नई दिल्ली: Sunny Hindustani becomes Indian Idol 11 winner-सोनी टीवी (Sony TV) के लोकप्रिय गायन रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 (Indian Idol 11) के विजेता का ताज सनी हिंदुस्तानी के सिर सजा है।
जी हां, इंडियन आइडल11 (Indian Idol 11) के विजेता भटिंडा के सनी हिंदुस्तानी बने (Sunny Hindustani becomes Indian Idol 11 winner) है।
सनी ने शो में ज्यादातर नुसरत फतेह अली खान के गाने गाए और इंडियन आइडल11 के विजेता की प्रतिष्ठित ट्रॉफी (Indian Idol 11 winner trophy) जीती।
भटिंडा के सनी हिंदुस्तानी ने न केवल इंडियन आइडल 11 (Indian Idol 11) का टाइटल जीता है बल्कि उन्हें साथ में 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, एक चमचमाती कार और टी-सीरीज़ के साथ एक गायन अनुबंध भी मिला है।
https://twitter.com/SonyTV/status/1231648025115627521?s=20
सनी भटिंडा के रहने वाले हैं, जोकि पहले बूट पॉलिश करते थे। लेकिन कहते है न कि टैलेंट किसी की बपौती नहीं होता।
इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए भटिंडा के सनी हिंदुस्तानी ने इंडियन आइडल सीजन 11 को जीत लिया (Sunny Hindustani becomes Indian Idol 11 winner)है।
Tnku so much India
#IndianIdolGrandFinale#sunnyhindustani#Sunny #SunnySinger #IndianIdol #IndianIdol11 #nehakakkar pic.twitter.com/fXf12Z8qrJ
— Sawai Bhatt fanpage (@sawaibhatt) February 23, 2020
सनी हिंदुस्तानी की जीत पर ट्विटर पर भी हैशटैग #SunnyHindustani ट्रेंड करने लगा और फैंस ने उन्हें ट्विट करके ढ़ेरों बधाईयां दी।
Many Congratulations Sunny Hindustani for winning Indian Idol 11 #IndianIdol #SunnyHindustani
@sunny_singer11 #indianidol11 pic.twitter.com/Xkq9LlkOGI— Dalit Congress 🇮🇳 (@INCSCDept) February 23, 2020
Heartiest congratulations #SunnyHindustani on your hard-earned win. You made us all proud.
Journey of this melodious #IndianIdol season 11 winner Bathinda boy is an inspiration to many. Wishing him all the success ahead.
@sunny_singer11 pic.twitter.com/0iTY3y1kgu
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) February 23, 2020
वैसे शो में सनी की एंट्री काफी चर्चा में रही। आत्मा को सुकून देने वाली उनकी आवाज ने ऑडिशन के दिन ही जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया था क्योंकि उन्होंने आफरीन… आफरीन… को गाया था।
The journey there to here..🏆 congratulations the winner of #IndianIdol11 #SunnyHindustani
Proud to be an indian that we hv this kind of talent..💪
Agr Boot polish krne Wala aj ek prerna ban sakhta h then yes I can say proudly I'm Hindustani..#SunnyHindustani congrats 🙏❤️ pic.twitter.com/jtJHSS0GXt— #Sidheart❤️!जय श्री राम! #rajasthani #cricket 🖤 (@KriyaShau) February 23, 2020
तब उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला और इंडियन आइडल 11 के पूर्व जज अनु मलिक (Anu Malik) ने तो यहां तक कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे कि नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) खुद इंडियन आइडल के स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हों।
Many many Congratulations #SunnyHindustani #IndianIdol11 thanks to @SonyTV pic.twitter.com/sEPRyMzoYn
— Anuj (@anuj1panwar) February 23, 2020
आनंद महिंद्रा के सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद उनका ऑडिशन वीडियो वायरल हो गया था।
इंडियन आइडल 11 के फिनाले (Indian Idol 11 finale) की रात में, सनी ने गीतों का एक मधुर मिश्रण गाया, जिसमें मेरे रश्के क़मर… और हल्का… हल्का… सुरूर… शामिल थे। सनी हिंदुस्तानी की दिलकश आवाज ने सभी जजों और ऑडियंस का दिल जीत लिया।
When I listened ur performance of audition and i was 100% sure that #SunnyHindustani is #IndianIdol .
Talent he to success sure he boss!
Best of luck for ur singing journey. pic.twitter.com/eeR9DZq0ly— Nagesh Phadtare (@nageshphadtare) February 23, 2020
पर्दे पर सनी के सफर को देखकर आयुष्मान भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “हम न एक्टर बड़े आत्ममुग्ध होते है। हमें लगता है हमारी स्ट्रगल सबसे अच्छी है, सबसे बड़ी है। इनके सामने तो कुछ है ही नहीं, जहां से आये है, जितना हुनर इनके पास है…मुझे लगता है इनकी मां सबसे अमीर है।“
इस शो के पहले और दूसरे रनर-अप रोहित राउत और अंकोना मुखर्जी को 5-5 लाख रुपये मिले है, जबकि रिदम कल्याण और आद्रीज घोष जो चौथे और पांचवें स्थान पर रहे है, को 3 लाख रुपये मिले है।
प्रत्येक फाइनलिस्ट को प्रायोजक लोटस हर्बल्स (Lotus Herbals) से 1 लाख रुपये का चेक और गिफ्ट हैम्पर्स मिले है
Sunny Hindustani becomes Indian Idol 11 winner