Chhattisgarh:Naxals attackedin Dantewada. BJP MLA Bheema Mandavi was died with sevan Jawans
दंतेवाड़ा,9अप्रैल(समयधारा): पहले चरण के चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला(Chhattisgarh-Naxals attackedin Dantewada)हुआ l
यह हमला बीजेपी विधायक के काफिले पर हुआ l खबर मिली है कि नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी सहित 7 जवानों की मौत l
नक्सलियों ने काफिले की गाड़ियों पर हमला किया l पहले खबर आई थी की सिर्फ 5 जवानों की मौत हुई है पर अभी-अभी खबर आई है कि
इस हमले में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी के मौत की खबर आई है l
इस हमले में 7 जवानों की भी मौत की खबर है l गौरतलब है कि इस क्षेत्र में नक्सलियों और आम नागरिकों सहित
सरकार के बीच आये दिन झड़प होती रहती है l नक्सली कभी भी छत्तीसगढ़ में अमन शांति नहीं रहने देते है l खबर है की
यह हमला IED से हमला हुआ है l ब्लास्ट में IED से हमले की बात कही गयी है,
और इस खबर की पृष्ठी हो गयी है की बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी सहित 7 जवानों की मौत हो गयी है l
विष्फोट इतना भयानक था कि बुलेट प्रूफ कार के भी परखचे उड़ गए l
नक्सलियों से सबसे ज्यादा प्रभावित यह इलाका है l विधायक के मारे जाने की अभी भी अधिकारिक पृष्ठिं नहीं हुई है l
पर हमारे विश्वसनीय सूत्रों से इस खबर पर मुहर लग चुकी है l
Chhattisgarh: Naxals attackedin Dantewada. BJP MLA Bheema Mandavi was died with sevan Jawans