
starplus serial news updates in hindi anupama big twist
मुंबई (समयधारा) : जब से अनुपमा सीरियल टेलीविजन पर आना शुरू हुआ है l
इस सीरियल ने लोगों के दिल में एक अलग ही पहचान बना ली है l
लोगों के दिल को छू लेने वाली आम औरत अनुपमा का चरित्र लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है l
पर इस सीरियल के मेकर्स ने दर्शकों के रोमांच को बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में सीरियल में ढेर सारे ट्विस्ट डाल दिए है l
Diwali पर रिलीज़ हुए नई फिल्मों को देखें वो भी Free-Free-Free
Diwali पर रिलीज़ हुए नई फिल्मों को देखें वो भी Free-Free-Free
स्टार प्लस का सुपरहिट धारावाहिक अनुपमा पिछले कुछ हफ्तों से लगातार टीआरपी में नम्बर 1 के पायदान पर बना हुआ है।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अनुपमा अनुज को एक और मौका देती है।
Bigg Boss15:सलमान खान ने माइशा के बाद इस सदस्य को भी किया घर से बेघर
Bigg Boss15:सलमान खान ने माइशा के बाद इस सदस्य को भी किया घर से बेघर
अनुपमा कहती है कि दिवाली के मौके पर वो अनुज के साथ एक नई शुरुआत करना चाहती है।
दिवाली मनाने के लिए अनुपमा अनुज को अपने घर पर बुलाएगी। वह बात अलग है कि अनुज को बुलाकर अनुपमा एक नई मुसीबत में घिरने वाली है।
starplus serial news updates in hindi anupama big twist
सीरियल अनुपमा (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे,
दिवाली के मौके पर बा सिंदूर लेकर अनुपमा के पास पहुंच जाएगी। बा कहेगी कि सारी मुसीबतों का केवल एक ही हल है।
देखें सूर्यवंशी जैसी कई नयी फ़िल्में मुफ्त में, जाने कैसे
अनुपमा को अनुज के साथ शादी करनी होगी। बा अनुज को अनुपमा की मांग भरने के लिए कहेगी।
ये बात सुनकर परिवार के सभी लोग चौंक जाएंगे। इसी बीच बापूजी को हार्ट अटैक पड़ जाएगा।
इस हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह से अनुपमा की दिवाली खराब हो जाएगी।
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज की जान खतरे में पड़ने वाली है।
आर्यन खान केस से NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को हटाया गया,अब SIT करेगी जांच
आर्यन खान केस से NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को हटाया गया,अब SIT करेगी जांच
अनुज कुछ गुंडों के चंगुल में फंस जाएगा। ऐसे में अनुपमा हिम्मत से काम लेगी। अनुपमा चांदनी बनकर उन गुंडों का मुकाबला करेगी।
भाईदोज के दिन वनराज डॉली के घर नहीं जाएगा। ऐसे में अनुज वनराज की जगह, डॉली के घर चला जाएगा।
अनुज को देखकर डॉली काफी इमोशनल हो जाएगी। डॉली अनुपमा और अनुज के साथ भाईदोज का त्योहार मनाएगी।