![Sonamkapoor-anandahuja-wedding-ceremony-video](/wp-content/uploads/2018/05/Sonamkapoor-anandahuja-wedding-ceremony-video.webp)
Sonamkapoor-anandahuja-wedding-ceremony-video
नई दिल्ली, 9 मई: बॉलिवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक सोनम कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर ली है(Sonam Kapoor and Anand Ahuja wedding)और अब वे मिसेज सोनम कूपर आहूजा बन गई है।देखें उनकी शादी का वीडियो।
ये शादी खुद में एक इंटरनेट सनसनी बन(Sonamkapoor-anandahuja-wedding-ceremony-video)गई। इस शादी में बी टाउन के लगभग सभी बड़े सेलेब्रिटीज ने शिरकत की।
फिर चाहे अमिताभ बच्चन हो,करीना कपूर,ऐशवर्या राय बच्चन, शाहिद कपूर, स्वरा भास्कर, अभिषेक बच्चन, सलमान खान,शाहरूख खान, करण जौहर और शिल्पा शेट्टी इत्यादि ही क्यों न हो।
सभी कलाकारों ने न केवल सोनम और आनंद की शादी को चार-चांद लगाए बल्कि अपने सिज्जलिंग डांस परफॉर्मेंस से इस शादी को एक यादगार रूप दे दिया।
यह भी पढ़े: #SonamkiShadi:आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गए सोनम और आनंद आहूजा,देखें शादी की फोटोज
सोनम की शादी(Sonam Kapoor) में कई नटखट,मस्ती और प्यार भरे पल देखने को मिले जैसे- आनंद को सोनम ने जब माला पहनाई तो उनके कलीरें आनंद की शेरवानी में फंस गए और वे बोली…बाबू सॉरी…तब एक आंटी की पीछे से आवाज आई…बाबू नहीं अब आप बोलो…तब सोनम का शर्मा जाना और फिर आनंद का सोनम को प्रोटेक्ट करना और अपना बेपनाह प्यार दर्शाना।
Sonamkapoor-anandahuja-wedding-ceremony-video
इतना ही नहीं आनंद ने जब सोनम की मांग भरी और उन्हें अपने नाम का मंगलसूत्र पहनाया तो सोनम ने खुशी से सभी के सामने अपने प्यार और अब पति आनंद आहूजा को दे डाला चुंबन। यहां देखिएं इस रोमांटिक पल की झलक…
Sonamkapoor-anandahuja-wedding-ceremony-video