुआ घर से बेघर, नाम जान कर चौक जायेंगे आप
हालांकि अभी तक ऑफिसियली यह अनाउंसमेंट नहीं हुआ है पर फिर भी हमारे सूत्रों ने सबसे पहले यह खबर आप तक पहुंचाईं है l
कन्फर्म खबर के लिए जुड़ें रहियें हमारे पेज से l
BiggBoss16GrandFinale के सेट से आई बड़ी खबर, शालीन भनोट हुए घर से बेघर..!
BiggBoss16GrandFinale के सेट से आई बड़ी खबर, यह सदस्य हुआ घर से बेघर..!
इससे पहले,
बिग बॉस 16 का विनर तो कोई एक ही होगा l घर में बचे 5 सदस्यों में से एक-एक करके टॉप-4 फिर टॉप-3 और अंत में टॉप-2 में से कोई एक विनर बनेगा l
हमारे विश्वनीय सूत्रों से पता चला है कि टॉप 5 में से यह सदस्य घर से बेघर हो गया है..! जी हाँ घर से शालीन भनोट का पत्ता कट गया है l
शालीन भनोट को सबसे कम वोट मिले है, वही अब बचे 4 सदस्य में से कोई एक विनर बनेगा l
सूत्रों की माने तो प्रियंका चाहर चोधरी का विनर बनना लगभग तय है l biggboss16Grandfinale after shalinbhanot-archnagautam shiv-thakare eliminated
पर कलर्स शिव ठाकरे या एम सी स्टेन को भी विनर बना सकती है l
BiggBoss16 Finale होगा 5 घंटे का, प्रियंका-शिव-अर्चना-स्टेन-शालीन में से यह बनेगा विजेता..!
BiggBoss16 Finale होगा 5 घंटे का, प्रियंका-शिव-अर्चना-स्टेन-शालीन में से यह बनेगा विजेता..!
सलमान खान (#SalmanKhan) का रियल्टी शो #बिगबॉस 16 (#BiggBoss-16) का फिनाले (#BiggBoss16Final) पहली बार 5 घंटे का होने वाला है l
बिग बॉस का फिनाले शाम सात बजे से शुरू होगा l वही फिनाले में सनी देओल-अमीषा पटेल(ग़दर 2) तो नजर आयेंगे ही,
वही कई स्टार अपनी परफॉरमेंस देने वाले है l जिसमे घर के दो सदस्य अर्चना गौतम और शालीन भनोट की परफॉरमेंस भी शामिल हैl
biggboss16Grandfinale after shalinbhanot-archnagautam shiv-thakare eliminated
वाही रैपर एमसीस्टेन – शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर की परफॉरमेंस भी रहेगीl
फिनाले से पहले सभी दर्शक अपने पसंदीदा सितारों को जिताने की कोशिश में लगे हुए हैं।
शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम मिल चुके हैं
लेकिन अब इनमें से कोई एक बिग बॉस की ट्रॉफी उठाने वाला है। हालिया एपिसोड में बिग बॉस ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को उनका सफर दिखाया।
biggboss16Grandfinale after shalinbhanot archnagautam eliminated
इस दौरान सभी सदस्य भावुक हो गए। अब फैंस फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच बिग बॉस 16 के फिनाले को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है,
जिसमें ये बताया गया है कि 12 फरवरी को कितने बजे टीवी पर ये शो प्रसारित किया जाएगा।
‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी, रविवार को होगा। ये शो शाम को 7 बजे से कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होगा।
आप इसे वूट एप पर भी लाइव देख सकते हैं। खास बात तो यह है कि ऐसा पहली बार होगा कि फिनाले पांच घंटे तक चलेगा।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बिग बॉस लवर्स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले में अर्चना गौतम और शालीन भनोट की दमदार परफॉर्मेंस होगी।
इनके अलावा प्रियंका, शिव और एमसी स्टैन की भी परफॉर्मेंस होगी। वहीं उस दिन बिग बॉस के मंच पर सनी देओल और अमीषा पटेल ‘गदर 2’ को प्रमोट करने वाले हैं।
बताते चलें कि फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स विनर को लेकर कई दावे कर रहे हैं।
जहां कुछ लोग प्रियंका चाहर चौधरी को इस सीजन का विजेता बता रहे हैं, biggboss16Grandfinale after shalinbhanot-archnagautam shiv-thakare eliminated
तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि मंडली की शान शिव ठाकरे बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले हैं।
हालांकि ये तो अब 12 फरवरी को पता चलेगा कि सलमान खान विनर के रूप में किस सदस्य के नाम की घोषणा करते हैं।
पर सूत्रों की माने तो प्रियंका या शिव में से कोई एक विनर बनेगा l अगर वोटिंग ट्रेंड और Ormax की पोपुलर इंडेक्स में प्रियंका चाहर चौधरी नंबर 1 पर है l
वही दुसरें नंबर के लिए शिव ठाकरे और एमसी स्टेन में जबर्दस्त टक्कर चल रही है l
शिव ठाकरे को मराठी मानुष के हिसाब सहित कलर्स चैनल पर दबाव के हिसाब से विनर बनाया जा सकता है पर वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से इस शो की विजेता प्रियंका चाहर चौधरी ही है l