Exclusive BB17-अंकिता का सैया घर से निकला विक्की भैया..!

Shocking..! बिग बॉस 17 के घर से विक्की जैन का पत्ता कट गया है, यानी वह घर से बेघर हो गए है.

Breaking #VickyJain ELIMINATED From BiggBoss 17 House

मुंबई (समयधारा) : कलर्स (#Color) चैनल पर भाई जान यानी सलमान खान (#SalmanKhan) के रियल्टी शो (#RealtyShow) बिगबॉस (#BiggBoss)17 के घर से धमाकेदार खबर सामने आई है l 

Shocking..! बिग बॉस 17 के घर से विक्की जैन का पत्ता कट गया है, यानी वह घर से बेघर हो गए है l 

मेकर्स ने फिनाले से पहले घर से एक और मजबूत सदस्य यानी विक्की जैन (#VickyJain) का पत्ता भी कट गया है l

यानी मेकर्स ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखला दिया है l

इस हफ्ते शो में डबल इविक्शन होने वाला है। आयशा खान के बेघर होने के बाद अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और ईशा मालवीय पर इविक्शन की तलवार आ जाएगी।

Exclusive BiggBoss 17-अभिषेक ने यह क्या कर डाला..! ईशा भी घर से हुई रुखसत..!

Exclusive BiggBoss 17-अभिषेक ने यह क्या कर डाला..! ईशा भी घर से हुई रुखसत..!

दावा है कि इन तीनों में से कोई एक कंटेस्टेंट सलमान खान द्वारा अनाउंसमेंट किए जाने के बाद बाहर हो जाएगा।

अंकिता लोखंडे अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के दम पर सेफ हैं, लेकिन ईशा मालवीय और विक्की जैन में से कोई एक इविक्ट हो सकता है।

Breaking #VickyJain ELIMINATED From BiggBoss 17 House

इससे पहले, ईशा मालवीय आयशा खान इस शो से इविक्ट हो गई हैं। 

BB17 Confirm-ईशा की पप्पी-झप्पी भी बचा ना पाई समर्थ की विदाई

पिछले हफ्ते बिग बॉस 17 में आठ कंटेस्टेंट्स बचे थे, जिनमें से चार घरवाले फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

शो के ग्रैड फिनाले के हफ्ते में मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरूण माशेट्टी ने टॉर्चर टास्क जीतकर जगह बनाई है।

वहीं, विक्की जैन, ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे और आयशा खान पर इविक्शन की तलवार लटकर रही है।

Exclusive BiggBoss-अभिषेक की हुई घर से विदाई..! क्या भारी पड़ गईं हाथापाई..! पर सलमान ने बीच में टांग अड़ाई..!!

बिग बॉस के इस आखिरी वीकेंड का वार में डबल इविक्शन होने वाला है, जिसके पहले कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है।

Breaking #VickyJain ELIMINATED From BiggBoss 17 House

दावा है कि मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान इस शो से इविक्ट हो गई हैं। 

दरअसल, रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के आखिरी वीकेंड का वार काफी ज्यादा खास होने वाला है।

शो में लाइव ऑडियंस आने वाली है, जिसकी झलक प्रोमो में साफ देखने के लिए मिल गई है।

Confirmed-BiggBoss से एक नहीं दो-दो सदस्यों का कटेगा पत्ता

प्रोमो में दिखाया गया कि घरवाले मिलकर लाइव ऑडियंस को एंटरटेन करेंगे और उनसे वोट की अपील करेंगे।

इस टास्क में ही बिग बॉस के घर में इविक्शन का ट्विस्ट आने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस घर में आई ऑडियंस से एक इविक्शन करवाने वाले हैं।

शो में आई ऑडियंस अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट करेगी और सबसे कम वोट वाले कंटेस्टेंट को सीधा बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

दावा है कि इस पूरी प्रक्रिया में आयशा खान (Ayesha Khan) को सबसे कम वोट मिले हैं और वह शो से इविक्ट हो गई हैं।

Exclusive BiggBoss: आयशा खान बेहोश, मुनव्वर का जोश..! आयशा की और से आएगी खुशखबरी…? कहानी में नया ट्विस्ट

Breaking #VickyJain ELIMINATED From BiggBoss 17 House

बिग बॉस के हर फैन पेज पर आयशा के इविक्शन की खबर सामने आ गई है।

(इनपुट सोशल मीडिया से भी )

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button