exclusive anupama upcoming twist 29th november 2022 samar dimple vanraj baa
मुंबई (समयधारा) : Exclusive..! Anupama में आयेगा रोचक चौकानें वाला Twist, डिंपल-समर होंगे एक l
TV के नंबर वन शो अनुपमा में एक के बाद एक कई भयंकर ट्विस्ट के बाद एक और ट्विस्ट से सीरियल एक नए आयाम एक नए पढ़ाव पर पहुँच जाएगा l
हाल ही में स्टार प्लस के इस चर्चित शो में नए किरदारों डिंपल और निर्मित की एंट्री हुई है।
इन किरदारों की एंट्री के साथ ही रूपाली गांगुली के इस डेली सोप की कहानी ने एक अलग ही मोड़ ले लिया है।
नहीं रहे विक्रम गोखले..? जानें इस खबर की पूरी हकीकत
हाल ही में इस शो में दिखाया गया है कि कुछ गुंडे डिंपल की इज्जत लूट लेते हैं और अनुपमा ने कसम खाई है कि वह उसके गुनहगारों को सजा जरूर दिलाएगी।
इसी बीच निर्मित ने डिंपल का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में अनुपमा ही डिंपल की जिम्मेदारी खुद लेगी।
इस दौरान उसे अपनों के ही ताने सुनने पड़ेगे। अनुपमा सभी के खिलाफ जाकर डिंपल को अपने घर पर पनाह देने का फैसला लेगी।
exclusive anupama upcoming twist 29th november 2022 samar dimple vanraj baa
बा सभी के सामने अनुपमा को खूब सुनाएगी। बा इसलिए भी भड़क जाएगी क्योंकि शाह परिवार में कुछ पेपर्स मिलेंगे जिसमें सभी लोगों को तबाह करने की धमकी होगी।
BiggBoss16 – अर्चना गौतम का धमाल जारी, घर से निकलने की अब किसकी बारी
बा को लगने लगेगा कि अनुपमा के चलते हर किसी की जान जोखिम में जाने वाली है।
ऐसा होना लाजिमी भी है, क्योंकि डिंपल के साथ बदतमीजी करने वाले गुंडे अब अनुपमा और उसके घरवालों के पीछे भी पड़ जाएंगे।
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कुछ गुंडे रास्ते में अनुपमा के साथ बदसलूकी करने पर उतर आएंगे।
अनुपमा में कुछ दिन तक यही तमाशा लगा रहेगा। एक-एक करके गुंडे अनुपमा और उसके घरवालों को टारगेट करना शुरू कर देंगे।
वही कहानी में और भी ट्विस्ट आयेंगे जहाँ एक तरफ डिंपल का केस चलता रहेगा, वही दूसरी तरफ समर एक बड़ा कदम उठाएगा l
महज 1 रुपये रोज में चार-4 ‘OTT’ प्लेटफार्म, भूल जाओं अब Amazon-Netflix
वह डिंपल को अपनाने के लिए आगे आयेगा l अब उसके इस फैसले पर बा सहित कई लोग खिलाफ होंगे l पर कहानी में ट्विस्ट तो आयेगा ही l
टीवी सीरियल जगत की सभी सटीक ख़बरों के लिए हमारे डिजिटल न्यूज़ चैनल www.samaydhara.com पर लोग इन करें l