International Yoga Day 2024 Live-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,PM मोदी सहित देश भर में लोगों ने योगसान किया.
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : योग एक दिवस नहीं बना हर इंसान की जरुरत, देश ही नहीं विदेशों में भी लोग कर रहे YOGA को दिनचर्या में शामिल
10th International Yoga Day-2024 Live Updates In Hindi Theme Wishes President Droupadi Murmu PM Modi RAMDEV YogaShan
नईं दिल्ली (समयधारा) : देश भर में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (10th International Yoga Day 2024) की धूम मची है l
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मौके पर योगासन किया। उन्होंने लोगों को योग दिवस की बधाई दी।
“मुर्मू ने कहा कि योग मानवता को भारत की अतुलनीय देन है। आज असंतुलित जीवन शैली की वजह से योग का महत्व और अधिक बढ़ गया है।
Greetings to the entire global community, especially the fellow citizens of India on International Yoga Day! Yoga is India's unique gift to humanity. In view of rising lifestyle related problems, Yoga has become far more important today. Yoga is a way to physical, mental and… pic.twitter.com/4XQACokOFg
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 21, 2024
योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है। आइए, हम अपनी डेली लाइफ में नियमित रूप से योग को अपनाने का संकल्प लें। ”
As we mark the 10th International Day of Yoga, I urge everyone to make it a part of their daily lives. Yoga fosters strength, good health and wellness. Wonderful to join this year's programme in Srinagar. https://t.co/oYonWze6QU
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2024
वही दूसरी और श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कश्मीर की धरती से मैं दुनिया भर के सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं।
दस साल पहले मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था।
भारत के प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
As we mark the 10th International Day of Yoga, I urge everyone to make it a part of their daily lives. Yoga fosters strength, good health and wellness. Wonderful to join this year's programme in Srinagar. https://t.co/oYonWze6QU
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2024
2015 में दिल्ली के कर्तव्यपथ पर 35,000 लोगों ने एक साथ योग किया।
"On YogaDay 2024, let's stretch our bodies and minds towards peace and harmony.#IDY2024 #YogaWithBSF #YogaWithPM_India #YogaInSrinagar pic.twitter.com/dDWASB9Kgj
— Anti Naxal Force (@force84259) June 21, 2024
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि
आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। योग के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।
10th International Yoga Day-2024 Live Updates In Hindi Theme Wishes President Droupadi Murmu PM Modi RAMDEV YogaShan
Celebrating International Yoga Day at Sugamya Shiksha!
We're highlighting the incredible benefits of yoga for children’s physical and mental well-being. #InternationalYogaDay #YogaForKids #ChildWellBeing #HealthyKids #Mindfulness #StressRelief #FlexibleKids #StrongBodies pic.twitter.com/ZW8F6qfVcV— GRAAM (@graamresearch) June 21, 2024
PM ने कहा कि दुनिया के सभी वरिष्ठ नेता है जब भी मौका मिलता है मुझसे योग की चर्चा करते हैं। यह दुनिया में लोगों की डेली लाइफ का हिस्सा बन रहा है।
सऊदी अरब ने इसे एजुकेशन सिस्टम में शामिल किया है। जर्मनी में डेढ़ करोड़ लोग योग प्रैक्टिस को अपना चुके हैं।
Most prized possession and obsession too, my Yoga mats 😊 and no better feeling than practicing Yoga everyday. Happy International Yoga Day
#yoga #yogaday #InternationalYogaDay2024 pic.twitter.com/3mgzKof7ZP
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) June 21, 2024
भारत में ऋषिकेश, काशी से केरल में योग ट्यूरिज्म को क्रेज देखने को मिल रहा है। भारत में ऑथेंटिक योग ट्रेनिंग मिल रही है।
लोग अपनी फिटनेस के लिए पर्सनल योग ट्रेनर रख रहे हैं। इससे नए अवसर बने, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बने।
योग केवल विद्या ही नहीं विज्ञान है। आज सूचना संसाधनों की बाढ़ है। ऐसे में एक विषय पर फोकस कर पाना मुश्किल हो रहा है। इसका निदान भी योग में है।
Bandipora district celebrates #YogaDay with zeal! A Mega Yoga session was conducted at S K Sports Stadium #Bandipora, inspiring a culture of wellness. #YogaInspires #Bandipora.#IDYInSrinagar #YogaWithPMModi #IDY2024 @PMOIndia @diprjk @ddnewsSrinagar pic.twitter.com/Q62IXysWZk
— Deputy Commissioner Bandipora (@dcbandipora) June 21, 2024
योगासन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हम जब स्कूल में पढ़ते थे तो टीचर्स कहते थे कि ध्यान से देखो। ध्यान से सुनो।
ये ध्यान विषय हमारे कंसनट्रेशन से जुड़ा विषय है। बहुत से लोग याद शक्ति बढ़ाने के लिए टेक्निक बताते हैं। हम एक काम करते हैं,
लेकिन 10 जगहों पर ध्यान भटकता है। इस पर हमें काम करना चाहिए। अगर सहज रूप से योग को जीवन से जोड़ेंगे तो आपको लाभ होगा।
Yoga day celebration CHO -jesingpur phc – palla pic.twitter.com/9xMYEcFRAo
