टीवी तड़का : तस्वीर में देखे वो लड़की जिसके लिए दीपिका पादुकोण को भूल जाएंगे कपिल शर्मा
see-in-the-pics-for-this-girl-kapil-sharma-forget-deepika-padukune
मुंबई,18मार्च:कपिल शर्मा ने पिछले दिनों ही कहा था कि दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone)को इतना पसंद करते हैं कि उनके लिए सब कुछ कर देंगे जो वह चाहती हैं।
लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे यह साफ हो गया है कि कपिल की जिंदगी में अब कोई और आ गया है और अब वह दीपिका पादुकोण से उतना प्यार नहीं करते।
यह हम नहीं बल्कि खुद कपिल शर्मा ने कहा है कि अब उन्हें दीपिका से उतना प्यार नहीं रहा जितना कि पहले था, क्योंकि अब उनकी जिंदगी में कोई और आ चुका(see-in-the-pics-for-this-girl-kapil-sharma-forget-deepika-padukune)है।
कपिल शर्मा अक्सर अपने शो पर बॉलीवुड(Bollywood)एक्ट्रेसेज के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं। अनुष्का शर्मा हो या शिल्पा शेट्टी वो किसी के साथ फ्लर्ट करना नहीं छोड़ते।
यहां तक कई बार तो कई अभिनेत्रियों को शादी के लिए भी प्रपोज कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई भाव नहीं देता।
यहां तक कि एक बार तो अपने शो के दौरान उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस से शादी तक कर ली थी। जी हां कपिल ने अपने शो में शादी कर ली थी।
लेकिन प्यार का दावा वो हमेशा दीपिका पादुकोण से करते हैं। कई बार कपिल को दीपिका का जिक्र करते देखा गया है।
लेकिन अब उन्होंने अपनी लाइफ की एक ऐसी खास लड़की की तस्वीर शेयर की है जिसे वह दीपिका पादुकोण से भी ज्यादा प्यार करते(see-in-the-pics-for-this-girl-kapil-sharma-forget-deepika-padukune) हैं।
कपिल ने शनिवार (18 मार्च) सुबह 10 बजे यह तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए भी वह अपने शरारती अंदाज से नहीं चूके।
उन्होंने लिखा, मेरी पत्नी से मिलिए मैं इन्हें दीपिका से ज्यादा प्यार करता हूं। अब ऑनस्क्रीन भले ही कपिल कितनी मस्ती और मजाक कर लें।
लेकिन इस तस्वीर से साफ है कि उनकी पर्सनल लाइफ में अब एक खास एंट्री हो चुकी है और दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं।
कपिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। शेयर करने के करीब डेढ़ घंटे के अंदर इसे एक हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं और हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।
वैसे भी कपिल की फैन फॉलोइंग कितनी है यह उनके फेसबुक अकाउंट और उनके शो से साफ झलकता है। उनके शो पर अकसर विदेशों से लोग आते हैं और उन्हें गिफ्ट देते हैं।
कपिल भी बड़े ही प्यार से गिफ्ट एक्सेप्ट कर सभी का शुक्रिया करते हैं। क्योंकि वह जानते हैं कि यह उनके फैंस का प्यार ही है जो वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
क्योंकि पहले कलर्स में शो बंद होने के बाद उन्हें एक झटका लगा था। लेकिन उन्होंने हर चीज को बेहतर तरीके से संभाला और सोनी चैनल पर शानदार शुरुआत की।
see-in-the-pics-for-this-girl-kapil-sharma-forget-deepika-padukune