घरेलू वियाग्रा से बनो किसी भी उम्र में ताकतवर-शक्तिशाली-फौलादी
वियाग्रा को जाओंगे भूल, जब अपनाओगे फर्टिलिटी बढ़ाने वाले यह 5 घरेलू नुस्खें Cool-Cool
ghareluviagra forget viagra pills increase fertility with these 5 homeremedies
नई दिल्ली (समयधारा) : कहते है बुढ़ापा बोलकर नहीं आता l आजकल तो 40 पार निकलते ही लोग बूढ़ें दिखने लगते है l
पर आपने देखा होगा कई ऐसे लोग है जो आज भी 70 की उम्र में 30-40 के दीखते है l
एक समय था जब बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कमजोरी आ जाती थीl
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और हेल्थ इशूज होना आम बात है
और इसका सीधा प्रभाव आपकी यौन क्षमता व यौन संबंधों पर पड़ता है।
कई लोग डॉक्टरों से सलाह-मशविरा करके इलाज शुरू करवा लेते है और कुछ शर्मिंदगी के कारण अंदर ही अंदर घुटते रहते है
और किसी को कुछ नहीं बताते। कुछ लोग वियाग्रा का सेवन करते है और कुछ इसके सेवन का सोच भी नहीं सकते।
Siddharth Shukla की तरह आप न हो कम उम्र में हार्ट अटैक का शिकार,ये उपाय है असरदार
खैर, बात चाहें जो हो मुद्दा तो बस इतना है कि ऐसा कौनसा घरेलू उपाय है
जिसकी मदद से बिना किसी दुष्प्रभाव के आपके अंदर चुस्ती-फुर्ती आ जाएं और यौन संबंधों के प्रति आपका रूझान बना रहें।
इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसे उपाय अपनाएं जिनसे आपकी फर्टिलिटी बढ़े।
वियाग्रा को भूल जाओं, इन 5 घरेलू नुस्खों से फर्टिलिटी बढ़ाओं
ghareluviagra forget viagra pills increase fertility with these 5 homeremedies
अगर हम कहें कि ऐसे बहुत से घरेलू नुस्खे है जो न केवल शारीरिक कमजोरी दूर करके आपकी यौन क्षमता को दुरुस्त करेंगे l
बल्कि इनके लिए आपको बस अपने घर की रसोई में जाना होगा क्योंकि ये सब चीजें आपके घर में ही मौजूद है।
तो चलिए जल्दी से बता देते है क्या है आपकी फर्टिलिटी बढ़ाने के तरीके:
बढ़ानी है फर्टिलिटी?तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे,भूल जाएंगे वियाग्रा
1.अगर आप अंडा खाते है तो आपकी फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए ये एक कारगर नुस्खा है।
ghareluviagra forget viagra pills increase fertility with these 5 homeremedies
दरअसल, अंडे में उपलब्ध प्रोटीन आपकी बॉडी के स्टेमिना को बढ़ाने में हेल्प करता है और बिस्तर पर आपकी परफॉर्मेंस को दुरुस्त करता है।
2.अदरक एक ऐसी चीज है जो लगभग प्रत्येक घर में आसानी से उपलब्ध होती है।
लेकिन क्या आपको पता है कि गुणों का खजाना है ये अदरक। फर्टिलिटी की समस्या से निपटने के लिए अदरक रामबाण उपाय है।
अदरक के प्रयोग से बॉडी में ऊर्जा आती है इस लिए अगर आप यौन संबंध बनाने से पहले एक कप गर्मा गर्म अदरक की चाय पी लेंगे
तो फिर देखिएं कैसे आपके संभोग का टाइम बढ़ता जाता है।
Ginger-health-benefits:महावारी की ऐंठन हो या डायबिटीज,अदरक है रामबाण इलाज
ghareluviagra forget viagra pills increase fertility with these 5 homeremedies
3.चॉकलेट का स्वाद लगभग हर किसी को पसंद होता है और बच्चों की तो ये फेवरेट होती है,
और गर्ल्स को भी चॉकलेट बेहद पसंद होती है लेकिन क्या आपको पता है कि
चॉकलेट में भी डार्क चॉकलेट आपकी यौन क्षमता को दुगना करने का गुण रखती है।
दरअसल, डार्क चॉकलेट में एक पदार्थ कोको होता है
जोकि हम इंसानों के अंदर प्यार और भावनात्मक फिलिंग को ज्यादा जगाता है।
इसलिए बेड पर जाने से पहले पार्टनर के साथ डार्क चॉकलेट जरूर खाएं।
4.फर्टिलिटी की परेशानी मर्द और औरत दोनों में होना स्वाभाविक है।
ऐसे में जामुन एक ऐसा फल है जोकि दोनों के लिए ही कारगर है।
पुरुषों में सेक्सुअल परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए काले जामुन का प्रयोग लाभकारी है
क्योंकि इसमें फाइटोकेमिकल्स नाम का पदार्थ उपलब्ध होता है जोकि पुरुषों का मूड बनाने में सहायक होता है।
remedies for-leg-Body-pain:सर्दी में पैर और शरीर के दर्द से है बेहाल?ये घरेलू नुस्खे करेंगे कमाल
ghareluviagra forget viagra pills increase fertility with these 5 homeremedies
5.दाल हो या सब्जी लोग अक्सर लहसुन का प्रयोग तो करते ही है और ये एक ऐसी चीज है,
जो आराम से हर घर की रसोई में मिल ही जाती है ।
बढ़ानी है फर्टिलिटी? तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे,भूल जाएंगे वियाग्रा
लहसुन मर्दों के सेक्सुअल पार्ट्स में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है इसलिए जितना हो सकें अपने खाने में लहसुन का इस्तेमाल करें।
आप हेल्थ से जुड़े और किस प्रकार के घरेलू नुस्खें जानना चाहते है अपने जवाब हमें कॉमेंट बॉक्स में देकर जरूर बताएं।
समयधारा आपको लिए एक से बढ़कर एक कारगर घरेलु नुस्खे और हेल्थ टिप्स लाता रहेगा।
देश में महिलाओं के लिए जानलेवा बन रहे है सैनिटरी नैपकिन?कैंसर,ह्रदय विकारों को दे रहे जन्म