World Health Day: डब्ल्यू ने COVID-19 महामारी में नर्सों,दाइयों के योगदान को किया सम्मानित
इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 की टैगलाइन है- 'नर्स और दाई को सपोर्ट करें'....
नई दिल्ली:World Health Day 2020 today: आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। WHO ने वर्ष 1950 से प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाना शुरू किया था। पूरा विश्व कोरोनावायरस के संक्रमण से होने वाली COVID-19 की महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में वर्ल्ड हेल्थ डे को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नर्स और मिडवाइफ को समर्पित किया है।
WHO ने जारी अपने बयान में कहा है कि इस वर्ष COVID 19 से संक्रमित लोगों की जान बचाने में नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मचारी दिन रात उनकी सेवा और इलाज करने में जुटे है।
वे अपनी सेहत को खतरे में डालकर मरीजों की सेवा कर रहे है। ऐसे में इस वर्ष का विश्व स्वास्थ्य दिवस उनके योगदान को समर्पित किया जाता है। ऐसे में इस दिन की महत्वत्ता और भी अधिक बढ़ गई है
डब्ल्यूएचओ (WHO) ने अपने अपडेट में बताया कि महामारी के इस इंटरनेशनल वर्ष में नर्सिंग की सारी सिचुऐशन को बताया जाएगा।
विश्व स्वास्थ्य दिवस सरीखी पहल के माध्यम से, “मानसिक स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु देखभाल और जलवायु परिवर्तन” के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020: थीम (World Health Day 2020 today)
इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 (World Health Day 2020) की टैगलाइन है- ‘नर्स और दाई को सपोर्ट करें’।
COVID-19 के प्रकोप के दौरान उनके योगदान पर ध्यान देने के लिए, विश्व स्वास्थ्य दिवस “दुनिया भर में नर्सिंग की वर्तमान स्थिति को उजागर करेगा”।
WHO ने नर्सिंग और मिडवाइफरी कर्मचारियों की संख्या को मजबूत करने के लिए “सिफारिशों की श्रृंखला” बनाने का भी वादा किया है।
वर्ष 2020 को विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा नर्स और मिडवाइफ के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में भी नामित किया गया है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 के मुख्य बातें:(World Health Day 2020 today)
– थीम: ‘सपोर्ट नर्सेस एवं मिडवाइव्स’।
-इस इंटरनेशनल वर्ष में नर्सिंग की समूचे विश्व में स्थिति को हाइलाईट किया जाएगा।
– WHO ने वर्ल्ड्स नर्सिंग रिपोर्ट 2020 लांच की है।
– रिपोर्ट साक्ष्य-आधारित नीतिगत रूप से सहायक साबित होगी।
गौरतलब है कि साल 2018 व 2019 के विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम थी – यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज: एव्रीवन, एव्रीव्हेयर।
World Health Day 2020 today
(इनपुट एजेंसी से भी)