Live CDS जनरल रावत को अंतिम विदाई
बरार स्क्वायर पर होगा उनका अंतिम संस्कार,उनकी अंतिम यात्रा में कई लोग उनके साथ चल रहे है.
cds-general-bipin-rawat-ki-antim-yatra
नयी दिल्ली (समयधारा) : #CDSGeneralBipinRawat की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से शुरू हो गयी है l
बरार स्क्वायर पर होगा उनका अंतिम संस्कार l उनकी अंतिम यात्रा में कई लोग उनके साथ चल रहे है l
CDS बिपिन रावत को प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई लोगो ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले,
बुधवार एक दुखद हादसे में मारे गए CDS बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 लोगों को आज देश के प्रधानमंत्री रक्षामंत्री सहित सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की l
CDS बिपिन रावत का शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार, अगले 7 से 10 दिनों में मिलेगा अगला CDS
वही कई गणमान्य व्यक्ति सहित कई आम लोगों सीडीएस बिपिन रावत को अंतिम विदाई दी l
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की।
cds-general-bipin-rawat-ki-antim-yatra
CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य के पार्थिव शरीर को पालम एयरबेस पर रखा गया है। उनके परिजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Breaking News : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत
cds-general-bipin-rawat-ki-antim-yatra
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा और दिवंगत CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को पालम एयरबेस पर रखा गया है।
कल सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और अन्य के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की।
cds-general-bipin-rawat-ki-antim-yatra
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और अन्य के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की।
ANI ने बताया कि अभी तक केवल CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिडर और लांस नायक विवेक कुमार के शवों की पहचान की गई है।
CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मदुलिका रावत और 11 दूसरे जवान, जिन्होंने कल तमिलनाडु हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी, उनके पार्थिव शरीर पालम एयरबेस पर रखा गया। उनके परिवार ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा और दिवंगत CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को पालम एयरबेस पर रखा गया है। कल सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
कल रात CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी और दूसरे मृतकों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायु सेना (IAF) का विमान सुलूर से पालम एयरबेस पहुंचा।
CDS-bipin-rawat-death-news-live-updates brigadier-ls-lidder-last-rites
इससे पहले,
CDS Bipin Rawat cremation on Friday know all about bipin rawat
नयी दिल्ली (समयधारा) : एक दुखद हादसे में जान गवांने वाले सीडीएस रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों के शव दिल्ली लाये जा रहे है l
जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर दिल्ली छावनी लाया जाएगा और शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा l
cds-general-bipin-rawat-ki-antim-yatra
इनके पार्थिव शरीर को गुरूवार को एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचाया जाएगाl
Breaking News : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत
CDS-bipin-rawat-death-news-live-updates brigadier-ls-lidder-last-rites
भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, जनरल सीडीएस रावत अमर रहें, मधुलिका रावत अमर रहेंlllचारों तरफ आसमान में एक गूंज हैं।
दुख तो है मगर चेहरे में उदासी नहीं। अगल-बगल ताबूत में सीडीएस बिपिन रावत हैं और उनके बगल में उनकी पत्नी मधुलिका रावत हैं।
दोनों ने एक साथ ही इस देश के लिए अपनी कुर्बानियां दे दीं। पूरे देश का माहौल गमगीन है। हर आंख नम है।
14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से सिर्फ चार लोगों के शवों की पहचान हो गई।
CDS Bipin Rawat cremation on Friday know all about bipin rawat
उनमे से दो सीडीएस रावत और उनकी पत्नी मधुलिका ही हैं। मधुलिका और बिपिन ने आखिरी वक्त पर एक दूसरे को अकेले नहीं छोड़ा।
जनरल बिपिन रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में 10l30 बजे श्रद्धांजलि दी जाएगीl
इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद होंगेl
करीब 12 बजे सुलूर एयरबेस से पार्थिव शरीर विशेष विमान के जरिए दिल्ली लाया जाएगाl
दिल्ली के एयरफोर्स टेक्निकल एयरपोर्ट पर जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर 4 बजे के आसपास पहुंचेगाl
उसके बाद इनके पार्थिव शरीर को धौलाकुआं के मिलेट्री अस्पताल में ले जाया जाएगाl
शुक्रवार को 11 बजे जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास 3 कामराज मार्ग में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगाl
दोपहर दो बजे इनके पार्थिव शरीर को सेना के तीनों अंगों के मिलिट्री बैंड के साथ धौलाकुआं के बरार स्कावयर ले जाया जाएगाl
CDS-bipin-rawat-death-news-live-updates brigadier-ls-lidder-last-rites
करीब 4 बजे धौलाकुआं के बरार स्कावयर में अंतिम संस्कार किया जाएगाl
इससे पहले, (CDS Bipin Rawat cremation on Friday know all about bipin rawat )
देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff – CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat) की हेलिकॉप्टर हादसे में मृत्यु (Death) के बाद केंद्र सरकार आने वाले दिनों में एक CDS की नियुक्ति पर विचार कर रही है।
देश को जल्द ही नया CDS मिल सकता है। विश्वसनीय टॉप सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार अगले सात से दस दिन (7 to 10 Days) में नए सीडीएस की नियुक्त कर सकती है।