— sanjida007 (@CJesingpur69706) June 21, 2024
10th International Yoga Day-2024 Live Updates In Hindi Theme Wishes President Droupadi Murmu PM Modi RAMDEV YogaShan
आपकी विकास यात्रा का योग मजबूत पहलू बन जाएगा। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर योग साधना की भूमि है। योग की यात्रा हमेशा जारी है। योग के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
दुनिया के नेता अब योग पर बात कर रहे हैं। योग पर अब रिसर्च हो रहे हैं। योग टूरिज्म का नया ट्रेंड शुरू हो गया है।
𝟏𝟎वें #InternationalYogaDay के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, झिकोली नरसिंहपुर जिले में योग सत्र का आयोजन हुआ। #InternationalYogaDay2024 #YogaDay #YogaDay2024 #Yoga #YogaForLiving #YogaforHealth #HealthyLifestyle #InternationalDayofYoga pic.twitter.com/SUV4mEX0Xt
— Ayush Department, MP (@ayush_mp) June 21, 2024
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पहले यह कार्यक्रम डल झील के किनारे होना था।
इसमें करीब 7,000 लोगों को शामिल होना था। लेकिन बारिश की वजह से कार्यक्रम में बदलाव किया गया।
@MOHFW_INDIA@TelanganaCMO@MoHFW_Telangana@CHFW_NHMTG@HWCsTelangana@TelanganaHealth@CTvvp@Collector_MNCL
🧘♂️🌍 Celebrating International Yoga Day 2024 with the theme "Yoga for Self and Society"! 🎉 Today, at IDOC Mancherial, Sri Mothilal Sir AC Revenue launched the event, pic.twitter.com/3isDIVUaXY— DMHO – Mancherial (@dmho_mncl) June 21, 2024
खुले आसमान की जगह एक हॉल में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बारिश की वजह से पीएम मोदी SKICC के हॉल में योग कर रहे हैं। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं।
हॉल में पीएम मोदी के साथ 50 लोग योग कर रहे हैं। हॉल के बाहर 7000 लोग मौजूद हैं, जो PM के साथ-साथ योगासन कर रहे हैं।
"🧘♂️ On this International Yoga Day, let’s stretch our potential both on and off the mat. Inhale, align, and elevate your practice! 🙏#GNSPF #GunForGlory #YogaWarriors #ShootForExcellence #sports pic.twitter.com/R9BtWOGDvm
— Gun For Glory (@Gun_for_Glory) June 21, 2024
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी और ओडिशा के मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया।
वहीं 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद भवन परिसर में योग सत्र का नेतृत्व किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में योगाभ्यास किया।
10th International Yoga Day-2024 Live Updates In Hindi Theme Wishes President Droupadi Murmu PM Modi RAMDEV YogaShan
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक प्रेरणा है।
International Yoga Day program organized by NSS unit of Arts Science & Comm Pune.#InternationalDayofYoga #YogaForHumanity #IDY2024#YogaForSelfAndSociety@YASMinistry @_NSSIndia @mansukhmandviya @PIBMumbai @moayush @khadseraksha pic.twitter.com/koHLJHRwez
— Maharashtra Goa NSS (@MaharashtraNSS) June 21, 2024
जिसने दुनिया भर में योग के प्रति उत्साह और जागरूकता पैदा की है। आज, मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि
इतने सारे राजदूत और विदेश मंत्रालय के सहकर्मी योग सत्र में हमारे साथ शामिल हुए। पिछले 10 सालों में हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं।
योग से पूरी दुनिया में खुशहाली आई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि योग भारत की आध्यात्मिक क्षमता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
प्रधानमंत्री की दृष्टि योग को दुनिया में एक विशेष स्थान दिलाने की थी। हर साल इस दिन दुनिया भर में योग मनाया जाता है।
There is enormous enthusiasm for taking up the 21-day Yoga Challenge for Joy and Mental Health. What better way to celebrate #InternationalDayofYoga !https://t.co/ueGbi00A82 pic.twitter.com/NSJS0G7ZCn
— Isha Foundation (@ishafoundation) June 21, 2024
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।
इस साल की थीम योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी (Yoga for Self and Society) रखी गई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में होने वाले कार्यक्रम में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा,
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव भी शामिल होंगे।
Happy International Yoga Day! May your mind be calm, your body be fit, and your spirit be strong…🧘♀️🧘♂️ pic.twitter.com/g5ISPFSKMQ
— Saina Nehwal (@NSaina) June 21, 2024
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर उत्तराखंड के हरिद्वार में योग किया।
वहीं केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 में हिस्सा लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जवानों में भी उत्साह बना हुआ है। BSF से लेकर भारतीय सेना तक के जवानों को देश के अलग-अलग हिस्सों में योग करते हुए देखा गया है।
कोलकाता में BSF के जवानों ने योग किया है। इसी तरह से भारतीय सेना के जवान लेह में कर्नल सोनम वांगचुक स्टेडियम में योग कर रहे हैं।
Bangladesh celebrates 10th International Day of Yoga:
High Commission of India in #Bangladesh organised a grand Yoga event at the Shaheed Suhrawardy Indoor Stadium, Mirpur, in Dhaka on the occasion of International Yoga Day.
