देशbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Breaking : पाकिस्तान का F-16 जेट मार गिराया, जम्मू पठानकोट में ड्रोन गिराए गए.

जम्मू एयर पोर्ट पर हमले की खबर, राजस्थान जम्मू सहित बॉर्डर के कई जिलों में ब्लैकआउट, पाकिस्तान की 8 मिसाइल को भारत ने मार गिराया, पूरे जम्मू में ब्लैक आउट किया गया.

Breaking-Jammu-Airport-Attack-Blackout-In-Border-Districts

जम्मू कश्मीर /नयी दिल्ली (समयधारा) :  Breaking : जम्मू एयर पोर्ट पर हमले की खबर l 

आरएसपूरा में मिसाइल से अटैक,  पाकिस्तान की 8 मिसाइल को भारत ने मार गिराया, पूरे जम्मू में ब्लैक आउट किया गया l 

पाकिस्तान का F16 जेट मार गिराया l पठानकोट एअरपोर्ट सुरक्षित l 

राजस्थान जम्मू सहित बॉर्डर के कई जिलों में ब्लैकआउट l  जम्मू के सांबा में भी मिसाइल गिराई गयी l कुपवाड़ा में भारी गोलीबारी l 

पाकिस्तान की 8 मिसाइल को भारत ने मार गिराया, पूरे जम्मू में ब्लैक आउट किया गया l 

जम्मू में हमले की खबर सामने आ रही है। शुरुआती जानकारी की मानें तो जम्मू एयरपोर्ट और डिफेंस कॉलोनी के पास धमाकी के आवाज सुनी गई है।

आशंका है कि ये ड्रोन हमला था। प्राप्त ख़बरों  के मुताबिक धमाके के बाद इलाके में सायरन बजे और कुछ ड्रोन को ट्रेस भी किया गया।

जानकारी के मुताबिक, पूरे जम्मू में एयर रेड सायरन बज गए हैं। जम्मू का एयर डिफेंस सिस्टम भी एक्टिव कर दिया गया और पूरे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया है।

साथ ही माता वैष्णो देवी मंदिर में भी पूरी तरह से ब्लैक कर दिया गया है l 

इससे पहले,  

भारत ने पाकिस्तान की तरफ से बड़े हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

भारत की तरफ से हमले में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी।

या है।

Breaking-Jammu-Airport-Attack-Blackout-In-Border-Districts

पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, अवंतीपोरा, अमृतसर, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, पठानकोट, बठिंडा, चंडीगढ़ समेत 15 शहरों पर हमले की कोशिश की थी।

India Pak War Crisis:ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाएं पाक ने पुंछ में भारतीय नागरिकों पर दागी गोलीबारी,15 की मौत 43 घायल 

Mock Drill:जानें Delhi में कहां-कहां कैसे हो रही मॉक ड्रिल,मुंबई,यूपी सहित पूरे देश में मॉक ड्रिल जारी 

Operation Sindoor पर प्रेस ब्रीफिंग: पहलगाम आतंकी हमले का बदला

एयर डिफेंस राडार को बनाया न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया।

भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता के साथ रही है। विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्प्रभावी कर दिया गया है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button