
Shehnaz-Gill-photos-in-Sidharth-Shukla-last-rites
मुंबई:सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth-Shukla-passes-away)की मौत से पूरा देश,टीवी और बॉलिवुड इंडस्ट्री स्तब्ध और सदमे में है।
आज सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में(Sidharth Shukla last rites)हुआ।
बिग बॉस13विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की कैमिस्ट्री शो में ही को-कंटेस्टेंट शहनाज गिल(Shehnaz-Gill)के साथ कुछ इस तरह बैठी कि फैंस ने दोनों के नाम का एकाकरण कर दिया-#SidNaaz.
Good Bye…Sid!…सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन,नम आंखों से विदाई
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज गिल का बहुत ही गहरा और खास रिश्ता था। सिद्धार्थ की मौत की खबर से शहनाज गिल पूरी तरह टूट गई है। वह संभाले नहीं संभल रही।
सिद्धार्थ की मौत की खबर जब शहनाज को मिली तब वह शूटिंग कर रही थी,खबर मिलते ही उन्होंने शूटिंग रोक दी।
सूत्रों से पता चला कि उनकी तबीयत खराब हो गई और आज जब शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने शमशान घाट पहुंची तो उनका रो-रोकर बुरा हाल(Shehnaz-Gill-photos-in-Sidharth-Shukla-last-rites) था।
Sidharth Shukla की मौत पर आसिम रियाज,शहनाज गिल का रहा ये रिएक्शन,जानें किसने-क्या कहा
शहनाज का हाल आप इन तस्वीरों में देख सकते है। शहनाज की हालत इस कधर रो-रोकर बिगड़ गई है कि आपको भी उनके हाल पर रोना आ जाएगा।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पहली बार सामने आई जब शहनाज की ये तस्वीरें।
Shehnaz-Gill-photos-in-Sidharth-Shukla-last-rites:
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से आहत शहनाज गिल की हालत पर राहुल महाजन ने कहा कि वह मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवा रही थी।
उन्होंने कहा कि “सिद्धार्थ को देखकर शहनाज का चेहरा पीला पड़ गया था।
शहनाज गिल को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि कोई बड़ा तूफान अभी-अभी उनके पास से गुजरा हो जिसमें सब कुछ बह गया हो”
शहनाज की बिगड़ती हालत को देखते हुए उनके भाई शहबाज भी मुंबई पहुंच गए हैं।
(Siddharth-Shukla-Funeral-pics)सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कारों की तस्वीरों से फैंस का दिल भर आया है।
इतना ही नहीं, सिद्धार्थ की मां भी श्मशान पहुंची। वह सदमे में नजर आ रही है।
Shehnaz-Gill-photos-in-Sidharth-Shukla-last-rites
इस दौरान उनकी बहन भी लगातार आंसू बहाए जा रही है।
वहीं सिद्धार्थ के दोस्त और परिजन भी लगातार दुख जता रहे हैं। इसके अलावा कई टीवी कलाकार मौके पर सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार, 2 सितंबर को ‘बालिका वधु’ फेम और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को अलविदा कह गए।
कल ही उनका पोस्टमार्टम हुआ और आज उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस का दिल टूट गया है।सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस कह रहे है कि सिड-नाज की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है।
गुरुवार को हार्ट अटैक के कारण सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। इस खबर से उनके परिवार और दोस्तों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इधर शहनाज गिल की हालत भी बहुत खराब है। इस खबर ने उन्हें बुरी तरह तोड़कर रख दिया है।
शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने बताया कि उनकी बेटी की हालत ठीक नहीं है। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में टूटी-बिखरी शहनाज को देखा जा सकता है।
Shehnaz-Gill-photos-in-Sidharth-Shukla-last-rites