breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

Viral video: हॉट एंड बोल्ड अंदाज में नाचें कार्तिक नायरा और अक्षरा, फैंस हुए पागल

कार्तिक-नायरा उर्फ मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का रोमांटिक और हॉट अंदाज देख फैंस पागल हुए जा रहे है...

नई दिल्ली:Yeh Rishta Kya fame Kartik-Naira-Askshra dance video viralटीवी के लोकप्रिय शोये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के तीन नामचीन चेहरों कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) और अक्षरा (Askshra) उर्फ हिना खान के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।

जहां एक ओर कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira dance video viral) उर्फ मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का रोमांटिक और हॉट अंदाज देख फैंस पागल हुए जा रहे है।

तो वहीं दूसरी ओर, ये रिश्ता की…अक्षरा उर्फ हिना खान (Hina Khan viral video) का बोल्ड एंड हॉट लुक और डांसिंग स्टाइल भी फैंस को इतना भा रहा है कि सोशल मीडिया पर ये वीडियोज आग लगा रहे है।

हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में अपनी बिकनी फोटोज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की थी और वह अक्सर इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक्टिव रहती है।

उनके रेनकोट वाले वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है

तो वहीं बादशाह और जैकलीन फर्नांडीस के सॉन्ग ‘गेंदा फूल (Genda Phool)’ पर अक्षरा उर्फ हिना खान ने इतना हॉट एंड सिडक्टिव डांस किया है कि फैंस नजर ही नहीं हटा पा रहे।

आप भी देखें हिना खान का ये डांस वीडियो:

https://www.instagram.com/p/B_EQ5nmJacB/?utm_source=ig_web_copy_link

हाल में हिना खान ने रेनकोट पहनकर बचपन के दिनों को याद किया।

https://www.instagram.com/p/CA9-qJjAR1z/?utm_source=ig_web_copy_link

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की रोमांटिक जोड़ी कार्तिक और नायरा की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री के तो लोग पहले ही दीवाने है और अब जब से दोनों का सलमान खान (Salman Khan) के गाने ‘आज की पार्टी’  पर डांस वीडियो वायरल हुआ है…

Yeh Rishta Kya fame Kartik-Naira-Askshra dance video viral

https://www.instagram.com/p/CA68BcQgSIJ/?utm_source=ig_web_copy_link

तो फैंस इसे भी खूब पसंद कर रहे है। इतना ही नहीं, कार्तिक और नायरा का एक और रोमांटिक और हॉट डांस वीडियो हाल ही में वायरल हुआ।

पीले रंग की साड़ी में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और सफेद रंग की शर्ट में मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने रवीना टंडन (Raveena Tandon) के सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी‘ पर इतना हॉट और मदमस्त डांस किया कि देखते-देखते यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया:

 

https://www.instagram.com/p/CAFD-RcBAqT/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 


फैंस इनके डांस को बहुत पसंद कर रहे है। आपकी कार्तिक-नायरा और अक्षरा के मदमस्त डांस अदांज पर क्या राय है। कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

 

 

Yeh Rishta Kya fame Kartik-Naira-Askshra dance video viral

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button