breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

Beyhadh खूबसूरत जेनिफर विंगेट हुई कोरोना संक्रमित,पोस्ट कर खुद दी जानकारी

जेनिफर विंगेट ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा है कि ‘यह सच है कि मुझे कोरोना वायरस हो गया है। कोरोना आया और उसने मुझे अपना शिकार बना लिया।

Jennifer-winget-tested-COVID-19-positive

मुंबई:टीवी के लोकप्रिय शो बेहद(Beyhadh)में अपनी दमदार अदाकारी के जलवे दिखाने वाली बला की खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer-winget) को भी कोरोनावायरस हो गया है।

आमजन के साथ-साथ बॉलिवुड(Bollywood) और टीवी इंडस्ट्री(TV) के कई लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके है।

इनमें भाबीजी घर पर है फेम शुभांगी अत्रे और ये रिश्ता क्या कहलाता है कि मोहना कुमारी और बिग बॉस14फेम निक्की तंबोली प्रमुख है,ये सब भी कोरोना संक्रमित हो चुकी है।

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेसेज में से एक जेनिफर विंगेट ने अपने कोरोना संक्रमित(Jennifer-winget-tested-COVID-19 positive) होने की खबर खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी।

Finally! राहुल वैद्य ने दिशा परमार को पहना दी सगाई की अंगूठी, Video हुआ viral

यह भी पढ़े: Yeh Rishta…के नैतिक उर्फ करण मेहरा पत्नी संग मारपीट पर गिरफ्तार,मिली जमानत

उन्होंने फैंस को बताया कि वह कोरोना की गिरफ्त में आ गई है लेकिन घबराने की जरुरत नहीं,मैं गंभीर नहीं हूं बल्कि अभी मैं एसिम्पटमेटिक हूं और ठीक हूं। 

जेनिफर विंगेट ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा है कि ‘यह सच है कि मुझे कोरोना वायरस हो गया है। कोरोना आया और उसने मुझे अपना शिकार बना लिया।

मैं बताना चाहती हूं कि मेरी बीमारी गंभीर नहीं है। मै एसिम्पटमेटिक हूं और ठीक हूं। जो लोग मेरी चिंता कर रहे हैं उनमें मैं बता हूं कि मैं रिकवर कर रही हूं और क्वारंटीन में हूं।

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की हार्ट अटैक से मौत,अंतिम संस्कार में टूटी मंदिरा,Pics

मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैं ठीक हो जाऊंगी। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। इतना जरूर कहना चाहती हूं कि कोरोना मेरा कुछ नहीं कर पाएगा, मैं जल्द ही वापस आऊंगी।’

यह भी पढ़े: Jasmin Bhasin ने Rubina Dilaik को यहां दी मात,जानकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे

 फैंस जेनिफर विंगेट के लिए मांग रहे हैं दुआएं

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव(Jennifer-winget-tested-COVID-19 positive) आने से फैंस को उनकी फिक्र हो रही है।फैंस जल्द ही जेनिफर के रिकवर होने की दुआएं मांग रहे है।

जेनिफर विंगेट टीवी की जानी-मानी अदाकारा हैं, जिनके करोड़ों फैंस हैं।

 

Jennifer-winget-tested-COVID-19-positive

 

यह भी पढ़े:Khatron Ke Khiladi 11:Oops! राखी सावंत ने उगल दिया विनर का नाम !!

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button