नहीं रहें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘नट्टू काका’,उर्फ घनश्याम नायक का निधन
टीवी के प्रसिद्ध किरदार नट्टू काका के निधन(Nattu-Kaka dies)की खबर से फैंस,मनोरंजन जगत और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की कास्ट को गहरा धक्का लगा है और सभी शोकाकुल है।
Taarak-Mehta-Ka-Ooltah-Chashma-fame-Nattu-Kaka-ghanshyam-nayak-dies
नई दिल्ली:TV के लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक ‘मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)के प्रसिद्ध किरदार नट्टू काका (Nattu Kaka)उर्फ घनश्याम नायक(Ghanshyam Nayak) का निधन 77वर्ष की उम्र में निधन हो गया(Taarak-Mehta-Ka-Ooltah-Chashma-fame-Nattu-Kaka-ghanshyam-nayak-dies)है।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नट्टू काका यानि घनश्याम नायक काफी लंबे वक्त से कैंसर का इलाज करवा रहे थे।
इस बीमारी के कारण वह रेगुलर बेसिस पर शूट के लिए भी नहीं जा पाते थे।
टीवी के प्रसिद्ध किरदार नट्टू काका के निधन(Nattu-Kaka dies)की खबर से फैंस,मनोरंजन जगत और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की कास्ट को गहरा धक्का लगा है और सभी शोकाकुल है।
— Asit Kumarr Modi (@AsitKumarrModi) October 3, 2021
शाहरुख खान का बेटा आर्यन ड्रग्स पार्टी में अरेस्ट,NCB ने मुंबई क्रूज शिप पर छापा मारा
नट्टू काका (Nattu Kaka)उर्फ घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) के निधन को लेकर बताया जा रहा है रविवार शाम 5. 30 बजे उनका निधन(Taarak-Mehta-Ka-Ooltah-Chashma-fame-Nattu-aka-ghanshyam-nayak-dies)हुआ।
#NattuKaka is no more💔🥺…This sentence is really hard to believe. One of the most important character of Tarak Mehta Ka Ulta Chasma. May his soul rest in peace. #tmkoc pic.twitter.com/ognSbso2UO
— Ae-ri (@_aeri_19) October 3, 2021
इस खबर के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स सहित सेलेब्स अपना दुख जता रहे हैं।
Unbelievable…He always met me with this kavita A CHOKRI…BILADI NI TOKRI ( he used to call me naughty cat)… so down to earth human being… RIP Ghanshyam Uncle (Nattu Kaka)…You will be missed…#jennifermistrybansiwal #nattukaka #tmkoc#ghanshyamnayak #rip pic.twitter.com/w5vvpqdbWr
— Jennifer Mistry Bansiwal (@jennifermistryb) October 3, 2021
He will be definitely missed. Irreplaceable character. #TMKOC #nattukaka pic.twitter.com/MMo0Zkl8LH
— Praneeth Bharadwaja (@gprabha465) October 3, 2021
इस टीवी एक्ट्रेस ने किया सुसाइड-मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट-“माफ कर दो मुझे”
घनश्याम नायक अभी भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो का हिस्सा था। उनकी ख्वाहिश थी कि वो अंत समय समय तक एक्टिंग करते रहें।
घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) यानी नट्टू काका (Nattu Kaka) ने एक इंटरव्यू में अपनी आखिरी ख्वाहिश बताते हुए कहा था कि यदि मेरा निधन होता है तो मैं अपने मेकअप में ही मरना चाहता हूं।
आपको बता दें कि,बीते वर्ष घनश्याम नायक के गले का ऑपरेशन हुआ था।वह टीवी इंडस्ट्री के साथ फिल्मों में काम कर चुके थे।
नट्टू काका यानि घनश्याम नायक की अभिनीत फिल्मों की बात करें तो इनमें बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफ, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी सरीखी फिल्में प्रसिद्ध है। इनमें उन्होंने शानदार अभिनय किया था।
Taarak-Mehta-Ka-Ooltah-Chashma-fame-Nattu-Kaka-ghanshyam-nayak-dies