breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

300 करोड़ के मालिक कपिल शर्मा को Happy Birthday – हँसाते रहो… कमाते रहो

जब कपिल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर इंग्लिश बोलने को लेकर दिया यह बयान

birthday boy kapil sharma now worth 300 crore rupees

नई दिल्ली, 2 अप्रैल :  टीवी की दुनिया से अपनी अलग पहचान बनाने वाले हास्य अभिनेता कपिल शर्मा(Kapil Sharma) मंगलवार को  38 साल के हो गए l 

हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने पेशेवर और निजी जिंदगी में कई उचार-चढ़ाव देखे हैं।

फिलहाल अगर उनकी कमाई की बात की जाए तो वह 300 करोड़ का मालिक है l वह एक एपिसोड के 70 से 80 लाख रुपये लेते है l

सोलो स्टेज शो परफोर्मेंस के 75 लाख रुपये लेते है l   

मंगलवार  को 38 साल के  हुए अभिनेता मनोरंजन जगत में लंबी पारी खेलने की उम्मीद करते हैं

और यह काम वह फिल्मों व शो को नयापन देकर करेंगे।

कपिल अपने टीवी शो  कपिल शर्मा  ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ को लेकर सुर्खियों में हैं।

यह पूछे जाने पर कि छह साल बाद वह खुद को कहां देखते हैं, उन्होंने  कहा,

“छह साल बाद यहां बैठकर मैं आपसे अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात कर रहा होऊंगा।”

पिछले साल दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने यह कहा था….l

birthday boy kapil sharma now worth 300 crore rupees

“मैं बस नए विचार और नए तरीकों से दर्शकों का मनोरंजन करने की कामना करता हूं।

अगर कोई एक ही चीज बार-बार करता है तो ऊब जाता है। मैं कुछ अलग शो या अलग-अलग फिल्मों के साथ आना जारी रखूंगा।”

कपिल अपने हास्य शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से सबके चहेते बन गए,

लेकिन सह-कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ विमान में हुए झगड़े से उनकी साख पर बुरा असर पड़ा। यह झगड़ा खूब चर्चा में रहा।

पिछले महीने प्रीमियर हुए उनके शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है,

कुछ ने कहा कि कार्यक्रम में कई शब्दों का इस्तेमाल बेवजह किया गया है, जबकि कुछ ने कपिल के प्रयास की सराहना की है।

birthday boy kapil sharma now worth 300 crore rupees
कपिल शर्मा का 38वां जन्मदिन

अभिनेता का कहना है कि उन्हें अपनी कमियों पर जैसे कि वह अच्छी अंग्रेजी नहीं बोल पाते, इस बात को लेकर शर्मिदगी महसूस नहीं होती।

उन्होंने कहा कि लोकप्रिय चेहरा होने के नाते लोगों को आपके व्यक्तित्व के बारे में सबकुछ पता चल जाता है, तो फिर शर्मिदगी किस बात की?

कपिल जब यहां अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ का प्रचार करने आए थे तो उस दौरान उन्होंने अपने करियर के बारे में आईएएनएस से बात की थी।

birthday boy kapil sharma now worth 300 crore rupees 

 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button