breaking_newsHome sliderबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

वायरल सच या झूठ? सोनाक्षी सिन्हा रीना रॉय की लड़की है…!

मुंबई,23 मार्च : शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से सुर्ख़ियों में छाए रहते हैl कभी अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से तो कभी भारतीय जनता पार्टी में रहकर बीजेपी के खिलाफ बयान देने के लिए , तो कभी नीतीश कुमार से उनकी नजदीकियां सुर्ख़ियों में रहती है,  पर पुराने जख्म का जो दर्द रह-रह कर उठता है उसका कोई इलाज नहीं l यह दर्द नासूर बनकर शत्रुघ्न सिन्हा के जीवन में ‘बार-बार’ उठता रहता हैl

यह भी पढ़े: OMG! सलमान की तरह सोनाक्षी को भी कैटरीना की बॉडी का ये पार्ट है पसंद

अभिनेत्री रीना रॉय के साथ शत्रुघ्न सिन्हा का रिश्ता लंबा चला है और यह बात किसी से छिपी भी नहीं है l पर इस बात की मुहर आज तक किसी ने नहीं लगायी कि उनके बीच में ऐसा कुछ थाl पर जब शत्रुघ्न सिन्हा को लड़की हुई तो कुदरत ने एक अजीब करिश्मा किया उस लड़की की शक्ल हुबहू रीना रॉय से मिलती-जुलती निकली l कई लोगों का तो यह भी कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा, रीना व शत्रुघ्न की लड़की हैl इस बात में कितनी सच्चाई है यह हम नहीं जानते पर सबसे बड़ा सच यही है कि वह शत्रुघन् सिन्हा की लड़की हैl यहाँ ‘यूट्यूब’ पर एक वायरल वीडियो में  शत्रुघ्न सिन्हा व रीना रॉय के प्यार के किस्सों को कड़ियो में बताया गया है और इस वीडियो को देख ऐसा ही लगता है कि जो अफवाएं उस समय फ़ैल रही थी वह सब सच थी ! यह तो समयधारा नहीं जानता की इस बात में कितनी सच्चाई है l इस वीडियो को देखकर आप ही पता लगाएं कि क्या सोनाक्षी सिन्हा रीना रॉय की लड़की है ..?    

https://www.youtube.com/watch?v=lXfaH-EDeEk

यह भी पढ़े: Shocking : क्या सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के असली पिता थे जवाहरलाल नेहरु?

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button