![winter-teeth-pain-high-blood-pressure-reducing-home-remedies_optimized](/wp-content/uploads/2019/12/winter-teeth-pain-high-blood-pressure-reducing-home-remedies_optimized.jpg)
नई दिल्ली : Winter Teeth pain high blood pressure reducing home remedies – सर्दियों में कुछ भी ठंडा या गर्म खाते ही अगर आपको भी दांतों में तेज जानलेवा दर्द (Toothache) होता है तो यह खबर आपके लिए (Winter Teeth pain high blood pressure reducing home remedies) है।
दांत के असहनीय दर्द से बचने के लिए आपकी ही रसोई में बहुत सी ऐसी चीजें मौजूद (Home remedies) है जो आपके दांत के दर्द को न केवल चुटकियों छू मंतर कर देंगी बल्कि बेहद सस्ती भी है।
Winter Teeth pain high blood pressure reducing home remedies:
लहसुन से तो आप सभी वाकिफ है। अक्सर दाल या सब्जी में तड़के के लिए इसका इस्तेमाल होता है
लेकिन क्या आपको पता है कि यह किसी दवा से कम नहीं। इसके सेवन से आप
बहुत सी बीमारियों से बच सकते है।इसलिए इसे एक औषधि भी कहा जाता है।
अगर आपको भी दांत में दर्द रहता है तो आपकी रसोई में ही इसका इलाज मौजूद (Winter Teeth pain high blood pressure reducing home remedies) है।
जी हां, लहसुन की मात्र एक कली को अगर आप पीसकर दांत में दर्द वाले स्थान पर लगाएंगे तो तुरंत दर्द से राहत मिलेगी।
दरअसल, लहसुन में एंटीबैक्टीरियल और पेन किलर विशेषता उपलब्ध होती है,
जिससे दांत दर्द (Teeth Pain) में यह बड़ी राहत देता है। इतना ही नहीं लहसुन के अन्य अनेक फायदे भी है जो इसप्रकार है:
1.इतनी भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव स्वाभाविक है लेकिन यहां भी लहसुन एक तनावरहित दवा का काम करता है।
दरअसल, अक्सर मनुष्य के पेट में ऐसे एसिड बनते है जो घबराहट व टेंशन को बढ़ाते है,
ऐसे में लहसुन (Garlic) कारगर नुस्खा है क्योंकि वह एसिड बनने से रोकता है और सिर का दर्द भी कम करता है।
2.लहसुन आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है। खाली पेट अगर आप लहसुन की कलियां
खाते या चबाते है तो आपका पाचन तंत्र मजबूत और स्वस्थ बनता है।
3.लहसुन (Garlic) से हाई बीपी (High BP) से भी छुटकारा मिल जाता है। जिन्हें हाई बीपी रहता है वह रोजाना लहसुन खाएं।
![GARLIC BENEFITS](/wp-content/uploads/2017/11/garlic-300x197.jpg)
4.हार्ट अटैक या दिल की बीमारियां होना आजकल आम है,लेकिन लहसुन (Garlic) इस बीमारी के लिए भी वरदान है।
लहसुन से खून का जमावड़ा नहीं होता, जिससे धमनियों के ब्लॉकेज की समस्य़ा नहीं होती
और हार्ट अटैक के चांसेज बहुत न के बराबर हो जाते है। लहसुन व शहद को मिलाकर खाने से
जो वसा धमनियों को ब्लॉक करता है वह निकल जाता है और ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रूप से काम करता है।
Winter Teeth pain high blood pressure reducing home remedies