नियमों के मुताबिक, आर्मी फोर्स (armed forces) का कोई कमांडिंग ऑफिसर या फ्लैग ऑफिसर इस पद के लिए पात्र हैं।
cds-general-bipin-rawat-ki-antim-yatra
जनरल रावत ने जनवरी 2020 में देश के पहले CDS के रूप में कार्यभार संभाला था। आम तौर पर, CDS के लिए उम्र सीमा 65 साल निर्धारित की गई है।
पीएम मोदी ने साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में एक CDS की नियुक्ति की घोषणा की थी जो जल सेना, थल सेना और वायु सेना के ऊपर होगा।
यानी CDS तीनों सेनाध्यक्षों से वरीयता क्रम में ऊपर होगा। केंद्रीय रक्षा मंत्री (Union Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) गुरुवार को सुबह करीब 11:15 बजे लोकसभा में और दोपहर करीब 12 बजे राज्यसभा में बयान देंगे।
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर गुरुवार को तमिलनाडु से नई दिल्ली लाया जाएगा। अंतिम संस्कार आज गुरुवार को नई दिल्ली में किया जाएगा।
पीएम मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की
इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS बिपिन रावत के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने देश की सेवा की है, उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता।
CDS Bipin Rawat cremation on Friday know all about bipin rawat
cds-general-bipin-rawat-ki-antim-yatra
मैं उनके असामयिक निधन से दुखी हूं। प्रधानमंत्री ने परिवार और परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।
बता दें कि जनरल रावत को ले जाने वाला भारतीय वायु सेना (IAF) का हेलीकॉप्टर और उनका दल दक्षिणी राज्य में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया,
जिसमें एक शख्स को छोड़कर सभी की मौत हो गई।
रावत डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC), वेलिंगटन के स्टाफ कोर्स की फैकल्टी और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए गए थे, जब यह घातक दुर्घटना हुई।
इससे पहले, CDS-bipin-rawat-death-news-live-updates brigadier-ls-lidder-last-rites
CDS जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा MI-17V5 हेलीकॉप्टर कुन्नूर के पास क्रैश हो गयाl
वायु सेना ने कहा कि IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान भर रहा था। हेलीकॉप्टर में चालक दल सहित 14 लोग सवार थे।
cds-general-bipin-rawat-ki-antim-yatra
CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,
एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बीसाई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे।
नीलगिरी में क्रैश हुआ CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर l
जाने सारे दुर्घटना से जुड़े सारे अपडेट (CDS Bipin Rawat cremation on Friday know all about bipin rawat )
भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने CDS बिपिन रावत और 12 लोगों के निधन पर शोक जताया है।
उन्होंने कहा, “भारत में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ,
जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों ने अपनी जान गवां दी।
भूटान के लोग और मैं भारत और शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं,
जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है।
उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’
मोदी ने कहा, ‘जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे।
एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया।
सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शांति।’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से जुड़े विविध पहलुओं पर काम किया।
वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत,
उनकी पत्नी और 11 और लोगों के निधन पर दुख जताया है। (6.16pm)
cds-general-bipin-rawat-ki-antim-yatra
IAF ने ट्वीट कर कहा, ‘गहरे अफसोस के साथ अब यह पता चला है कि
इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।
(cds-general-bipin-rawat-wife-and-13-others died-in-helicopter-crash pm-modi-rajnath-singh-condole)
भारतीय वायु सेना ने CDS जनरल बिपिन रावत सहित 12 अन्य लोगों के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन की घोषणा की। (6.08pm)
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को ले जा रहा
सेना (Army) का एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर (Kunnur) में दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया।
बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी और आर्मी के कई सीनियर अफसर भी हेलीकॉप्टर में सवार थे।
जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वह भारतीय वायु सेना का MI-17V5 हेलीकॉप्टर था।
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं। (5.50pm)
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान Mi-17V5 के पायलट थे,
जो CDS जनरल बिपिन रावत सहित 14 कर्मियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
वह 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं। (5.40pm)
PTI ने नीलगिरी कलेक्टर के हवाले से बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए IAF हेलीकॉप्टर के 14 में से तेरह लोग मारे गए। जिंदा बचा एक जीवित शख्स एक पुरुष है। (5.38pm)
(cds-general-bipin-rawat-wife-and-13-others died-in-helicopter-crash pm-modi-rajnath-singh-condole)
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की आज शाम साढ़े छह बजे बैठक होगी। ये बैठक प्रधानमंत्री के आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी। (5.15pm)
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 कर्मियों की मौत की पुष्टि हो गई है। DNA जांच से होगी शवों की पहचान। (4.53pm)
(इनपुट एजेंसी से)