![TV actor Gufi Paintal passes-away-celebs-join-last-rites-played-iconic-role-of-Shakuni-Mama-in-Mahabharat](/wp-content/uploads/2023/06/TV-Actor-Gufi-Paintal-passes-away-celebs-join-last-rites.webp)
TV-Actor-Gufi-Paintal-passes-away-celebs-join-last-rites-टीवी(TV)जगत से एक बेहद दर्दनाक खबर आई है।
लोकप्रिय टीवी स्टार और महाभारत(Mahabharat)में ‘शकुनि मामा’ का यादगार रोल निभाने वाले एक्टर गुफी पेंटल(Gufi Paintal)का निधन हो गया है।
आज शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया(TV-Actor-Gufi-Paintal-passes-away-celebs-join-last-rites)गया।
गुफी पेंटल फेमस एक्टर पेंटल के भाई है।
टीवी और फिल्म जगत में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। आज सोमवार 5 जून को गुफी पेंटल की मौत हो गई(TV-Actor-Gufi-Paintal-passes-away)है।
उनके निधन से इंडस्ट्री को गहरा धक्का लगा है। नम आंखों से सभी सेलेब्स गुफी पेंटल के अंतिम संस्कार में शामिल(TV-Actor-Gufi-Paintal-passes-away-celebs-join-last-rites) हुए।
आपको बता दें कि गुफी पेंटल(Gufi Paintal)को बीते दिनों ही स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर चल रही थी और आज, सोमवार को गुफी पेंटल ने 79 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।
अभिनेता गुफी पेंटल के निधन से सभी बहुत दुखी है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम को ही कर दिया (TV-Actor-Gufi-Paintal-passes-away-celebs-join-last-rites)गया। गुफी पेंटल के अंतिम संस्कार की रस्में उनके भाई कंवरजीत पेंटल और बेटे हैरी पेंटल ने अदा की।
गुफी पेंटल की अंतिम विदाई(Gufi Paintal last rites)में उनके परिवार और दोस्त पहुंचे। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचे। सभी की आंखें नम थीं।
एक्टर के निधन के बाद(Gufi Paintal death)उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं, फैंस कमेंट बॉक्स में उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
गुफी पेंटल का आखिरी इंस्टा पोस्ट आया सामने
गुफी पेंटल इंस्टाग्राम पर बहुत कम एक्टिव रहते थे। उनके अकाउंट को 6 हजार लोग फॉलो करते हैं। वह अक्सर अपने प्ले, टीवी शोज़ और पर्सनल लाइफ की फोटोज़ और वीडियोज़ पोस्ट करते थे। गुफी पेंटल ने 27 मई को आखिरी पोस्ट शेयर किया था।
रील में देखा जा सकता है कि शुरुआत की कुछ फोटोज़ किसी प्ले की लग रही हैं। वह शकुनि मामा के गेटअप में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनकी कई थ्रोबैक तस्वीरों की भी झलक देखने को मिलती है। इस रील में उनके बचपन की अनसीन फोटोज़ भी दिखती हैं।
TV-Actor-Gufi-Paintal-passes-away-celebs-join-last-rites
View this post on Instagram
एक्टर के निधन पर फैंस हुए इमोशनल
एक्टर गुफी पेंटल के निधन के बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं और उनके आखिरी पोस्ट के कमेंट बॉक्स में रिएक्शंस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।’
दूसरे ने कमेंट किया, ‘दिल तोड़ दिया मामा जी आपने’। एक और यूजर ने लिखा, ‘ओम शांति मामा जी, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।’ इस तरह हजारों फैंस ने उनके निधन पर अपना दर्द बयां किया(Gufi-Paintal-passes-away)है।
गुफी पेंटल ने इन फिल्मों में अभिनय का मनवाया था लोहा
मालूम हो कि गुफी पेंटल ‘महाभारत’ के अलावा कई टीवी शोज़ में काम कर चुके थे। वह ‘बहादुर शाह जफर’, ‘कानून’, ‘ओम नम: शिवाय’, ‘सीआईडी’, ‘द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण’, ‘राधाकृष्ण’ और ‘जय कन्हैया लाल की’ जैसे सीरियल में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके थे। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था, जिसमें ‘दिल्लगी’, ‘देश परदेश’ और ‘सुहाग’ शामिल हैं।
TV-Actor-Gufi-Paintal-passes-away-celebs-join-last-rites