breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

BB13 Winner : आखिरकार बिगबॉस 13 के विनर बने सिद्धार्थ शुक्ला

BiggBoss 13 Finale Winner : सिद्धार्थ शुक्ला ने लाइव वोटिंग में मारी बाजी

breaking news biggboss13-winner-sidharth shukla
मुंबई, (समयधारा), बिग बॉस 13 winner (BiggBoss winner) : 
BiggBoss13Finale Exclusive : फिनाले में आखिरकार सिद्धार्थ शुक्ला विनर (biggboss13 winner Sidharth shukla) बन ही गए l
बिग बॉस 13 का ताज लाइव वोटिंग के जरियें सिद्धार्थ शुक्ला को मिला l
आज फिनाले में मुकाबला घर के कुल 6 सदस्यों के बीच था l
सबसे पहले, पारस छाबड़ा और आरती सिंह निकले उसके बाद बचे 4 सदस्यों में से रश्मि देसाई फिनाले की दौड़ से बाहर हो गयी l 
बाद में बचे तीन सदस्यों में से शहनाज गिल भी निकल गयी l अंत में मुकाबला सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच हुआ l 
इस मुकाबले में लाइव वोटिंग का टेड़ा ट्विस्ट डाल दिया गया l सूत्रों की माने तो सिद्धार्थ शुक्ला को आसिम से कम वोट मिले थे l
पर सिद्धार्थ शुक्ला पर बिगबॉस के मेकर्स पहले ही मेहरबान थे l तो अंत में उसे ही विनर लाइव वोटिंग के जरिये बनाया गया l
पर कुछ भी हो अंत में सिद्धार्थ शुक्ला के सिर सजा बिगबॉस 13 का ताज l
इससे पहले, 
बिग बॉस के घर से बेहद ही शॉकिंग न्यूज़ आई है l
breaking news biggboss13-winner-sidharth shukla
फिनाले में अब बस दो सदस्य रह गए है l कन्फर्म सूत्रों से पता चला है कि यह सदस्य घर से निकल चुका है l
घर का बेहद ही ख़ास यह सदस्य सभी का चेहता था l पर दर्शकों ने इसे बाकी बचे दो सदस्यों से कम प्यार दिया l
यह सदस्य और कोई नहीं शेहनाज गिल है l
अब सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ के बीज काटें का मुकाबला होगा l 
इससे पहले,
रश्मि देसाई हुई बाहर..! यह है BB13 के फाइनल थ्री l 
BB13 Grand Finale : आसिम, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल टॉप थ्री l
दोस्तों तो बिगबॉस 13 के फिनाले के टेलीकास्ट से पहले ही हम आपके लिए लाये है एक्सक्लूसिव ख़बरें l 
15 फरवरी आखिरकार सलमान खान के रियल्टी शो बिगबॉस13 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss13 grand finale) आ ही गया l 
घर में बचा हर कंटेस्टेंट बिग बॉस13 का विनर बनने का ख्वाब देख रहा है लेकिन बनेगा तो कोई एक ही और बिग बॉस13 की इस ट्रॉफी को अपने साथ ले जाएगा।
breaking news biggboss13-winner-sidharth shukla
BiggBoss13finaletrophy_optimized


दोस्तों आप सभी जानते है कि इस बार बिगबॉस 13 (BiggBoss13) फिनाले में घर के 6 सदस्य है l
सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई l
पर बिग बॉस के मेकर्स ने फिनाले में नया ट्विस्ट डाला है l 
बिग बॉस13 की ट्रॉफी के इतना नजदीक आकर बिग बॉस13 के घर से बाहर कर दिया बिगबॉस ने इस सदस्य को l


ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार, टीवी की लोकप्रिय स्टार रश्मि देसाई (Rashami Desai evicted BB13 finale) बिग बॉस 13 के फिनाले से बाहर हो गई है। उन्हें शहनाज गिल से भी कम वोट मिले है।
BiggBossFinale RashmiDesai Evicted, BiggBossFinale Exclusive : रश्मि देसाई हुई बाहर..! यह है BB13 के फाइनल थ्री.
breaking news biggboss13-winner-sidharth shukla
अब बिग बॉस13 के ग्रैंड फिनाले की रेस में टॉप थ्री कंटेस्टेंट्स है- सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) , आसिम रियाज (Asim Riaz) और शहनाज गिल (Shenaaz Gill)।
इनमें से कोई एक ही बिग बॉस13 का विनर (Bigg Boss13 Winner) बनने वाला है और इसकी एक्सक्लूसिव जानरकारी भी हम थोड़ी-थोड़ी देर में ग्रैंड फिनाले के टेलीकास्ट से पहले ही आपको देते रहेंगे।


बिग बॉस13 फिनाले में अब तक क्या-क्या हुआ?breaking news biggboss13-winner-sidharth shukla

आज रात आप देखेंगे कि फिनाले के दिन बिग बॉस13 (Bigg Bos13) के घर से आरती सिंह को बेघर कर दिया गया है।

जी हां, हमारे सूत्रों से इस बात की पुष्टि हो गई है कि आरती सिंह बिग बॉस13 के फिनाले (Arti Singh evicted) से बाहर हो चुकी है l 

Bigg Boss13: इस स्ट्रेटजी के तहत सिद्धार्थ शुक्ला ने बचाया है पारस छाबड़ा को… 
गौरतलब है कि आरती सिंह सुपरस्टार गोविंदा की भांजी व कॉमेडियन एक्टर कृष्णा की भांजी है l 

