हाँ..! सच में..!! अनुपमा की हो जाएगी मौत..! वनराज-समर का होगा रो-रो कर बुरा हाल..!!

Anupamaa : आने वाले दिनों में सीरियल में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट, अनुपमा की मौत से पूरा परिवार स्तब्ध..!, वनराज और समर का हाल बुरा.!!

क्या सच में..! Anupamaa की हो जाएगी मौत..! वनराज-समर का होगा रो-रो कर बुरा हाल.

star plus serial anupamaa died during cancer surgery vanraj samar cried a lot

मुंबई (समयधारा) :  आपका लोकप्रिय सीरियल अनुपमा में आने वाले दिनों में एक जोरदार-धमाकेदार  ट्विस्ट आने वाला है l  

अनुपमा में हाल ही में  वनराज और काव्या की शादी का ट्रैक ख़त्म हुआ थाl पर अब इस नए ट्विस्ट से यह सीरियल और दिलचस्पी बढ़ाने वाला है l 

Anupama:आखिरकार वनराज भरेगा काव्या की मांग,अनुपमा देगी शगुन के कंगन

आने वाले एपिसोड में यह कहना दिलचस्प होगा कि अनुपमा की सर्जरी सक्सेसफुल होती है, 

या सच में इस सीरियल में अनुपमा का सफर खत्म हो जाएगा।

इसके अलावा ‘अनुपमा’ ने लगभग 3 हफ्तों के बाद टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर भी कब्जा किया है।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि काव्या और वनराज की शादी तो हो जाती है

लेकिन वो परिवार में अपने लिए जगह बनाने में असफल रहती है।

वनराज के पिता और उनकी मां काव्या को अपनी बहू स्वीकार करने से मना कर देते हैं।

Anupama : वनराज शाह शादी के मंडप से होगा नौ दौ ग्यारह-काव्या का चढ़ जाएगा पारा, जाने आगे क्या

वनराज की मां काव्या (Madalsha Sharma) को खूब-खरी खोटी सुनती है और कहती है कि मेरे लिए सिर्फ मेरी बहू अनुपमा थी

और मेरे दिल में उसकी जगह कोई नहीं ले सकता है। इसके बाद वनराज का पूरा परिवार अनुपमा के साथ रहने के लिए चला जाता है।

star plus serial anupamaa died during cancer surgery vanraj samar cried a lot

अनुपमा सभी का दिल से स्वागत करती है। इसके बाद वनराज काव्या से कहता है कि उसे अपने परिवार के साथ बात करना और व्यवहार करना सीखना होगा। 

‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि काव्या वनराज के साथ रोमांटिक शाम के लिए अपने कमरे को सजाती है।

तभी अनुपमा अपने कमरे के बाहर बेहोश हो जाती है और वनराज समर को ‘मम्मी’ चिल्लाते हुए सुनता है।

ऐसे में वनराज काव्या को दूर धकेलता है और अनुपमा को देखने के लिए तुरंत निकल जाता है।

अनुपमा को जल्द से जल्द उनकी फैमिली हॉस्पिटल ले जाती है। ऐसे में वनराज की भी तबीयत खराब हो जाएगी, वो भी हॉस्पिटल में एडमिट रहेगा।

 

star plus serial anupamaa died during cancer surgery vanraj samar cried a lot

अनुपमा की हालत देखने के बाद डॉक्टर अद्वैंत कहते है कि जल्द से जल्द सर्जरी करनी होगी।

सर्जरी के दौरान अनुपमा की हालत गंभीर हो जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में अनुपमा का सफर यही खत्म हो जाएगा।

अनुपमा की मौत की खबर सुनने के बाद वनराज और समर (Paras Kalnawat) बुरी तरह रोते हुए दिखाई देंगे।

star plus serial anupamaa died during cancer surgery vanraj samar cried a lot

वनराज-काव्या शादी का प्रोमो

इससे पहले, 

स्टार प्लस(star plus)के लोकप्रिय डेली शो अनुपमा(Anupama) में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा होने वाला है।

इसके अपकमिंग शो में जहां दर्शक एक ओर देखेंगे कि वनराज(Vanraj) के शादी से गायब होने के कारण काव्या(Kavya) अनुपमा के लाड़ले बेटे समर(Summer)पर हाथ उठाएंगी,

तो वहीं ममता की मूर्ति अनुपमा भी दुर्गा मां की रूप धरकर अपने परिवार और बेटे की ढाल बनेगी और काव्या(Madalsha Sharma)की शादी के मंडप को उखाड़ फेंकने की धमकी देगी।

इतना सब देखकर अगर आपको लग रहा है कि वनराज-काव्या की शादी(Vanraj-Kavya wedding) नहीं होगी तो आपकी गलतफहमी दूर कर दें।

चूंकि स्टार प्लस ने अनुपमा(Rupali Ganguly)के अपकमिंग एपिसोड का जो लेटेस्ट प्रोमो वीडियो(Anupama-Promo-video)शेयर किया है,

उससे साफ पता चल रहा है कि आखिरकार वनराज काव्या (Madalsha Sharma) की मांग भर ही देगा।

इतना ही नहीं,अनपुमा भी इस अवसर पर न केवल खुद मौजूद रहेगी बल्कि काव्या को अपनी सास के खिलाफ जाकर शगुन के रुप में अपने कंगन सहित स्त्रीधन सौंपेगी और साथ-साथ दोनों को खूब ताने भी(Anupama taunts with shagun kangan) मारेगी।

प्रोमो वीडियो के अनुसार, अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे की काव्या-वनराज की शादी पर अनुपमा वनराज से कहेगी कि वह इस बार इस नए रिश्ते में ईमानदारी और वफादारी को जरूर महत्व दें।ऑल द बेस्ट!

star plus serial anupamaa died during cancer surgery vanraj samar cried a lot

खैर,आप हमें कॉमेंट करके बताएं की आप टीवी शो(tv shows) अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड देखने के लिए कितने एक्साइटेड है?

इसके साथ ही मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों और टीवी शोज की गॉसिप्स (serial gossip) को जानने के लिए जुड़े रहें और पढ़ते रहे समयधारा

 

यह भी पढ़े:

तलाक से इन TV सीरियलों को मिली फाडू TRP, सुपरहिट हो गए यह ‘टीवी शो’

Viral video: हॉट एंड बोल्ड अंदाज में नाचें कार्तिक नायरा और अक्षरा, फैंस हुए पागल

Anupama-latest-Promo-video-Vanraj-Kavya-wedding

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।