टीवी-तड़का

TV की गोपी बहू उर्फ ‘देवोलीना भट्टाचार्जी’ रियल लाइफ में बन गई है बहू,इस हैंडसम हंक से रचाई गुपचुप शादी

टीवी के शो 'साथ निभाना साथिया' में उनके पति का रोल निभाने वाले एक्टर मोहम्मद नाजिम यानि 'अहम जी' ने भी देवोलीना को शादी की मुबारकबाद देते हुए हैरानी जताई कि देवोलीना ने शादी कर ली लेकिन कानों-कान किसी को खबर नहीं होने दी और न ही उन्हें इंवाइट किया।

Share

Devoleena-Bhattacharjee-secret-wedding-photos-with-husband-shanwaz-shaikh-viral-on- social-media

टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी(Devoleena Bhattacharjee)जिन्हें दर्शक गोपी बहू(Gopi Bahu)के नाम से भी जानते है, ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है।

बुधवार को अपनी सीक्रेट शादी से पर्दा उठाते हुए गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी(Devoleena-Bhattacharjee-secret-wedding)ने फैंस के साथ अपने पति की फोटोज शेयर की है,जिनमें देवोलीना दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से सीक्रेटली शादी कर ली (Devoleena-Bhattacharjee-secret-wedding-photos-with-husband-shanwaz-shaikh-viral-on- social-media)है।

गोपी बहू ने गुपचुप रचाई शादी

उन्होंने सोशल मीडिया(Social Media)पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं। आई लव यू शोनू…

देवोलीना(Devoleena Bhattacharjee)ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी,मेहंदी से लेकर शादी तक की फोटोज शेयर क रके सब को अचंभे में डाल दिया है।

देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी

देवोलीना भट्टाचार्जी की मेहंदी का रंग काफी डार्क चढ़ा। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी में दुल्हा-दुल्हन भी बनवाए थे, जो फैंस को भी खूब पसंद आए।

देवोलीना की अचानक शादी होने की खबर से न सिर्फ फैंस बल्कि उनके को-स्टार्स तक सब हैरान है।

टीवी के शो ‘साथ निभाना साथिया’ में उनके पति का रोल निभाने वाले एक्टर मोहम्मद नाजिम यानि ‘अहम जी’ ने भी देवोलीना को शादी की मुबारकबाद देते हुए हैरानी जताई कि देवोलीना ने शादी कर ली लेकिन कानों-कान किसी को खबर नहीं होने दी और न ही उन्हें इंवाइट किया।

लेकिन एक्टर मोहम्मद नाजिम देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की शादी की खबर से खुश है और उन्हें बधाई भी दे रहे है।

इतना ही नहीं,’साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू की ऑनस्क्रीन सास ‘कोकिला बेन’ ने भी इस शादी पर हैरानगी जताई है।

एक्ट्रेस रूपल पटेल भी इस खबर से हैरान हो गई थीं। उन्होंने कहा, “मुझे इनवाइट नहीं किया गया है। मैं छुट्टी पर थी और आज ही मुंबई आई हूं।

मुझे नहीं पता था कि देवोलीना शादी कर रही हैं। वह एक करीबी दोस्त और एक अच्छी को-एक्टर भी और हम 10 साल से भी ज्यादा टाइम से एक-दूसरे को जानते हैं।

शायद उन्होंने जल्दबाजी में शादी की है इसलिए वह इनवाइट नहीं कर पाईं, हो सकता है वह बाद में एक रिसेप्शन दें।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

देवोलीना ने अपने पति के साथ फोटोज की शेयर

देवोलीना ने फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें वो रेड साड़ी में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। तस्वीरों में देवोलीना के मिस्ट्री मैन भी नजर आ रहे(Devoleena-Bhattacharjee-secret-wedding-photos-with-husband-shanwaz-shaikh-viral-on- social-media)हैं।

एक्ट्रेस ने अपने पति को फैंस से इंट्रड्यूस करवाते हुए लिखा कि, ‘’एंड यस प्रॉडली मैं कह सकती हूं।

चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो तुझ जैसा नहीं मिलता। आई लव यू शोनू’’  आगे उन्होंने लिखा कि, द मिस्टीरियस मैन उर्फ ​​द फेमस #शोनू और तुम सब के जीजा…

सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में देवोलीना अपने पति के साथ पार्क में पोज दे रही हैं। उनके पति का नाम शहनवाज शेख हैं।

जानकारी के अनुसार शहनवाज पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं।  वहीं इससे पहले  देवोलीना की हल्दी और मेहंदी की कई तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें वो विशाल सिंह के साथ पोज देती दिखाई दी थीं।

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। इसके साथ ही एक वीडियो में वो मेहंदी लगाए विशाल के साथ डांस भी करती नजर आई थीं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Devoleena-Bhattacharjee-secret-wedding-photos-with-husband-shanwaz-shaikh-viral-on- social-media

Riya Sharma