Green Tea आपकी त्वचा के लिए है वरदान, लगाओ इसे बनो जवान
यह घरेलू नुस्खें आपकी त्वचा को बना देंगे गजब की , ब्लैकहेड्स (Blackheads) से देंगे छुटकारा त्वचा को निखारेंगे अलग से
How to remove blackheads home remedies for skin
एक महिला के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होती है ब्लैकहेड्स (Blackheads), यह सिर्फ महिला ही नहीं लगभग हर किसी ने इसे झेला है।
और अक्सर हम इन्हें बेवजह बाहर निकालने की कोशिश करते है l खासकर हाथों से l अगर आप भी ऐसा कर रहे है तो इसे तुरंत रोक दे l
आपके हाथों पर मौजूद बैक्टीरिया (Bacteria) आपकी नाक पर जिद्दी ब्लैकहेड्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं करेंगे।
वियाग्रा को भूल जाओं, इन 5 घरेलू नुस्खों से मर्दानगी बढ़ाओं
लेकिन आप कुछ आसान से अच्छे सरल उपाय जो आपके घर के किचन में ही मौजूद है,
उससे आप आसानी से इनसे पीछा छुड़ा सकते है l वो भी बिना खर्चा कियें l
हम यहाँ कुल चार उपाय बता रहे है जो चमत्कारी रूप से आपके त्वचा के ब्लैकहेड्स को गायब कर देंगे l
- ग्रीन टी (Green Tea)
- चाय के पेड़ का तेल (Tea Tree Oil)
- बेकिंग सोडा और पानी (Baking Soda and Water)
- ब्राउन शुगर, शहद और नींबू का रस (Brown Sugar-Honey and Lemon Juice)
How to remove blackheads home remedies for skin
- ग्रीन टी (Green Tea)
चलियें सबसे पहले हम का आसान सा नुस्खा बताते है l
आप और हम सभी जानते हैं कि ग्रीन टी पीने से मोटापा कम होता है और यह हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है।
भारत में Moderna की वैक्सीन आने का रास्ता साफ, Cipla को इमरजेंसी आयात की मंजूरी:सूत्र
अब हम ग्रीन टी के इस चमत्कारी इलाज के बारें में बताएँगे जिससे आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स ऐसे गायब होंगे जैसे “गधे के सर से सिंग”
- सबसे पहले ग्रीन टी का बैग खोलें और उसमें एक चम्मच पानी मिलाएं।
- इस मिश्रण से अपने चेहरे पर लगभग तीन मिनट तक मसाज करें, फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।
ग्रीन टी आपकी तेलिय त्वचा को सोखने या उसे खत्म करने में मदद करता है जो ब्लैकहेड्स के जीवन यापन का सबसे बड़ा सहारा है l
ग्रीन टी के मसाज के कारण ब्लैकहेड्स जल्दी गायब हो जाते हैं। और आपको मिलती है एक शानदार खुबसूरत त्वचा l
Corona-third-wave: 6-8 महीने बाद कोरोना की तीसरी लहर,जुलाई-अगस्त से बच्चों को मिलेगा टीका:सरकार
How to remove blackheads home remedies for skin
- चाय के पेड़ का तेल (Tea Tree Oil)
टी ट्री ऑयल एक सबसे ज्यादा असरकारक चमत्कारी इलाज है। आप में से कई लोग इसके प्रभाव के बारे में आश्वस्त हैं l
यह तेल कई लोगों के घरों में होता है अगर नहीं है तो घबराने की बात नहीं है यह आसानी से मेडिकल स्टोर पर मिल जाता है l
यह प्राकृतिक(Natural) उपचार बैक्टीरिया को प्रभावी ढंग से मारता है। जिस वजह से ब्लैकहेड्स कुछ ही समय में गायब हो जाते हैं। ए
इसे इस्तेमाल इस तरह से कीजिये एक कॉटन पैड पर थोड़ा टी ट्री ऑयल लगाएं और जहाँ आपको ब्लैकहेड्स वाली जगह दिखें वहां लगायें।
इसे एक सप्ताह में कई बार दोहराएं। इससे आप जल्द से जल्द ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा लेंगे l वही आपकी त्वचा चमत्कारी रूप से निखर जायेगी l
How to remove blackheads home remedies for skin
बेकिंग सोडा और पानी (Baking Soda and Water)
क्या आपने कभी सोचा था की बेकिंग सोडा (Baking Soda) भी ब्लैकहेड्स को गायब करने में आपकी मदद करेगाl पर यह सच है l
बेकिंग सोडा आपकी त्वचा को न्यूट्रलाइज करता है। यह एक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है l
यह चमत्कारी रूप से आपकी त्वचा से गंदगी, तेल और मृत कोशिकाओं को हटाता है।
इसे इस्तेमाल का तरिका दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा में दो बड़े चम्मच पानी मिलाएं और इसे ब्लैकहेड्स वाली त्वचा पर लगाएं।
फिर गर्म पानी से धो लें और अपने चेहरे को मॉइस्चराइजिंग क्रीम से चिकनाई दें।
इसे हफ्ते में दो या तीन बार दोहराएं। विश्वास करें यह एक ऐसा चमत्कारिक इलाज है जिससे आपकी त्वचा से ब्लैकहेड्स सदा के लिए गायब हो जायेंगे l
How to remove blackheads home remedies for skin
- ब्राउन शुगर, शहद और नींबू का रस (Brown Sugar-Honey and Lemon Juice)
ऊपर लिखी सभी चीजों का मिश्रण एक बेहतरीन लेप है l
आप बस एक बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर, दो बड़े चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
फिर इसे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन (Circular Motion)में फैलाएं।
फिर अपने चेहरे को एक नर्शिंग मास्क (Nourishing Mask) से धो लें l
इस चमत्कारी लेप से आपका चेहरा रेशमी चिकना लगने लगेगा l
नोट: इस लेप को सावधानी से इस्तेमाल करें, क्योंकि चीनी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।