Tejasswi-Prakash’s-hot-figure-karan-kundrra-gives-love-reaction-says-dead
लव बर्ड्स तेजस्वी प्रकाश(TejasswiPrakash)और करण कुंद्रा(Karan-kundrra)का प्यार बिग बॉस15(Bigg Boss-15) के घर से बाहर आकर भी हर दिन परवान चढ़ रहा है।
दोनों के लविंग मूमेंट्स को अक्सर स्पॉट किया जाता रहा है।
अब तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लव-कैमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर भी जोर-शोर से देखा जाता रहता है।
ब्यूटी विद माइंड का संगम तेजस्वी प्रकाश को आजकल फैंस नागिन-6 में शेष नागिन के रूप में देख रहे है।
इसी के चलते अब तेजस्वी प्रकाश ने नागिन-6 के सेट से अपनी सेक्सी कमर(Tejasswi-Prakash’s-hot-figure)को दिखाते हुए लाल रंग की साड़ी में फोटो शेयर की है। जिसमें तेजा बेहद खूबसूरत दिख रही है।
इस फोटो को देख न केवल फैंस एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे है बल्कि उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा तो पूरी तरह तेजस्वी प्रकाश की कमर पर मर मिटे है।
तेजस्वी प्रकाश का हॉट अंदाज देख करण कुंद्रा ने-‘मर गया'(Dead)लिखा (Tejasswi-Prakash’s-hot-figure-karan-kundrra-gives-love-reaction-says-dead)है।
View this post on Instagram
तेजस्वी प्रकाश ने लाल साड़ी में अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि’ नागिन में प्यार देने के लिए शुक्रिया।
तेजस्वी ने लिखा, ”आपके प्यार से बहुत खुश हूं लेकिन हमें और चाहिए। नागिन 6 देखते रहिए।”
Tejasswi Prakash के विनर बनते ही बौखलाई गौहर खान और ये टीवी स्टार्स,मिला मुहंतोड़ जवाब
इस फोटो पर फैंस तेजस्वी की तारीफों के पुल बांध रहे है और करण कुंद्रा अपने दिल का हाल लव रिएक्शन और इमोजी के साथ बता रहे(Tejasswi-Prakash’s-hot-figure-karan-kundrra-gives-love-reaction-says-dead) है।
करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के हॉट स्टाइल और उंफ्फ अंदाज पर हमेशा ही फिदा दिखते है और अक्सर सोशल मीडिया पर तेजस्वी के फोटोज और वीडियोज पर कॉमेंट करते दिखते है।
BiggBoss15-तेजा और प्रतिक से इस मामलें में करण कुंद्रा मार ले गए बाजी,Fan’s को मचेगी जलन
आप कह सकते है कि बिग बॉस15(Bigg Boss15) में बनाई अपनी रूड बॉयफ्रेंड की इमेज को करण ने बाहर आकर पूरी तरह तोड़ दिया है और एक लविंग व केयरिंग बॉयफ्रेंड की तरह तेजस्वी के हर लुक की तारीफ करते है।
तेजस्वी प्रकाश तो हमेशा से ही एक समर्पित गर्लफ्रेंड रही है।#Tejran फैंस दोनों को साथ खुश देखकर हमेशा ही खुश होते है।
इस फोटो के बाद तेजस्वी प्रकाश ने अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें दोनों लव-बर्ड्स बहुत करीब दिख रहे है और तेजा सॉन्ग पर लिप सिंक करती दिख रही है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश जहां इन दिनों नागिन-6(Naagin-6) में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर रही है तो वहीं करण कुंद्रा कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप(Lock Upp) में जेलर का रोल प्ले कर रहे है।
करण कुंद्रा को अभी हाल में भारती के शो खतरा…खतरा में भी देखा गया था। खबर है कि करण के हाथ में एक फिल्म भी है।
Tejasswi-Prakash’s-hot-figure-karan-kundrra-gives-love-reaction-says-dead