High Commissioner Dr. Binoy George said that Yoga can… pic.twitter.com/cDLVopEloP
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 21, 2024
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया। वहीं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में योग किया।
10th International Yoga Day-2024 Live Updates In Hindi Theme Wishes President Droupadi Murmu PM Modi RAMDEV YogaShan
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी पूरे जोर-शोर के साथ योग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
छाए बादलों के बीच लोग यहां अपने-अपने स्थान पर जम गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जुड़ने के लिए कुपवाड़ा और कुलगाम सहित सभी घाटी के जिलों के मंच तैयार हैं।
Yoga—the comprehensive approach to a fulfilling life is "India's gift to the world". Nehru ji recognised its merits and made it a part of national policy.
On International Yoga Day, let's celebrate India's ancient art & science of wellness and make it a part of our daily lives. pic.twitter.com/c4jsGU97Gs
— Congress (@INCIndia) June 21, 2024
पीएम मोदी श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में योगा किया है।
इस दौरान कैबिनेट के अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। श्रीनगर में सुबह से हो रही बारिश के बाद कार्यक्रम को बदला गया है।
पहले यह खुले मैदान में होने वाला था। डल झील के किनारे व्यवस्था की गई थी।
अब मौसम खराब होने के बाद एक बंद हॉल में यह कार्यक्रम किया गया। पीएम मोदी का योग कार्यक्रम शुरू हो चुका है।
PM Shri @narendramodi participated in International Yoga Day 2024 celebrations at Dal Lake in Kashmir.
Here are some glimpses of the Hon’ble PM clicking selfies with the people of Kashmir after a vibrant Yoga session. ⬇️ pic.twitter.com/2w9i0GlmoK
— BJP (@BJP4India) June 21, 2024
उत्तराखंड में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर परमार्थ निकेतन में गंगा तट पर विदेशियों ने योग किया।
Yoga Day 2024 Live: रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने किया योग\n\nकेंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया।
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी योग दिवस 2024 के मौके पर योग किया।
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में योग किया।
वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
10th International Yoga Day-2024 Live Updates In Hindi Theme Wishes President Droupadi Murmu PM Modi RAMDEV YogaShan
उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया।
The 10th International Day of Yoga (IDY) was celebrated across the IAF today.
The CAS led the celebrations by performing Yoga with IAF personnel at Air Force Station New Delhi.
The theme of this year’s IDY is ‘Yoga for Self and Society’. The CAS urged everyone to embrace Yoga… pic.twitter.com/qlqyS74TQ4
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 21, 2024
उन्होंने योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद कहा कि मुझे योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बहुत अच्छा लगा।
हमारे भगवान श्रीकृष्ण जिन्हें योगेश्वर कृष्ण भी कहते हैं। उन्होंने पूरी दुनिया को योग का संदेश दिया। उनकी वजह से हमें योग मिला है।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहना चाहूंगी कि रोजाना कम से कम आधा घंटा योग जरूर करें।
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं दिल से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने योग को दुनिया तक पहुंचाया। मुझे उम्मीद है कि हर कोई योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएगा। मैं रोजाना योग करता हूं।
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma, state cabinet ministers perform Yoga in Jaipur on International Yoga Day
Read @ANI Story | https://t.co/wbJXKDvfI9#BhajanLalSharma #statecabinetministers #InternationalYogaDay pic.twitter.com/GR9VbkYS7L
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2024
अभिनेता जैकी श्रॉफ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुंबई में आयोजित योग कार्यक्रम में योगाभ्यास किया।
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीएल वर्मा ने योग किया।
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने योग किया।
योग दिवस की तारीख को तय करने के पीछे खास वजह है। दरअसल 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है।
इसे ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं। इसके बाद सूर्य धीरे-धीरे दक्षिणायन होने लगते हैं। इस दिन को योग और अध्यात्म के लिए बेहद खास माना जाता है।
यही वजह है कि 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया।
Department of School Education and Literacy with the active support of @ncert observed the International Day of Yoga, 2024 in CIET, NCERT campus focusing on the common yoga protocol developed by @moayush. Officials from the DoSEL and NCERT took part in the program. This day… pic.twitter.com/glJEPlGSru
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) June 21, 2024
10th International Yoga Day-2024 Live Updates In Hindi Theme Wishes President Droupadi Murmu PM Modi RAMDEV YogaShan
पहली बार 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly – UNGA) में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था।
उसी साल 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। फिर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई
इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला। पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।
इस दिन विश्व के लाखों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। वहीं भारत में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के राजपथ पर हुआ। जिसमें 35000 से अधिक लोग शामिल हुए थे।
Indian Army officers perform Yoga, on the occasion of International Day of Yoga.
