समयधारा के बेमिशाल साल सात-आपका प्यार अपार-हर जगह मिला साथ
Happy 7th anniversary of samaydhara satik khabron ka pitara
समयधारा : देखते ही देखते पंख लगाकर समय कब गुजर गया पता ही नहीं चला l
10 अक्टूबर 2016 को शुरू हुआ आपका-हमारा साथ आज बड़ी मजबूती के साथ अपने सात साल का उत्सव मना रहा है l
कई लोगों ने समयधारा के इस सफ़र में हमारा साथ दिया खासकर उन लोगों का जिन्होंने इस सफ़र में मुश्किलें पैदा की उन सभी लोगों का समयधारा की और से कोटि-कोटि अभिनंदन l
क्योंकि अगर वह मुश्किलें पैदा नहीं करते तो हम अपना यह सफ़र इन ऊँचाइयों पर कैसे ले कर आते l
उन्होंने मुश्किलों में डाला और हमनें आपके साथ से सभी बाधाओं को पार कर अपना सफ़र जारी रखा l
Happy 4th Anniversary Samaydhara:आपका प्यार-दुलार,आज समयधारा ने पूरे किए अपने चार साल
Happy 4th Anniversary Samaydhara:आपका प्यार-दुलार,आज समयधारा ने पूरे किए अपने चार साल
दोस्तों हर साल हम समयधारा की सालगिरह (Anniversary) मनाते है, सोचा इस साल हम आप सबके साथ अपनी एनिवर्सरी धूमधाम से मनाएंगे पर कुछ पारिवारिक परिस्थितियों के कारण यह संभव नहीं हो पाया l
पर कोई बात नहीं हमारे लिए तो आपका साथ ही किसी दिवाली से कम नहीं l आज हम पहले आपको पिछले सात सालों का लेखाजोखा दे देते है l
Happy 7th anniversary of samaydhara satik khabron ka pitara
10 अक्टूबर 2016 को समयधारा (Samaydhara launching date Oct 10th 2016) ने अपने सफ़र की शुरुआत की थी l समयधारा की नींव उसकी बुनियाद काफी पहले ही रखी जा चुकीं थीl
किसी ने समयधारा को पहले ही अपना सपना-अपना सब कुछ बना लिया था l जी हाँ रीना आर्य वही शख्सियत है,
जिसने समयधारा के लिए न सिर्फ अपना समय दिया बल्कि किसी भी लड़की की जिंदगी का सबसे कीमती-सबसे महत्वपूर्ण-भाग समयधारा को समर्पित कर दिया l
कहते है हर आदमी की सफलता के पीछे एक औरत का होता है, ठीक उसी तरह समयधारा की हर सफलता के पीछे रीना आर्य का हाथ हैl
Happy 5th Anniversary of Samaydhara:समयधारा.कॉम की 5वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं
Happy 5th Anniversary of Samaydhara:समयधारा.कॉम की 5वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं
कभी न थकने वाली, कभी न हार मानने वाली …रीना आर्य(Reena Arya) ने समयधारा की बुनियाद से ही समयधारा को ख़बरों की दुनिया में एक अलग पहचान देने की कोशिश की l
न किसी राजनीतिक पार्टी को फेवर किया, न किसी कंपनी या व्यक्ति विशेष को। हमेशा से अपनी अलग पहचान समयधारा ने बनायी l
इस लिए समयधारा की टैग लाइन है – “सटीक ख़बरों का पिटारा”
Happy 7th anniversary of samaydhara satik khabron ka pitara
इस टैग लाइन को समयधारा ने न सिर्फ अपनाया बल्कि पिछले सात सालों से इसे जिया भी l
हर कदम चाहें…. कितनी भी परेशानियां आई हो…. समयधारा न सिर्फ उन परेशानियों से बाहर आई,
बल्कि बहुत से बुरे लोगों को जिनकी नियत समयधारा पर कब्जा करने की थी… उन्हें भी…. उनकी ….औकात दिखाई l
आप लोगों ने पिछले 7 सालों में समयधारा पर अपना जी भरकर प्यार लुटाया l
आज से करीब दस साल पहले (वर्ष 2013) में रीना आर्य जी ने समयधारा की नींव रखी और फिर उसे एक डिजिटल न्यूज पोर्टल का जीवंत रुप 10 अक्टूबर 2016 को(Happy-Birthday-Samaydhara)दिया।
Samaydhara 6th Anniversary:समयधारा के छह साल, मिला बहुत प्यार, बस आपका आशीर्वाद आगे भी बना रहे बरकरार
