![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
celebration of eidulfitr 2020
नई दिल्ली,(समयधारा): दोस्तों इस समय कोरोना के वजह से पूरा विश्व आतंक के माहौल में जी रहा है l
लॉकडाउन के वजह से रमजान में लोग मस्जिदों में नमाज के लिए न जा सके l
वही ईद भी उन्हें घर में ही मनानी होगी l कई मौलवियों ने लोगों को घर में ही Eid मनाने की सलाह दी है l
रमजान के खत्म होते ही चाँद का दीदार होते ही विश्व भर में ईद का त्योहार मनाया जाता है l
मुस्लिम समुदाय का यह सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है l
इस दिन सभी मुस्लिम भाई-बहन एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते है l
सारे गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरें से गले मिलने का दिन है ईद का l पर इस बार लोग एक दुसरे से गले मिल नहीं पायेंगे l
celebration of eidulfitr 2020
कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग से इस बार ईद पूरे विश्व में फीकी मनेगी l
इस दिन मुस्लिम भाई-बहन लोग घर पर सैवयां बनाकर अपने दोस्तों-घर परिवार वालों को लोग घर पर बुलाते है l
पर इस बार यह काम डिजिटल ही संभव हो पाएगा l इसीलिए यह त्यौहार भाईचारे-शांति के लिए भी जाना जाता है l
समयधारा अपने सभी पाठकों को ईद की ढ़ेरों शुभकामनाएं देता है और पूरे विश्व में अमन और चैन की प्रार्थना करता है l
जिस तरह ईद का त्यौहार लोगों में भाईचारे का संदेश देता है ठीक उसी तरह यह ईद समूचे विश्व में भाईचारे का संदेश फैलाएं यही हमारी शुभकामनाएं है l
वही कोरोना के काल से हमें पूरी तरह से जल्द छुटकारा मिल जाए ऐसी हमारी कामना है l
“रमजान के पवित्र महीने के समापन पर ईद का पर्व आता है, जो भाईचारे की हमारी परंपरा और लोगों के बीच आपसी सौहार्द्र का महत्व बताता है।
ईद करुणा, परोपकार और उदारता की भावना को मजबूत करता है।”
इस बार सभी मुस्लीम भाई-बहन ईद पर लोगों से ऑनलाइन मिले और अपने सभी दोस्तों परिवार वालों को सगे संबंधियों को ईद की शुभकामनाएं दे l
celebration of eidulfitr 2020