सलमान खान ने आरती सिंह को सोमवार के वीकेंड पर ही सेफ कर दिया था।

breaking news biggboss13-winner-sidharth shukla

वैसे सलमान खान (Salman Khan) के इस निर्णय से बिग बॉस13 के फैंस नाराज भी है,

चूंकि वे मानते है कि आरती सिंह (Aarti Singh) टॉप 6 में भी आने के लायक नहीं है।

पर दर्शकों के कम वोट के कारण आरती सिंह फिनाले के दौड़ से बाहर हो गयी है l 

वही अनकन्फर्म सूत्रों ने इस बात का भी दबे स्वर में खुलासा कर दिया है की, 

करीब फिनाले के मध्य पारस छाबड़ा भी फिनाले की दौड़ से बाहर हो जाएगे l

सूत्रों की माने तो वह 10 लाख रूपए लेकर निकल जायेंगे l

बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को 10 लाख का ऑफर देंगे और कहेगे की जो 10 लाख लेकर निकलना चाहता है वो जा सकता है l

सूत्रों की माने तो पारस छाबड़ा यह ऑफर लेकर घर से निकल जाता है l 

breaking news biggboss13-winner-sidharth shukla
पारस छाबड़ा ने घर में पूरी तरह से गेम खेला l पहले वह आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ खेलें,
फिर जरुरत के हिसाब से उन्होंने पाला बदला और फिर वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आयें l उन्हें इस गेम का खिलाडी कहा जाता है l 
और खुद वह कहते है की मैं मास्टर माइंड हूँ l पर इस मास्टर माइंड पारस का हाल फिनाले से कुछ हफ़्तों पहले ही ख़राब हो गया था l 
माहिरा शर्मा के साथ आने के बाद पारस  कभी भी गेम में नजर नहीं आयें l वह हमेशा से उसे बचाने उसे किस करने में लगे रहे l 
इस को लेकर कई बार वह बिगबॉस के घर में निशाने पर भी रहे l इतना ही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड से उनके रिश्ते खत्म हो गए l 
खुद पारस छाबड़ा ने कबूला की अब वह अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ देंगे l उनका रिश्ता उनसे नहीं रहा l
breaking news biggboss13-winner-sidharth shukla
वही अब वह कलर के नए शो स्वयंवर में भी नजर आने वाले है, यह शो 17  फरवरी से रात 10.30 बजे बिग बॉस की जगह लेगा l 
इस शो में एक नहीं दो स्वयंवर होने वाले है l पहला शेहनाज गिल तो दुसरा पारस छाबड़ा l 

और अंत में चार सदस्य ही फिनाले की दौड़ में रहेंगे वो है, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, और रश्मि देसाई

गौरतलब है कि 
आप सभी ने रजत शर्मा को सभी घरवालों के ऊपर अपनी अदालत में आरोप लगाते देखा और घरवालों ने भी बड़ी बेबाकी से उनके सवालो का जवाब दिया।
उस एपीसोड के बाद माहिरा शर्मा  बिग बॉस13 से बाहर हो चुकी (Mahira Sharma evicted) है 
breaking news biggboss13-winner-sidharth shukla

माहिरा शर्मा (Mahira sharma) को बहुत ही ड्रामेटिक अंदाज में मिडनाइट एविक्शन (Midnight eviction)के दवारा बिग बॉस13 से बेघर किया गया (Bigg Boss13:ghar se beghar hua yah sadsy) है।

घरवालों की वोटिंग के आधार पर माहिरा शर्मा का सफर बिग बॉस13 से खत्म किया (Mahira sharma eliminated BB13) गया है।

उन्हें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के मुकाबले कम वोट मिले है और माहिरा शर्मा फिनाले से महज चंद दिन पहले ही बिग बॉस13 से बाहर हो चुकी (Mahira Sharma evicted before BB13 finale) है।

माहिरा शर्मा के बिग बॉस13 से बाहर होने के बाद पारस छाबड़ा का गेम थोड़ा कमजोर पड़ सकता है।

माहिरा शर्मा के घर से बाहर होने के बाद अब बिग बॉस13 में  सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई समेत कुल 6 कंटेस्टेंट्स टॉप 6 में शामिल हो चुके है।

बिग बॉस13 में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की जोड़ी ने खासी सुर्खियां बटोरी है।

breaking news biggboss13-winner-sidharth shukla

दोस्ती उर्फ मोहब्बत की स्ट्रेटजी अपनाकर दोनों ने बड़ी ही आराम से बिग बॉस13 के अंतिम हफ्ते में कदम रख लिया।

हालांकि शो में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को हमेशा से ही पारस छाबड़ा(Paras Chhabra) की छत्रछाया में देखा गया है और इसी कारण उनपर हमेशा से आरोप भी लगते रहे है कि वे बिग बॉस13 के सफर में इतनी आगे तक भी सिर्फ और सिर्फ पारस छाबड़ा का हाथ पकड़कर ही आई है।

बिग बॉस13 का ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी को है और तब तक आप शो में एक से बढ़कर एक धमाके देखने के लिए तैयार रहिए।

खैर, माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)  से बाहर होने की खबर आपको कैसी लगी?  

अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा। Bigg Boss 13 और मनोरंजन जगत की लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।

आप हमें यहां फॉलो,लाइक और कॉमेंट भी कर सकते है।

breaking news biggboss13-winner-sidharth shukla

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button