
Team India’s Victory Parade In Mumbai Rohit Virat Hardik Surya Bumrah Arshdeep Kuldeep Axar Jadeja Siraj Pant Dravid
मुंबई (समयधारा) : Victory Parade Live – थम गईं मुंबई…लाखों लोग सड़कों पर…उमड़ा जन सैलाब, यह मौक़ा है बेहद ख़ास l
लोग सड़क ही नहीं पेड़ पर चढ़कर भारतीय टीम की एक झलक पाने के लिए पागल हो गए है l
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें पूरा स्टेडियम क्रिकेट फैंस से भरा दिख रहा है। यहां पर लगातार फैंस भारत माता की जय के जयकारे लगा रहे हैं।
#WATCH | Rohit Sharma and Virat Kohli lift the #T20WorldCup2024 trophy and show it to the fans who have gathered to see them hold their victory parade, in Mumbai. pic.twitter.com/jJsgeYhBnw
— ANI (@ANI) July 4, 2024
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें पूरा स्टेडियम क्रिकेट फैंस से भरा दिख रहा है। यहां पर लगातार फैंस भारत माता की जय के जयकारे लगा रहे हैं।
Captain Rohit Sharma के साथ टीम इंडिया की Mumbai में विक्ट्री परेड
इससे पहले,
भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपनी झोली में डालकर भारत को विश्व में गौरवान्वित किया l
भारतीय टीम जैसे ही भारत की जमीं पर पहुंची एअरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ l इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली के लिए रवाना हो गयी l
#WATCH | Indian Cricket team meets Prime Minister Narendra Modi at 7, Lok Kalyan Marg.
Team India arrived at Delhi airport today morning after winning the T20 World Cup in Barbados on 29th June. pic.twitter.com/840otjWkic
— ANI (@ANI) July 4, 2024
एयर इंडिया की स्पेशनल फ्लाइट रोहित सेना को लेकर दिल्ली पहुंची है। यहां फैंस ने टीम इंडिया का जोरदार स्वागत कियाा।
करीब 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर भारतीय टीम का प्लेन लैंड हुआ। इसके बाद टीम सीधा अपने होटल आईटीसी मौर्य में गई।
वहां पर भारतीय टीम के प्लेयर्स ने जमकर डांस किया l पॉश चाणक्यपुरी इलाके में स्थित पांच सितारा होटल में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के स्वागत के लिए खास नाश्ते और केक का इंतजाम किया गया था।
#WATCH | Maharashtra | Bus that is to be used in Victory Parade of the Indian Cricket Team reaches Marine Drive.
Team India will shortly depart from Delhi to Mumbai, where a victory parade is scheduled from Marine Drive to Wankhede Stadium. pic.twitter.com/PT7OTJatqZ
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India’s victory parade in Mumbai with Captain Rohit Sharma Virat Kohli and all Team members
केक टीम इंडिया की जर्सी के रंग का थी और उसके ऊपर चॉकलेट से बनी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी रखी गई है।
पेस्ट्री शेफ की एक टीम ने केक बनाने के लिए रात भर काम किया। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़, उपकप्तान हार्दिक पंड्या विराट कोहली l
आईटीसी मौर्या के कार्यकारी शेफ शिवनीत पहोजा ने एएनआई से कहा, ‘केक टीम की जर्सी के रंग का है।
T20 WC Final INDvsSA Live- 11 साल बाद वर्ल्डकप का सुखा भारत ने किया खत्म,अफ्रीका को 7 रनों से हराया
इसकी खासियत यह ट्रॉफी है, यह देखने में असली ट्रॉफी जैसी लग सकती है, लेकिन यह चॉकलेट से बनी है।
यह विजेता टीम के लिए हमारा स्वागत है। हमने विशेष स्थान पर नाश्ते की व्यवस्था की है और हम उन्हें एक विशेष नाश्ता देंगे।
इसके बाद टीम इंडिया पीएम मोदी से मिलने के लिए रवाना हुई।
#WATCH | Maharashtra | Bus that is to be used in Victory Parade of the Indian Cricket Team reaches Marine Drive.
Team India will shortly depart from Delhi to Mumbai, where a victory parade is scheduled from Marine Drive to Wankhede Stadium. pic.twitter.com/PT7OTJatqZ
— ANI (@ANI) July 4, 2024
हालांकि रोहित सेना 2 बजे के आसपास दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी। इसके बाद टीम का शाम को मुंबई में रोड शो है।
पूरी टीम ओपन बस में बैठेगी। ऐसे में फैंस को अपने खिलाड़ियों की झलक देखने का मौका होगा। वहीं भारत की परेड बस भी तैयार हो गई है।
Team India’s victory parade in Mumbai with Captain Rohit Sharma Virat Kohli and all Team members
दरअसल, मुंबई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उस वीडियो में जिस बस में भारतीय टीम शाम को परेड करेगी।
उस बस को फाइनल टच किया जा रहा है। बस को पूरी तरह से भारतीय टीम की ट्रॉफी उठाते हुए फोटो से कवर कर दिया गया है।
बस पर भारत की पूरी वर्ल्ड कप टीम नजर आ रही है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, बीसीसीआई सचिव जय शाह आदि।
हर किसी की फोटो टीम बस पर है। वहीं मुंबई क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी अजिंक्या नाइक ने कहा, ‘एमसीए ने जनता के लिए तैयारी कर ली है।
मुंबई पुलिस और बीसीसीआई के मार्गदर्शन में हम लोगों को पहले आओ पहले पाओ की प्राथमिकता पर मुफ्त प्रवेश देने जा रहे हैं।
बड़ी खबर – कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
हमने कल मुंबई पुलिस के साथ बैठक की थी। एमसीए ने अधिकतम पुलिस बल रखा है।
यह एमसीए और देश के लिए गर्व का क्षण है और हम आज भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
Team India’s victory parade in Mumbai with Captain Rohit Sharma Virat Kohli and all Team members
मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का सम्मान समारोह भी किया जाएगा।
रोड शो के बाद टीम सीधा वानखेड़े स्टेडियम जाएगी।
Breaking News-WC में विराट जीत के बाद कोहली ने T20 इंटरनेशनल को कहा बाय-बाय