breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

Shocking.! GHKKPM का यह अपडेट देखना न भूलें

विनायक के मन में सई के खिलाफ जहर भरेगी पत्रलेखा, भागने के चक्कर में... बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न

gum hai kisi ke pyar mein upcoming twist 28 january pakhi sai vinayak virat 

मुंबई (समयधारा) : इन दिनों स्टार प्लस (#starPlus) के कई सारे सीरियल(Serials) में बेहद ही रोमांचक मोड़ आ रहे है l

‘अनुपमा (#Anupama)’ हो या फिर ‘इमली (#Imlie)’ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है (#Yehristakyakehlatahai)’ हो या फिर ‘फाल्तू (#Faltu)’ सभी सीरियल रोमांच और सस्पेंस की एक नयी दुनिया में ले जा रहे है l

अब बात करते है स्टार प्लस के विस्फोटक सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में (#gumhaikisikepyarmein)’ के बारें में, 

नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर ‘गुम है किसी प्यार में’ में इन दिनों तूफान पर तूफान मच रहा है।

पूरी कहानी विनायक की ओर घुमा दी गई है, क्योंकि सई और विराट को तो पता ही था कि विनायक उनका बेटा है।

लेकिन अब पत्रलेखा को भी इस बात का पता चल चुका है कि विनायक सई का बेटा है।

पठान की टिकटें नहीं मिल रही..? कोई बात नहीं देखें फिल्म फ्री में यहाँ

पठान की टिकटें नहीं मिल रही..? कोई बात नहीं देखें फिल्म फ्री में यहाँ

बीते दिन भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया गया कि सई खुद चव्हाण निवास जाकर पूरे परिवार को बता देती है कि विनायक उसका और विराट का बेटा है।

वहीं विराट को पता चलता है कि विनायक और पत्रलेखा अपने कमरे में नहीं हैं,

साथ ही उनका पासपोर्ट भी गायब है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। 

gum hai kisi ke pyar mein upcoming twist 28 january pakhi sai vinayak virat 

GHKKPM में  जल्द ही देखने को मिलेगा कि पत्रलेखा विनायक को लेकर फरार हो जाएगी।

Confirm BiggBoss16 टीना दत्ता हुई घर से बेघर..!! फराह खान पर भड़के टीना के फैंस

Confirm BiggBoss16-टीना दत्ता हुई घर से बेघर..!! फराह खान पर भड़के टीना के फैंस

वीनू के पूछने पर पत्रलेखा उसे बताएगी कि हम दोनों लंदन जा रहे हैं नानी के पास। वहींजाकर दोनों साथ रहेंगे और जमकर पार्टी भी करेंगे। 

पत्रलेखा विनायक के मन में जहर घोलने की कोशिश करती है। वह उसे एक राजकुमार और जादूगरनी की कहानी सुनाकर फुसलाती है।

gum hai kisi ke pyar mein upcoming twist 28 january pakhi sai vinayak virat 

पत्रलेखा उसे बताती है कि एक जादूगरनी जहां भी जाती थी, सबको अपने वश में कर लेती थी।

Jokes Judge – तुम पर इल्जाम है की तुमने 25 साल तक, अपनी वाइफ को…

उसने राजा और राजकुमार को भी वश में करना चाहा। लेकिन रानी मां अपने राजकुमार को दूर लेकर चली गई।

शो में दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा और विनायक की कार का कंट्रोल खो जाता है और सामने से एक ट्रक आ रहा होता है।

इस चीज को लेकर माना जा रहा है कि दोनों का एक्सीडेंट हो जाएगा।

दूसरी ओर सोनाली काकू भी भवानी से कहती हैं कि जब सई, वीनू को लेकर भागी थी तब भी हादसा हुआ था और अब पत्रलेखा उनके बेटे को लेकर भागी है।

बरहाल, आने वाले एपिसोड में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न आएंगे जो दर्शकों को हैरान कर देंगे l 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button