Trending

OMG! पुरुषों को बिस्तर पर सुख देने वाली बात पर ये क्या बोल बैठी रावी सावंत

Rakhi-sawant-disputed-statement-over-physical-satisfaction

बॉलीवुड(Bollywood)फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा द्वारा महिला दिवस के मौके पर किए गए विवादित बयानों के विरोध के बाद भले ही उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली हो, लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि एक महिला ऐसी भी है जो कि राम गोपाल वर्मा के इन ट्वीट्स का समर्थन कर रही है।

हम बात कर रहे हैं विवादों से पुराना नाता रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की। राखी ने राम गोपाल वर्मा की बातों से इत्तेफाक रखते हुए कहा है कि एक महिला को सीखना चाहिए कि एक पुरुष को किस तरह सुख दिया जाए।

राखी सावंत(Rakhi Sawant)ने कहा- महिला को उसकी किचन की जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाना चाहिए और उसे पुरुष को किस तरह सुख देना है इसके लिए उसे कोचिंग क्लासेज लेनी(Rakhi-sawant-disputed-statement-over-physical-satisfaction)चाहिए।

राखी ने कहा कि महिलाओं को ध्यान में रखना चाहिए कि यह भी उनकी एक जिम्मेदारी है कि कैसे वह बिस्तर पर अपने पुरुषों को सुख देती हैं।

हालांकि अब लगता है कि राखी को अपनी यह बात काफी महंगी पड़ सकती है,क्योंकि राम गोपाल वर्मा तो पहले यह बात कहकर फंस चुके हैं।

अब लगता है कि लिस्ट में राखी का नाम भी आने वाला है। आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा के ऐसा कहने बाद- एनसीपी नेता विद्या चव्हाण ने महिला विरोधी ट्वीट के लिए फिल्मकार रोम गोपाल वर्मा पर निशाना साधा है।

चव्हाण ने कहा, ‘उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो हम लोग जूते से उनको(Rakhi-sawant-disputed-statement-over-physical-satisfaction) पीटेंगे।’

यह भी पढ़े: Video: अंग्रेज के साथ वायरल हुआ प्रियंका का ये वीडियो,सनी लियोनी को भी दे रही है मात

राखी ने ऐसा करने की वजह बताते हुए कहा कि यदि महिलाएं ऐसा करेंगी तो पुरुष उन्हें शादी के 20-30 साल बाद तक भी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से एक्ट्रा मेरिटल अफेयर जैसी चीजें भी खत्म हो जाएंगी।

अब राखी का इस विवाद में पड़ना भला उनका कौन सा स्वार्थ पूरा करता है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इतना तो है कि इसमें पड़कर एक बार फिर से लोगों को याद आ गया कि राखी सांवत जैसी बला भी अभी तक(Rakhi-sawant-disputed-statement-over-physical-satisfaction) है।

आपको याद दिला दें कि राम गोपाल वर्मा ने महिला दिवस के मौके पर एक के बाद एक कई विवादित ट्वीट किए थे। उन्होंने कहा- “मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है।” 

उन्‍होंने लिखा, ”महिला दिवस को पुरुषों का दिन कहकर पुकारा जाना चाहिए, क्योंकि पुरुष महिलाओं को उस हद तक सेलिब्रेट करते हैं जितना महिलाएं भी महिलाओं को नहीं करती हैं।” 

राम के मुताबिक, ”महिलाओं को कम से कम आज के दिन झुंझलाना और चीखना नहीं चाहिए और पुरुषों को थोड़ी आजादी देनी चाहिए।”

यह भी पढ़े: Samaydhara Exclusive: क्या ..? श्रीदेवी ने की थी इस एक्टर से गुपचुप शादी…! पर हुआ कुछ ऐसा की करनी पड़ी मज़बूरी में बोनी कपूर से शादी…!

 

 

 

Rakhi-sawant-disputed-statement-over-physical-satisfaction

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button