(Pic source – Indian Army) pic.twitter.com/q9Sfoc8UtJ
— ANI (@ANI) June 21, 2024
केंद्रीय मंत्री भी आज सुबह देश के अलग-अलग हिस्सों में योगा करते नजर आएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मथुरा और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में योग करेंगे।
पीएम मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने का फ़ैसला किया था।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली को यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सूरजमल विहार में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस दौरान उनके साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा विधायक ओ.पी.शर्मा समेत दिग्गज योग करेंगे।
Happy Yoga Day! Get your stretch on!😁 pic.twitter.com/TzKLf2ryVM
— Dr. Shriram Nene (@DoctorNene) June 21, 2024
गुजरात के सूरत में 2023 में योग दिवस पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था। राज्य में 72,000 लोकेशन पर करीब 1.25 करोड़ लोगों ने योगा किया था।
सिर्फ सूरत में एक लाख से ज्यादा लोगों ने योग कार्यक्रम में शामिल हकर विश्व रिकॉर्ड बना था। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2018 में बना था।
जब राजस्थान के कोटा में पतंजलि योगपीठ में हुए एक सेशन में करीब 2 लाख लोग शामिल हुए थे।
छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वर्चुअली मनाया गया। इसकी थीम थी- योगा फॉर हेल्थ- योगा एट होम।
PM मोदी ने 15 मिनट की स्पीच के जरिए कोरोना वायरस से लड़ने में योग की भूमिका बताई थी।
लोगों ने अपने-अपने घरों पर योग करते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
10th International Yoga Day-2024 Live Updates In Hindi Theme Wishes President Droupadi Murmu PM Modi RAMDEV YogaShan
नौंवे योग दिवस की थीम थी- वसुधैव कुटुम्बकम। पहली बार पीएम मोदी देश से बाहर योग दिवस मनाने न्यूयॉर्क गए।
यहां 180 देशों के लोगों ने उनके साथ UN हेडक्वॉर्टर कैम्पस में योग आसन किए।
"Yoga is India's unique gift to humanity": President Murmu on 10th International Day of Yoga
Read @ANI Story | https://t.co/ETZYU9O6qK#PresidentMurmu #Yoga #10thInternationalDayofYoga pic.twitter.com/wOKixm3Ioc
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2024
पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम थी- सद्भाव और शांति के लिए योग। PM मोदी के साथ 84 देशों के प्रतिनिधियों समेत 35000 से ज्यादा लोगों ने दिल्ली के राजपथ पर योग के 21 आसन किए थे।
इस आयोजन में भारत के दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। एक दुनिया का सबसे बड़ा योग एकसाथ करने का जिसमें 35,985 लोगों ने एकसाथ किया।
दूसरा 84 देशों के नेताओं की एकसाथ योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम शांति के लिए योग थी।
योग दिवस 2018 का मेन इवेंट उत्तराखंड में हुआ। राजधानी देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान में प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीब 50,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। खास बात यह थी कि इसमें सऊदी अरब भी शामिल हुआ।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मैं आप सभी को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं। ये अवसर हमें देश के पीएम मोदी ने दिया है।
जिनके प्रयास से और विजन का परिणाम है कि आज दुनिया के करीब पौने दो सौ देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ जोड़कर भारत इस विरासत के साथ अपने आपको जोड़कर भारत की संस्कृति को,
भारत की परंपरा को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे। यह अपने पूर्वजों और विरासत के प्रति इससे बड़ा सम्मान दूसरा और कोई नहीं हो सकता।
10th International Yoga Day-2024 Live Updates In Hindi Theme Wishes President Droupadi Murmu PM Modi RAMDEV YogaShan
#InternationalYogaDay2024#BSF organized a grand Yoga Day 2024 at the famous Sam Sand Dunes of Thar Desert.#YogaForSelfAndSociety #IDY2024 ।#YogaDay2024 । #YogaForAll । #YogaWithAkashvani @BSF_India pic.twitter.com/UVlGghU96D
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 21, 2024
(इनपुट एजेंसी से और मनीकंट्रोल हिंदी से)