Video: रश्मि देसाई के इस हॉट डांस ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल,फैंस का बुरा हाल
इस डांस वीडियो में रश्मि देसाई ने गेंदा फूल गाने पर एकदम सेंसेशन डांस किया है....
नई दिल्ली: Rashami Desai hot dance video viral- रश्मि देसाई को कौन नहीं जानता? बिग बॉस 13 (Bigg Boss13) में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली कंटेस्टेंट और टीवी क्विन रश्मि देसाई (Rashami Desai) लॉकडाउन में अपने लटके-झटकों से फैंस का दिल खूब लुभा रही है।
जी हां, क्यूट से फेस वाली रश्मि देसाई इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव है।
दरअसल, इन दिनों रश्मि देसाई सेल्फआइसोलेशन में भले ही है लेकिन अपनी मौजूदगी का एहसासा सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने फैंस को बराबर दे रही है।
इन दिनों रश्मि देसाई अपने हॉट डांस वीडियो (Rashami Desai hot dance video viral) को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई है।
रश्मि देसाई वैसे भी इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने डांस वीडियोज और फोटोज डालती ही रहती है।
अभी हाल में रश्मि देसाई ने अपने डांस का वीडियो (Rashami Desai dance video viral)अपलोड किया और देखते ही देखते यह तेजी से वायरल हो गया।
इस डांस वीडियो में रश्मि देसाई ने गेंदा फूल गाने पर एकदम सेंसेशन डांस किया है। इस वीडियो में बादशाह (Badshah) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के सॉन्ग ‘गेंदा फूल (Rashami desai dance on genda phool song)’ पर रश्मि देसाई गजब स्टाइल में अदाएं दिखाते हुए डांस कर रही है।
अपने डांस वीडियो को रश्मि देसाई (Rashami Desai dance) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है।
आप भी देखें रश्मि देसाई का डांस वीडियो-Rashami Desai hot dance video viral
https://www.instagram.com/tv/B_cT78SgyDh/?utm_source=ig_web_copy_link
इस डांस वीडियो में रश्मि ने ब्राउन कलर का क्रॉप टॉप और ब्लैक कलर की टाइट्स के साथ सिंपल लुक कैरी किया है, लेकिन जबरदस्त डांस के साथ फैंस की नजर रश्मि देसाई (Rashami Desai) के डांस से हटती ही नहीं है।
इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। गेंदा फूल गाने (Genda Phool Song) पर रश्मि का डांस फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। तभी तो फैंस इसे लाइक के साथ कॉमेंट भी कर रहे है।
जहां तक काम की बात है तो रश्मि देसाई फिलहाल नागिन 4 (Naagin 4) में निया शर्मा के साथ दिखाई दे रही है।
बिग बॉस13 में रश्मि देसाई टॉप 5 में रही थी। कलर्स के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में भी रश्मि देसाई दिखाई दी थी। हालांकि अभी तो फैंस उन्हें इस डांस वीडियो में देख रहे है और पसंद कर (Rashami Desai hot dance video viral) रहे है।