breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Highlights INDvsAUS Day2-गेंदबाजों के खौफ के आगे बल्लेबाज पस्त, भारत 141/6

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैl भारत की और से ऋषभ पंत ने 61 रन बनायें l वही ऑस्ट्रेलिया की और से स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट लिए l

Highlights INDvAUS 5th Test Day2-Stumps Australia 181 India 141 for 6    

ऑस्ट्रेलिया/भारत (समयधारा) : भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैl

भारत की और से ऋषभ पंत ने 61 रन बनायें l वही ऑस्ट्रेलिया की और से स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट लिए l

भारत को दिन का खेल खत्म होने तक  कुल मिलाकर 145 रनों की लीड मिल गयी है l   

इससे पहले,

Live INDvAUS 5th Test Day2-भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया मुहतोड़ जवाब, AUS-181

INDvsAUS Test-भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमटने के बाद, ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में था,

पर आज उसके बल्लेबाज कोई ख़ास कमाल नहीं कर पायें और पूरी टीम 181 रन बनाकर आउट हो गयी l 

भारत की और से कप्तान बुमराह और नितीश रेड्डी 2-2 विकेट चटकाए वही सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट चटकाएं l

वही ऑस्ट्रेलिया की और से सर्वाधिक Beau Webster  (57) रन बनायें l 

Highlights INDvAUS 5th Test Day-1 : भारत 185, ऑस्ट्रेलिया 9/1

इससे पहले,

5वें टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली हैl 

Highlights INDvAUS 5th Test Day2-Stumps Australia 181 India 141 for 6    

बात करे पहले दिन की खेल की तो पहले दिन भारत  अपनी पहली इनिंग में 185 रन ही बना सका l

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने  1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए है l वह अभी भी भारत से 176 रन पीछे है l

अगर कल भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट निकालकर ऑस्ट्रलिया की पारी को समेट दिया तो भारत मैच में वापसी कर लेगा l  

रोहित शर्मा ने भले ही टीम के हित में खुद को बाहर रखने का फैसला किया लेकिन नये साल में भी भारतीय बल्लेबाजों का हाल नहीं बदला l

भारत ने आखिरी सत्र में 78 रन के भीतर छह विकेट गंवा दिये थे। ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया के लिये स्कॉट बोलैंड ने चार, मिचेल स्टार्क ने तीन और पैट कमिंस ने दो विकेट लिये।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर नौ रन पर एक विकेट गंवा दिया था।

Highlights INDvAUS 5th Test Day2-Stumps Australia 181 India 141 for 6    

जसप्रीत बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट किया।

पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 47,586 दर्शक जुटे जो दोनों टीमों के बीच किसी टेस्ट मैच में यहां पहले दिन दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड है।

Stree 3 की रिलीज डेट सामने आई,श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी जानें कब करेगी धमाल?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारी संख्या में दर्शक मैदान में आये हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर लिखा, ‘रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले दिन 45000 से अधिक दर्शक।’

इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे टेस्ट में दर्शक संख्या का अब तक का रिकॉर्ड टूटा था।

Highlights INDvAUS 5th Test Day2-Stumps Australia 181 India 141 for 6    

एससीजी पर लंच के समय तक 45465 दर्शक थे जबकि पिछली रिकॉर्ड 44901 का था और 2003-04 में बना था।

ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच भिड़त हो गई। इस बार भिड़ंत जुबानी थी।

हुर्रे..! कर लो बैग पैक, 2025 में मिल रहे है कई बड़े छुट्टी वाले वीकेंड, देखें छुट्टियाँ की पूरी List

ओवर की चौथी गेंद के बाद उस्मान ख्वाजा स्ट्राइक पर थे। वह गेंद का सामना करने के लिए तैयार होने में समय ले रहे थे।

ये बात बुमराह को पसंद नहीं आई। उन्होंने कुछ कहा तो कोंस्टास नॉन स्ट्राइकर एंड से जवाब देने लगे।

इसके बाद माहौल गर्म हो गया और दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की तरफ बढ़े। अंपायर ने बीच बचाव किया और फिर खेल शुरू हो पाया।

Highlights INDvAUS 5th Test Day2-Stumps Australia 181 India 141 for 6    

यह विवाद चौथी और पांचवीं गेंद के बीच हुआ था। बुमराह ने अगली गेंद डाली तो ख्वाजा ने उसे छोड़ दिया लेकिन आखिरी गेंद पर वह आउट हो गए।

गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में केएल राहुल के हाथों में चली गई। विकेट मिलने के बाद गुस्से में बुमराह कोंस्टास की तरफ बढ़े।

2025 में सरकार ने लगाया अवार्ड्स का अंबार..! कोई क्रिकेटर नहीं..!! मनु भाकर सहित 4 को खेल रत्न…

फिर रूक गए और घुरने लगे। दूसरी तरफ कोंस्टास ने सिर नीचे किया और आगे बढ़ गए। यह सिडनी टेस्ट के पहले दिन की आखिरी गेंद भी थी।

(इनपुट एजेंसी से)

Highlights INDvAUS 5th Test Day2-Stumps Australia 181 India 141 for 6    

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button