breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

BiggBoss Exclusive – तहलका इस हफ्ते नप गया…!

मन्नारा चोपड़ा-अंकिता लोकंडे की क्लास लेंगे करण जौहर

SunnyArya-Tehelka Evicted From BiggBoss17-House BiggBoss 17 Karan Johar Lashes Out Mannara Chopra

Mumbai (समयधारा) : बिगबॉस (BiggBoss-17) के घर से एक बड़ी खबर सामने आई हैl

तहलका ने इस हफ्ते अभिषेक पर हाथ उठाकर घर में तहलका मचा दिया l

अगर हमारे विश्वनीय सूत्रों की माने तो इस हफ्ते तहलका  यानी सनी भय्या  नप जायेगे l या तो उन्हें पुरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया जाएगा l 

या फिर उन्हें इस हफ्ते घर से बेघर कर दिया जाएगा l प्रोमो में जो दिखाया जा रहा है वो आधा सच है l पूरा सच बाकी है l

Bigg Boss 17: ईशा मालवीय ने अंकिता लोखंडे की ‘सफाई’ को लेकर की धुलाई, फैंस हुए खुश,देखें वीडियो

Bigg Boss 17: ईशा मालवीय ने अंकिता लोखंडे की ‘सफाई’ को लेकर की धुलाई, फैंस हुए खुश,देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर तो कई यूजर्स ने डाल दिया है कि तहलका एविक्टेड हो गए है l

और लग भी रहा है,  पर बिग बॉस के घर पर  सब कुछ बह नहीं होता जो दिखता है, यह बिगबॉस का घर है और खुद बिगबॉस इस बार बाईस्ट है l 

वही दूसरी तरफ,

इस बार सलमान खान की जगह करण जौहर शो को होस्ट करेंगे और वह नए अंदाज में नजर आएंगे।

अब Alia Bhatt का डीपफेक वीडियो वायरल,रश्मिका मंदाना,काजोल के बाद आलिया नई शिकार

करण जौहर शो में आते ही कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं, जिसमें मन्नारा चोपड़ा भी शामिल है। वीकेंड का वार का एक नया प्रोमो सामने आया है।

इस प्रोमो में करण जौहर मन्नारा चोपड़ा की असली गेम का खुलासा घरवालों के सामने करते हुए दिख रहे हैं।

वह मन्नारा के गेम और दोस्ती को हिपोक्रेसी कहते हैं। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के वीकेंड का वार में करण जौहर (Karan Johar) आते ही हंगामा खड़ा कर देंगे।

वह सबसे पहले अंकिता लोकंडे की क्लास लगाएंगे। इसके बाद मन्नारा चोपड़ा का नंबर आएगा और वह मन्नारा की दोस्ती पर सवाल उठाएंगे।

BiggBoss 17 Nomination-मास्टर माइंड सहित 8 सदस्य हुए है नॉमिनेट…

मन्नारा बिग बॉस के घर में अपने दोस्तों की बैंड बजाकर रखती हैं। इस वह बोलते हैं, ‘मन्नारा चोपड़ा, जिसका एक ही काम है दोस्ती का वेलिड रीजन मांगना।

आपने अनुराग डोभाल से एक बार नहीं पूछा कि आपने अपने सो-कोल्ड बेस्ट फ्रेंड को क्यों नॉमिनेट कर दिया। यह क्या दोस्ती होती है।

SunnyArya-Tehelka Evicted From BiggBoss17-House BiggBoss 17 Karan Johar Lashes Out Mannara Chopra

इसे कहते हैं दोस्ती… मेरे हिसाब से तो इसे हिपोक्रेसी कहते हैं।’ मन्नारा चोपड़ा करण जौहर की इस फटकार से हैरान रह जाती हैं।

BiggBoss Exclusive-नॉमिनेशन नहीं इविक्शन..!! मिर्ची वाला लगेगा तीखा तड़का

बता दें कि बिग बॉस 17 के घर में मन्नारा चोपड़ा के रिश्ते क्लियर नहीं है। शो में वह सबसे पहले अंकिता लोखंडे के क्लोज थीं,

लेकिन अब दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है। वह मुनव्वर फारूकी और अनुराग डोभाल को भी अपना अच्छा दोस्त बताती हैं,

लेकिन वह हमेशा अपने ही दोस्तों के पीठ पीछे बातें करती हैं। इस वजह से मन्नारा चोपड़ा कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मन्नारा चोपड़ा को इस सीजन की ‘नागिन’ का टैग दिया है।

कई लोगों को मन्नारा चोपड़ा का गेम पसंद नहीं आए है। लोगों को मन्नारा शुरुआती हफ्तों में काफी क्यूट लगी थीं, लेकिन अब वह लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं।

BiggBoss Exclusive-बिगबॉस से कटेगा 2-2 कंटेस्टेंट्स का पत्ता..! दूसरें के बारें में सोच भी नहीं पायेंगे आप

SunnyArya-Tehelka Evicted From BiggBoss17-House BiggBoss 17 Karan Johar Lashes Out Mannara Chopra

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button