10 अक्टूबर 2016 को रीना मैडम ने नई दिल्ली से समयधारा.कॉम के रूप में सटीक ख़बरों की जो एक मशाल जलाई,
वह मशाल आज भी ज्वलंत है और सटीक ख़बरों की तेज से पूरे देश और विदेश को भी रोशन कर रही है l उस मशाल की ख़बरों की रोशनी से पूरा समाज रोशन हो रहा है l
हालांकि यह सफर आसान तो बिल्कुल भी नहीं था। इस यात्रा में हमने अपना बहुत कुछ खोया…कुछ बेहद अनमोल लोग,रिश्ते और काफी अविस्मरणीय पल…लेकिन पाया भी बहुत कुछ।
आपका प्यार,साथ,विश्वास और तमाम कठिनाईयों के बावजूद हमारा अपना ‘मजबूत वजूद’।
Happy 7th anniversary of samaydhara satik khabron ka pitara
ऐसा लगता है जैसे कल ही की तो बात है जब हमने कुछ ही लोगों के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी।
पलक झपकते ही सात साल बीत गए। हमारे सात साल के अद्भुत सफर पर आप सभी को बधाई। समयधारा की 7वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं।
समयधारा यानी समय के साथ बहने वाली धारा यानी सटीक ख़बरों को सही समय पर आप तक पहुँचाने वाली धारा यानी रीना l
रीना आर्या ने न सिर्फ समयधारा की नींव रखी बल्कि उसकी पहचान को हमेशा से बनाए रखा l उन्होंने समयधारा की पहचान को बनाये रखा,
7 सालों से लगातार बीमार हो या फिर घर में किसी की आकस्मिक मौत या फिर कुछ लोगों के गलत इरादें जिनके बारें में हमने अपनी हर आर्टिकल में उसका उल्लेख किया है l
आज हमारे साथ जुड़ें हमारे सभी लोग जिनका नाम लिए बिना समयधारा का आज का वजूद अधूरा रह जाएगा l
वह है , धर्मेश जैन, द्रोपदी कनौजिया, नीरज जैन, राधा कश्यप, श्वेता शर्मा, रवि, ऋतू गुप्ता, आदि लोग जिन्होंने समयधारा की पहचान में चार चाँद लगा दिए l
हमारी सोच जो हमारे सुविचार के द्वारा आप तक पहुँचती है, या फिर आपका राशिफल हो , Happy 7th anniversary of samaydhara satik khabron ka pitara
राजनीति से जुडी खबरें हो या फिर खेल से लेकर एंटरटेनमेंट,
एजुकेशन , टेक सहित कानून की कलम से हमारे लेख को इन सब ने नयी धार दी l एक नयी पहचान दी l
जिसे आप सभी पाठकों ने अपना भरपूर प्यार दिया हमारे पास कहने को बहुत कुछ है पर आज इन सब के आगे हमें अपने आने वाले 8वें साल के बारे में आप को बताना है l
दोस्तों हम जब अपने 8वें साल में कदम रख रहे है, तो यहाँ से हमें आपकी बहुत ही ज्यादा जरुरत है l आपके बिना यह सफ़र अधूरा ही रहेगा…l
इस साल का हमारा लक्ष्य बेहद ही सटीक और साफ़ है l हमनें जो आपके दिलों में जगह बनायीं है उसे बरक़रार तो रखना ही है,
पर उसके अलावा आपके भरोसे को कायम रखने के लिए हमें दिन रात एक कर के सटीक ख़बरों को ज्यादा से ज्यादा निरंतर आप तक पहुँचाना है l
समय-समय पर आप के सुझाव न सिर्फ हमारा मार्गदर्शन करते है बल्कि यह हमें सटीक ख़बरों को आप तक पहुँचाने का हौसला भी देता है l
समयधारा को 7 सालों तक ढेरों प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद l
और हाँ सबसे बड़ी और अहम् बात रीना आर्या जी को बहुत-बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं l
क्योंकि उनके बिना समयधारा के वजूद की हम कल्पना ही नहीं कर सकते l
उनके कठोर परिश्रम का ही परिणाम है की समयधारा आज सात सालों से सटीक ख़बरों को आप तक पहुंचाने में कामयाब रही है,
और आगे भी उनकी छत्रछाया में समयधारा अपनी यही पहचान बनायें रखेगी ऐसी शुभकामना हम करते है,
इसी के साथ समयधारा की 7वीं सालगिरह जू ढेरों बधाईयाँ l