breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

Confirm.! BB19 : डबल एविक्शन नगमा के साथ यह सदस्य भी EVICTED.!! समयधारा ने कल ही खोल दी थी पोल

BIGGBOSS के घर से इस हफ्ते दो सदस्य घर से बेघर हो गए, पहले नगमा और फिर ..., हमारे विश्वसनीय सूत्रों से कल ही हमने यह बात बता दी थी.

Weekend-Ka-Vaar-BiggBoss19-Nagma-Natalia-Evicted-Akshay-Arshad-Farah-Khan

मुंबई (समयधारा) : आखिरकार हुआ वही सलमान खान के घर से इस हफ्ते दो लोगों को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया l 

सलमान खान (#SalmanKhan) के रियल्टी शो बिग बॉस 19 के घर में इस समय कप्तानी टास्क जारी है जहाँ अमाल मलिक(Amaal Mallik)घर के नए कप्तान बनते नजर आयेंगे l 

वही सूत्रों की माने तो इस हफ्ते BB19 के घर से दो सदस्य बेघर हो जायेंगे ..! जी हाँ सही सुना आपने इस हफ्ते घर से दो लोग बहार निकलेंगे l 

OMG..! इस बार बिग बॉस के घर में आएंगे असली दुश्मन? देखिए पूरी लिस्ट..!

पहले सदस्य होगी नगमा..! यह तो कन्फर्म है की नगमा इस हफ्ते घर से बेघर होने वाली पहली सदस्य होगी यानी बिग बॉस 19(Bigg Boss19)के घर से बेघर होनी वाली पहली सदस्य नगमा होगी l

सूत्रों की माने तो मेकर्स ने नगमा को बाहर निकालने का मन बना लिया है l 

गौरतलब है कि इस हफ्ते के लिए मृदुल तिवारी, नतालिया जानोसजेक, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर(Nagma Mirajkar)नॉमिनेट हो गए हैं l  अब नगमा के साथ वही दूसरी सदस्य नतालिया जानोसजेक(Natalia Janoszek)होगी ..?

जी हाँ सूत्रों की माने तो इस हफ्ते नगमा और नतालिया  दोनों घर से बेघर हो(BiggBoss19-Nagma-Natalia-Evicted)जायेगी l 

कहा जा रहा है कि इस हफ्ते घर से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स बाहर हो सकते हैं l  फैंस की नजरें सबसे ज्यादा मृदुल तिवारी पर हैं क्योंकि वह लगातार नॉमिनेट हो रहे हैं l 

Weekend-Ka-Vaar-BiggBoss19-Nagma-Natalia-Evicted-Akshay-Arshad-Farah-Khan

हालांकि, दर्शकों का मानना है कि मृदुल गेम में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और उन्हें जनता का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है l

वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग कयास लगा रहे हैं कि इस हफ्ते नगमा या नतालिया में से कोई एक जरूर बाहर हो सकता है l 

हालांकि, यह कितना सच होता है इस बात का पता तो अगले वीकेंड का वार में ही पता चलेगा.

वही एक और खबर पर मुहर लग गयी है lखबरों के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) इस ‘वीकेंड का वार’ में अपने बिजी शेड्यूल की वजह से नजर नहीं आ पाएंगे l 

बताया जा रहा है कि सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के लिए लद्दाख गए हुए हैं l 

इसी वजह से वो इस हफ्ते वीकेंड का वार की शूटिंग नहीं कर पाए lअब सवाल ये है कि उनकी जगह घरवालों से कौन मिलेगा?

Breaking BB19 Confirmed Contestants लिस्ट, कुछ ऐसे नाम जो आपकों चौका देंगे

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ‘वीकेंड का वार’ ‘जॉली एलएलबी 3’ की टीम नजर आने वाली हैl 

ऐसे में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) बिग बॉस 19 के मंच पर पहुंचेंगे और यही दोनों सितारे इस बार ‘वीकेंड का वार’ होस्ट करेंगे l 

सलमान खान की जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी का आना फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं हैl

अब देखना ये होगा कि, ‘जॉली एलएलबी’ की यह जोड़ी घरवालों की क्लास कैसे लगाती है l 

Weekend-Ka-Vaar-BiggBoss19-Nagma-Natalia-Evicted-Akshay-Arshad-Farah-Khan

पिछले हफ्ते जहां सलमान ने फरहाना भट्ट और नेहल चुड़समा को जमकर डांट लगाई थी, वहीं अब इस बार सबकी नजरें अक्षय और अरशद पर टिकी हैं l 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button