breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

2025 में सरकार ने लगाया अवार्ड्स का अंबार..! कोई क्रिकेटर नहीं..!! मनु भाकर सहित 4 को खेल रत्न…

आज खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी, 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड वही द्रोणाचार्य अवार्ड सहित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी व अन्य पुरुस्कारों की घोषणा की.

India-National-Sports-Awards-2024-Manu-Bhakar-See-Full-List-Of-Winners ManuBhakar DGukesh HarmanpreetSingh PraveenKumar 

नई दिल्ली: युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की।

इस बार खेल पुरस्कार थोक के भाव में बंटे हैं। पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर के अलावा शतरंज विश्व चैंपियन डी गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को खेल रत्न घोषित किया गया।

लिस्ट के अनुसार, 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिला, जिसमें दो लाइफ टाइम कैटिगरी में शामिल हैं।

पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त होंगे।

रोचक बात यह है कि विजेताओं में कोई भी क्रिकेटर शामिल नहीं है।

2025 के शक्तिशाली लैपटॉप्स जानें सभी फीचर्स-स्पेसिफिकेशन्स

 

2025 के यह फाडू न्यू मोबाइल फोन बदल देंगे आपकी किस्मत की रेखा

India-National-Sports-Awards-2024-Manu-Bhakar-See-Full-List-Of-Winners ManuBhakar DGukesh HarmanpreetSingh PraveenKumar 

2025 के यह फाडू न्यू मोबाइल फोन बदल देंगे आपकी किस्मत की रेखा

 

  • अर्जुन अवॉर्ड (34 खिलाड़ियों को)
खिलाड़ी का नामखेल
ज्योति याराजीएथलेटिक्स
अन्नू रानीएथलेटिक्स
नीतूमुक्केबाजी
स्वीटी बुरामुक्केबाजी
वंतिका अग्रवालशतरंज
सलीमा टेटेहॉकी
अभिषेकहॉकी
संजयहॉकी
जरमनप्रीत सिंहहॉकी
खजीत सिंहहॉकी
राकेश कुमारपैरा-तीरंदाजी
प्रीति पालपैरा-एथलेटिक्स
जीवनजी दीप्तिपैरा-एथलेटिक्स
अजीत सिंहपैरा-एथलेटिक्स
सचिन सरजेराव खिलारीपैरा-एथलेटिक्स
धर्मबीरपैरा-एथलेटिक्स
प्रणव सूरमापैरा-एथलेटिक्स
एच होकातो सेमापैरा-एथलेटिक्स
सिमरन जीपैरा-एथलेटिक्स
नवदीपपैरा-एथलेटिक्स
नितेश कुमारपैरा-बैडमिंटन
थुलासिमथी मुरुगेसनपैरा-बैडमिंटन
नित्या मति सिवनपैरा-बैडमिंटन
मनीषा रामदासपैरा-बैडमिंटन
कपिल परमारपैरा-जूडो
मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
रूबीना फ्रांसिसपैरा-शूटिंग
स्वप्निल रेश कुसलेशूटिंग
सरबजोत सिंहशूटिंग
अभय सिंहस्क्वैश
साजन प्रकाशतैराकी
अमनकुश्ती

भारतीय है खाने के दीवाने, नए साल के जश्न में करोड़ों रुपये खर्च कर डाले

India-National-Sports-Awards-2024-Manu-Bhakar-See-Full-List-Of-Winners ManuBhakar DGukesh HarmanpreetSingh PraveenKumar 

अर्जुन पुरस्कार (आजीवन) 2024 (2 खिलाडियों को)

  1. सुच्चा सिंह- एथलेटिक्स
  2. मुरलीकांत राजाराम पेटकर पैरा-स्विमिंग

Delhi: दर्दनाक..! एक और पत्नी पीड़ित पति ने की आत्महत्या

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता:

कोच का नामखेल
भाष राणापैरा-शूटिंग
दीपाली देशपांडेशूटिंग
संदीप सांगवानहॉकी
एस मुरलीधरनबैडमिंटन
अरमांडो एग्नेलो कोलाकोफुटबॉल

JEE Mains Exam 2025-जानें सेशन-1 डेट-एडमिट कार्ड की जानकारी

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार:

  • फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2024: 

India-National-Sports-Awards-2024-Manu-Bhakar-See-Full-List-Of-Winners ManuBhakar DGukesh HarmanpreetSingh PraveenKumar 

विश्वविद्यालय का नाम
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय समग्र विजेता विश्वविद्यालयओवरऑल विजेता विश्वविद्यालय
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (पीबी) प्रथम रनर अप विश्वविद्यालयप्रथम उपविजेता विश्वविद्यालय
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर द्वितीय रनर अप विश्वविद्यालयद्वितीय उपविजेता विश्वविद्यालय

2025 का न्यूमेरोलॉजिकल राशिफल: संख्याओं का प्रभाव और दिशा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button